Saturday, November 23, 2024

Share Market Crash: कल शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, 907 पॉइन्ट नीचे गिरा Sensex, निफ्टी भी 22000 के नीचे पहुंच गया , एक दिन में डूबे 13 लाख करोड़!

DIGITAL NEWS GURU BUSINESS DESK :- 

Share Market Crash: शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, 907 पॉइन्ट नीचे गिरा Sensex, निफ्टी भी 22000 के नीचे पहुंच गया , एक दिन में डूबे 13 लाख करोड़!

 

बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) का हाल काफी बुरा था । सेंसेक्स 1000 पॉइन्ट तक नीचे गिर गया था। तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 22000 के नीचे पहुंच गया था।

13 मार्च 2024 शेयर मार्केट (Share Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गिर गए। वहीं कारोबार बंद होने के समय तक सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंक जबकि निफ्टी 338 अंक टूट गया था। स्मॉल कैप इंडेक्स में एक दिन में 5 फीसदी से भी ज्यादा कि गिरावट देखी गयी है। दिसंबर 2022 के बाद से यह एक दिन में हुई सबसे बड़ी गिरावट कहलायी जायेगी। NSE Nifty 50 की बात करें तो यह 1.51 प्रतिशत (338 पॉइन्ट) गिरकर 21,997.70 पर बंद हुआ था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 906 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ था। अधिकतर इंडेक्स तो लाल रंग के निशान पर दिख रहे थे।

क्यों शेयर मार्केट (Share Market) में मचा हाहाकार?

बता दें कि SEBI चीफ ने हाल ही में मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर अपनी गंभीर चिंता जाहिर की थी। और कहा था कि सेबी की इन पर पैनी नजर बनाये हुए है और इन स्टॉक्स में हेराफेरी के संकेत भी मिल रहे हैं। इसके अलावा SME IPO में भी के गड़बड़ियों की बात सामने आई थी। सेबी चीफ ने सभी निवेशकों को अलर्ट रहने को भी कहा है।

मिडकैप सेक्टर में जारी है बिकवाली :

13 मार्च की तारीख को शेयर मार्केट (Share Market) में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी । अच्छे ग्लोबल संकेतों और महंगाई दर में आई गिरावट के बावजूद भी प्रमुख इंडेक्स 5-6 फीसदी तक टूट गए थे । 23 जनवरी 2024 के बाद अब ऐसा पहली बार हुआ है कि निफ़्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखी गयी थी ।खास बात यह भी है कि इंडेक्स में पिछले 35 ट्रेडिंग सेशंस में से 25 सेशंस में गिरावट देखी गयी थी ।

 

किन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान:

Nifty 50 पर ITC, Kotak Bank, ICICI Bank, Cipla और Bajaj Finance लाभ कमाने वाले शेयरों में रहे थे । वहीं दुसरी तरफ Power Grid Corp, Coal India, Adani Enterprises, Adani Ports और NTPC सबसे ज्यादा इनके शेयर नुकसान में रहे है।

बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) आयी जोरदार गिरावट 13 करोड़ का हुआ नुकसान:

बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार आयी जिसके चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपये से घटकर सीधे 372 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। यानी बस कुछ ही घंटों में करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए थे ।

अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट:

अडानी ग्रुप के शेयर भी बुधवार को बहुत बुरी तरह फिसल गए। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90 हजार करोड़ रुपये तक कम हो गया था । और इसी के चलते अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए है। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 13 फीसदी तक टूट गया और दाम 1650 रुपये तक रह गया है।

906 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 73 हजार से नीचे:

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 906.07 अंक यानी 1.23 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में आज 72,515.71 और 74,052.75 के रेंज में थोड़ा कारोबार
शुरू हुआ है।

YOU MAY ALSO READ :- Farida Jalal Birthday Special : अमिताभ और जया बच्चन के रिलेशनशिप को लेकर फरीदा जलाल ने बताई थी यह बात, और आखिर क्यू अपनी मौत की खबर सुनकर हंस पड़ी थी फरीदा !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page