Omar Abdullah Birthday special:अब्दुल्ला परिवार’ के वंशज उमर अब्दुल्ला के जन्मदिन पर जानें इनके बारे मे कुछ खास बातें!
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) राजनीतिक दल ‘जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेन्स’ के जाने माने राजनीतिज्ञ हैं। वह जम्मू और कश्मीर के ‘अब्दुल्ला परिवार’ के वंशज भी हैं। उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला हैं। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू और कश्मीर के अब तक के सबसे युवा और प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर 5 जनवरी, 2009 को गठबंधन सरकार बनाई थी। 2014 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को पराजय झेलनी पड़ी। उमर अब्दुल्ला ने सोनवार तथा बीरवाह सीटों से चुनाव लड़ा था। सोनवार सीट से वे हार गए थे, लेकिन बीरवाह सीट से वे विधायक निर्वाचित हुए। उमर अब्दुल्ला लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं।
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का जन्म और प्रारम्भिक शिक्षा:
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का जन्म 10 मार्च साल 1970 को ब्रिटेन में हुआ था। उमर ‘अब्दुल्ला परिवार’ के वंशज भी हैं। उमर अब्दुल्ला के दादा शेख़ मोहम्मद अब्दुल्ला ने साल 1932 में कश्मीर की पहली राजनीतिक पार्टी मुस्लिम सम्मेलन का गठन करा था। बाद में इस पार्टी को ‘नेशनल कांफ्रेंस’ का नाम दिया गया था। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के दादा शेख़ अब्दुल्ला और पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला दोनों कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उमर अब्दुल्ला की माँ मोली एक ब्रिटिश महिला हैं और पेशे से एक नर्स हैं। उनकी बहन सारा ने सचिन पायलट के साथ शादी की है।
महज 29 साल की आयु मे ही उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) बन गए थे सांसद:
1998 में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) 29 साल की उमर में सांसद चुने गए। 1998 -99 में वे पर्यटन और परिवहन मंत्रालय के सदस्य रहे। 1999 में वे 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए और उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री (वाणिज्य और उद्योग) के रूप में शपथ ली। साल 2001 में उन्हें विदेश राज्य मंत्री बनाया गया और इसके अगले ही साल यानी 2002 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए पार्टी की सेवा करने की इच्छा जताई।
इसी साल उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया और कश्मीर की गांदरबल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए। साल 2008-09 में उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में अधिकतम सीटें जीतीं और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। 5 जनवरी 2009 को उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में वे अब तक सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं।
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का पत्नी से अलगाव :
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने पायल नाथ से साल 1994 को शादी कर ली थी। लेकिन साल 2011 में वे एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था। कुछ ख़बरों की मानें तो उस समय उमर का अफेयर एक टीवी एंकर निधि रिजवान के साथ चलने लगा था, इसी कारण उमर ने पायल से सेपरेट होने का फैसला कर लिया था।
इसके अलावा कुछ ख़बरें यह भी इशारा कर रही थीं कि अपनी पार्टी (नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी) को और मजबूत बनाने के लिए वे अपने एक मित्र नासिर असलम की भांजी से शादी करना चाहते थे। पायल और उमर ने साल 1994 मे लव मैरिज करी थी। इन दोनों कि मुलाक़ात उस समय हुई थी, जब वे दोनों दिल्ली के एक होटल ओबेरॉय में काम किया करते थे। शादी के बाद ऐसा बहुत ही कम होता था, जब उमर किसी भी सामाजिक इवेंट में अपनी पत्नी के बगैर चले जाएं। इन दोनों के दो बच्चे भी है ।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है । भाजपा मे इस बार 400 पार सीटें जीतने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। अब देखना ये होगा की क्या जम्मू कश्मीर की राजनीति इस लोकसभा चुनाव मे किस ओर जाएगी ।
YOU MAY ALSO READ :- Madhavrao scindia birthday special : अपनी माँ के कहने पर राजनीति मे आये थे माधव राव सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी को हराया था चुनाव!