Sunday, February 2, 2025

Abhay Deol birthday special: खुद को एक्सपेरिमेंटल अभिनेता मानते है अभय देओल, इस फिल्म से मिली थी कामयाबी

DIGITAL NEWS GURU  ENTEERTAINMNENT DESK :- 

Abhay Deol birthday special: खुद को एक्सपेरिमेंटल अभिनेता मानते है अभय देओल, इस फिल्म से मिली थी कामयाबी

अभय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे हैं औरअभय देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभय का जन्म 15 मार्च साल 1976 को मुंबई में ही हुआ था। अभय के पिता का नाम अजीत सिंह देओल है जो कि अभिनेता धर्मेंद्र के भाई है और अभय कि माता का नाम उषा देओल है।

बॉलीवुड में बहुत सारे ऐसे अभिनेता होते है, जो अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाते हैं। आज हम आप सभी को ऐसे ही एक अभिनेता अभय देओल के बारे में बताने जा रहे हैं। अभय बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं। अभय बॉलीवुड के एक मशहूर घराने देओल परिवार से भी गहरा ताल्लुक रखते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अभय इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर हैं और यहां उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली हुई है । इसके अलावा अभय अपने बेबाक बयानों के लिए भी काफी चर्चा मे बने रहते हैं। तो चलिए जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प बातें ।

अभय ने फिल्म ‘सोचा न था’ से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू:

अभय ने साल 2005 में आई फिल्म ‘सोचा ना था’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म में अभय के साथ आयशा टाकिया भी मुख्य भूमिका में नज़र आयी थीं। इसके बाद भी अभय को असली लोकप्रियता कॉमेडी फिल्म ओए लकी लकी ओए से मिली थी।

पत्रकारिता को छोड़ एक्टिंग में बनाया करियर:

एक इंटरव्यू में अभय ने बताया था कि अपने करियर को लेकर उनके दिमाग में चार प्रोफेशन थे। इनमें एक्टिंग, पेंटिंग, फिलॉसफी और पत्रकारिता शामिल थे। अभय ने इन चारों में से एक्टिंग को चुना था। अपने स्कूली दिनों से ही वह थिएटर से जुड़े हुए थे। उनका एकमात्र ख्वाब यही था कि वह अपने भाइयों की तरह ही बॉलीवुड में अपनी सफल पहचान बनाएं।

अभय खुद को मानते हैं एक्सपेरिमेंटल अभिनेता:

बता दें कि अभय ने खुद को एक्सपेरिमेंटल अभिनेता ही माना, जो फिल्मों से लोहा लेता है। एक इंटरव्यू में अभय ने कहा था, ‘मैं इंडस्ट्री में पैदा हुआ था, इसलिए मैं बहुत अंदर के व्यक्ति के रूप में जाना जाता, लेकिन मैं एक बाहरी व्यक्ति बन गया। हालांकि, लोग चाहकर भी मुझे एक बाहरी व्यक्ति नहीं मान सकते, क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार में पैदा हुआ था।’

देव डी फिल्म करने के बाद अभय को लग गयी थी ये गंदी लत:

अभय ने अपनी शराब की गंदी लत को लेकर एक इंटरव्यू मे भी खुलासा कर दिया था अभय ने बताया कि फिल्म देव डी में काम करने के बाद से वह उस कैरेक्टर से एक साल तक बाहर नहीं निकल पा रहे थे अभय ने बताया कि उन दिनों वह न्यूयॉर्क मे रह रहे थे। अभय ने बताया, ”मैं सड़कों पर फटे कपड़ों में घूमता रहता था। मैं हर दिन मूर्खों की तरह शराब को पीता था

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अभय:

अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। इसके बाद अभय हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, एक चालीस की लास्ट लोकल, आहिस्ता आहिस्ता, ओए लकी! लकी ओए!, देव डी जैसी फिल्मों में नजर आए है ।


यह भी पढे: कैरियर पीक पर होने के बावजूद आखिर कहाँ गायब हो गए थे यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh), क्यूँ 20 साल पुराने प्यार से लिया तलाक

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page