जेरोधा ने किया गोल्ड ETF लॉन्च, मिनिमम ₹500 से इस NFO के लिए कर सकते हैं आवेदन
Digital News Guru Delhi Desk: जेरोधा फंड हाउस ने कल 16 फरवरी को ‘जेरोधा गोल्ड ETF’ लॉन्च किया है। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर के लिए इन्वेस्टर्स 21 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं, जिसका अलॉटमेंट 26 फरवरी को होगा।
यह फंड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1 मार्च 2024 को लिस्ट होगा, जो टेंटेटिव डेट है। यह एक ओपन एंडेड ETF है, जिसको स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद कभी भी खरीदा और बेचा जा सकेगा।
95% से 100% पैसा गोल्ड और उससे रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्ट होगा
जेरोधा के इस नए फंड में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स का 95% से 100% पैसा फिजिकल गोल्ड और गोल्ड रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्ट होगा। जबकि, 0% से 5% पैसा डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा।
कम से कम ₹500 से इस NFO के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसे ₹100 से गुणांक में बढ़ाया जा सकता है। UPI, नेट बैंकिग, निफ्ट या RTGS के माध्यम से इसकी पेमेंट कर सकते हैं।
इस फंड को श्याम अग्रवाल मैनेज करेंगे। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले श्याम अग्रवाल स्मॉलकेस और टू बीकन सहित अलग-अलग मैनेजमेंट रोल में काम कर चुके हैं। श्याम का कहना है कि गोल्ड इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो की अस्थिरता को कम करने में सक्षम बनाता है।
गोल्ड ETF क्या होता है?

यह एक ओपन एंडेड फंड है, जो की सोने के अप डाउन भावों का बेस्ड होता है। ETF बहुत अधिक कॉस्ट प्रभावित होता है। एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम गोल्ड। वो भी पूरी तरह से शुद्ध ।
गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही भांति NSE तथा BSE पर भी की जा सकती है। जबकि इसमें आपको गोल्ड नहीं मिलेगा। जब आप इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के गोल्ड के प्राइज के इक्वल रूपए मिल जाते है।
गोल्ड ETF में निवेश करने के हैं कई फायदे, छोटी मात्रा में भी खरीद सकते हैं सोना
ETF के जरिए सोना यूनिट्स में खरीदते हैं, जहां एक यूनिट एक ग्राम की होती है। इससे कम मात्रा में या फिर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से गोल्ड खरीदना बहुत आसान हो जाता है। वहीं फिजिकल गोल्ड आमतौर पर तोला (10 ग्राम) के प्राइज से सेल किया जाता है। ज्वैलरी से खरीदने पर बहुत बार कम यूनिट में गोल्ड खरीदना संभव नहीं हो पाता है।
मिलता है शुद्ध सोना

गोल्ड ETF का प्राइज ट्रांसपेरेंट और एक जैसा ही होता है,वहीं फिजिकल गोल्ड अलग-अलग विक्रेता ज्वेलर अलग-अलग कीमत पर दे सकते हैं। गोल्ड ETF से खरीदे गए सोने की 99.5 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी होती है, जो कि सबसे उच्च स्तर की शुद्ध देता हैं जो सोना आप लेंगी उसकी कीमत इसकी इसी शुद्धता पर डिपेंड होगी।
ज्वेलरी मेकिंग का इन्वेस्ट नहीं लगता
गोल्ड ETF खरीदने में 0.5% या इससे ज्यादा की ब्रोकरेज नहीं लगती है और साथ ही साथ पोर्टफोलियो संभालने के लिए साल का 1% चार्ज भी देना पड़ता है। यह उस 8% से 30% मेकिंग चार्जेस की तुलना में कुछ भी नहीं है, जो ज्वेलर और बैंक को देना पड़ता है, भले ही आप सिक्के या बार खरीदें।
खरीदने व बेचने में आसानी
Gold ETF को बिना किसी दिक्कत के तुरंत परचेज और सेल किया जा सकता है और साथ ही गोल्ड ETF को लोन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर भी यूज कर सकते हैं।
NFO क्या होता है?

NFO का अर्थ होता है न्यू फंड ऑफर। जब कोई भी म्यूचुअल फंड लिस्ट होता है ,तो वह NFO कहलाता है। जितने भी म्यूचुअल फंड अभी उपलब्ध हैं ,वह इसी तरह NFO लाकर लिस्ट होते हैं।