DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
“Ae Watan Mere Watan” film Trailer: सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज:
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने साल 2023 में जरा हटके जरा बचके जैसी दमदार फिल्म से लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया था। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब ओटीटी पर आने वाली ऐ वतन मेरे वतन में एक जाबांज महिला के रूप मे दिखाई देगी सारा इस कहानी मे जाबांज दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसने हमेशा अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस साल अपने फैंस को कुछ धमाकेदार और असल कहानियों से प्रेरित फिल्में दिखाने के लिए तैयार हैं। मार्च में उनकी दो फिल्में बैक टू बैक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें एक ‘मर्डर मुबारक’ है, तो दूसरी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाएंगी सारा अली खान (Sara Ali Khan):
करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस मूवी में सारा अली खान (Sara Ali Khan) उस जाबांज महिला की कहानी दिखाएंगी, जिन्होंने रेडियो से अंग्रेजों की हालत खराब कर दी थी। जारी किए गए ट्रेलर में सारा को ‘स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाई’ लड़ने के लिए 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ अंडरग्राउंड स्टेशन शुरू करते और इसी के जरिये अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते देखा जा सकता है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) निभाएंगी ये किरदार:
‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan), उषा मेहता नाम की लड़की के रोल में नजर आएंगी। उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसके लिए वह पूरे देश में मशहूर भी हुई थीं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक्टिंग की फैंस ने करी तारीफ:
अक्सर बबली रोल्स करने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) को इस तरह के रोल में देख फैंस ने उनकी काफी तारीफ करते हुए नही थक रहे है। ट्रेलर में सारा की एक पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।
‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) का टीजर:
करण जौहर कुछ हीरोज के उदाहरण देते हैं और कहते हैं, जैसे ‘शेरशाह’ के पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा, जिन्होंने अपने दुश्मनों के दिलों में एक डर पैदा किया था और कारगिल युद्ध में अपनी जान दे दी और ‘राज़ी’ से सहमत सैयद, जिन्होंने जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी सेना परिवार में शादी की। 21 मार्च को #AeWatanMereWatanOnPrime में इस गुमनाम हीरो की कहानी देखें।’
‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) की कास्ट:
कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी ऐ वतन मेरे वतन दरब फारूकी के साथ अय्यर के द्वारा लिखी गई है ये कहानी। फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म मे लीड रोल में नज़र आ रही हैं, साथ ही सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’नील और आनंद तिवारी भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ दिखेंगे । इसमें इमरान हाशमी एक गेस्ट अपीयरेंस भी कर रहे हैं।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन’
करण जौहर (KARAJ JOHAR ) और अपूर्व मेहता (APOORVA MEHTA ) और सोमेन मिश्रा (SOMANE MISHRA ) की धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन (DHRAMA ENTERTAINMENT PRODUCTION) के बैनर तले बनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
YOU MAY ALSO READ :- पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में पांच साल तक की उम्र के 80,000 से अधिक बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक।