Sunday, February 2, 2025

14 साल के ‘वनवास’ के बाद फिर राजनीति मे वापस लौटे अभिनेता गोविंदा,शिवसेना में हुए है शामिल!

DIGITAL NEWS GURU POLITICAL DESK :

 14 साल के ‘वनवास’ के बाद फिर राजनीति मे वापस लौटे अभिनेता गोविंदा,शिवसेना में हुए है शामिल!

लोकसभा चुनाव 2024 में कई बॉलीवुड सितारों की एंट्री के साथ साथ अब सूपस्टार गोविंदा की एंट्री भी  हो चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अभिनेता गोविंदा शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए है। आज शिवसेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर अभिनेता गोविंदा से मुलाकात की थी। गोविंदा अमोल कीर्तिकर के खिलाफ उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिर से राजनीति में एंट्री हो गई है। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए। ऐसी अटकलें हैं कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद से ही गोविंदा के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। वहीं आज शिंदे खेमे के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अभिनेता गोविंदा से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि गोविंदा शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

पहले भी राजनीति से जुड़ चुके है गोविंदा:

गोविंदा 2004 में कांग्रेस की तरफ से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। गोविंदा ने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक को हरा दिया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया था और साल 2009 के लोकसभा चुनावों मे चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था ।

शिंदे ने अभिनेता गोविंदा का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों मे काफी लोकप्रिय व्यक्तियों मे से हैं। वहीं 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 तक राजनीति में अपने पहले कार्यकाल के बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिर से उसी क्षेत्र में वापस आएंगे।

गोविंदा ने कहा कि मैं 14 साल के लंबे ‘वनवास’ (निर्वासन) के बाद (राजनीति में) वापस आ गया हूं। अगर मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे। शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई अधिक सुंदर और विकसित दिख रही है।

 

मुंबई मे नॉर्थ-वेस्ट से शायद चुनाव लड़ सकते हैं गोविंदा:

चर्चा है कि पार्टी गोविंदा को मुंबई की नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। यहां से उद्धव गुट की शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर को अपना प्रत्याशी बनाया है।

2022 में शिवसेना में आ गयी थी दरार, भाजपा जॉइन कर शिंदे बने मुख्यमंत्री:

साल 2022 में एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 39 अन्य विधायकों ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करनी शुरू कर दी थी। और शिवसेना के दो हिस्से हो गए थे । महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार गिर गई थी फिर उसके बाद एकनाथ शिंदेशिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी भाजपा ने शिंदे को मुख्‍यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्‍यमंत्री भी बना दिया था ।

फिर जुलाई 2023 में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी बगावत करनी शुरू कर दी थी वे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) तोड़कर 9 विधायकों के साथ भाजपा-शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे। पवार ने 2 जुलाई 2023 को महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी CM के तौर पर शपथ ले ली है ।YOU MAY ALSO READ :- क्या होती है ? IBD, IBD क्यों बन जाती है कैंसर का कारण , जानिए इसके बचाव और इलाज के बारे मे !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page