कलांजलि फेस्ट के पांचवे दिन हुई कल्चरल फेस्ट की शुरुआत, नृत्य और डांस ड्रामा से सजा कलांजलि महोत्सव का मंच।
Digital News Guru Kanpur Desk : जागरण कॉलेज में हो रहे कलांजलि फेस्ट 2024 के पांचवे दिन की शुरुआत कल्चरल फेस्ट के रूप में शास्त्रीय गायन से हुई । आपको बता दे कि जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में जागरण फाउंडेशन द्वारा 16 फरवरी से 22 फरवरी तक कलांजलि फेस्ट 2024 का आयोजन हो रहा है । जिसमे कलांजलि महोत्सव के पांचवे दिन कल्चरल फेस्ट की शुरुआत शास्त्रीय गायन से हुई । इसके बाद संगीत गायन, सुगम संगीत, सेमी क्लासिकल डांस, नवरस और डांस ड्रामा प्रतियोगिताओं के शानदार आयोजन से जागरण कॉलेज परिसर झूम उठा।
कानपुर के साकेत नगर में स्थित जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में जागरण एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कलांजलि फेस्ट 2024 का आयोजन हो रहा है । जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे छह दिवसीय कलांजलि महोत्सव के पांचवे दिन कल्चरल फेस्ट की शुरुआत शास्त्रीय गायन के रूप में हुई । इसके बाद पाश्चात्य संगीत गायन, सुगम संगीत, सेमी क्लासिकल डांस, नवरस और डांस ड्रामा प्रतियोगिताओं के शानदार आयोजन से जागरण कॉलेज परिसर झूम उठा ।
इस आयोजन में एक तरफ जहां राग बसंत, भैरवी, मालकोश जैसे आयोजनों की बाहर रही तो वही दूसरी तरफ पाश्चात्य नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । जागरण कॉलेज में कलांजलि फेस्ट के दौरान छात्रों ने डांस ड्रामा में ज्वलंत मुद्दों और सामाजिक बुराइयों को दिखा कर कॉलेज परिसर में उपस्थित हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर दिया ।
जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किए गए कलांजलि फेस्ट के पांचवे दिन प्रतियोगिताओं का निर्णय राजेश्वरी ढोंढियाल, डॉ आदर्श त्रिपाठी, डॉ साधना सिंह, डॉ रिचा वर्मा, आयुषी खन्ना, रवि कुमार, अपर्णिका साहू द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन सुहवानी, आस्था, अंशिका, सृष्टि, सिमरन और अनुलीशा के द्वारा किया गया।
कलांजलि फेस्ट 2024 के पांचवे दिन के कार्यक्रमों का संयोजन डॉ हेमा रोहरा, श्रुति शुक्ला, निशांत देवप्रिया, कनिका बजाज, प्रिया अरोरा, आरुषि अम्बर, निधि गुप्ता, डॉ अंजू सचान और अनामिका सिंहने ने किया । वही जागरण कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सी ई ओ डॉ जे एन गुप्ता, वित्त प्रबंधक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के विभिन्न संस्थानों के निदेशक डॉ दिव्या चौधरी, डॉ उपेन्द्र पांडे, अमरदीप सिंह, जागरण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अस्मिता दुबे, डॉ अनिल कुमार सिंह सहित लगभग दो हजार छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
यह भी पढे: निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, कलांजलि युवा संसद में मुखरित हुआ भारतेंदु मंत्र।