DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
गोविंदा जन्मदिन विशेष (Govinda Birthday special):
गोविंदा ने हिंदी सिनेमा में लगभग 37 सालों का सफर पूरा कर लिया है। उन्होंने साल 1986 में अपना डेब्यू किया था। करियर की शुरुआत में ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि पहली फिल्म के बाद उनके पास 70 फिल्में आ गई थीं। गोविंदा ने उस दौर के तकरीबन सभी स्थापित अभिनेताओं के साथ फिल्में कीं। गोविंदा आज अपना 60वा जन्मदिन मना रहे है आईए जानते है गोविंदा के जीवन के कुछ खास बातें
गोविंदा के जन्म के बाद उनके पिता ने उनको गोद लेने से किया था इनकार:
बॉलीवुड स्टार गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में हुआ था। जब वे पैदा हुए तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक लेने से इनकार कर दिया था। यह बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं पैदा होने वाला था तो मेरी मां निर्मला देवी एक साध्वी बन गई थीं। वह पापा के साथ ही रहती थीं, लेकिन बिल्कुल साध्वी की तरह। कुछ महीनों बाद मेरा जन्म हुआ तो पापा ने मुझे गोद मे लेने से मना कर दिया था। दरअसल, उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी हैं। कुछ समय बाद जब कई लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा था कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा बच्चा है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया था।
गोविंदा के पिता अरुण आहूजा भी बॉलीवुड अभिनेता थे। उन्होंने तकरीबन 40 फिल्मों में काम करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था
इंग्लिश ना बोल पाने के कारण गोविंदा को नहीं मिली थी नौकरी :
घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते गोविंदा जब बड़े हुए तो उन्होंने नौकरी पाने के लिए बहुत पापड़ बेले। कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक बार वह मुंबई के होटल ताज में वह वेटर की नौकरी का इंटरव्यू देने गए, लेकिन उन्हें यह नौकरी नहीं मिली। गोविंदा ने बताया था-मुझे यह नौकरी नहीं मिली, क्योंकि मैं इंग्लिश नहीं बोल पाता था। मैंने इंटरव्यू में इंग्लिश में बात नहीं की थी।
मां नहीं चाहती थीं एक्टर बनें गोविंदा:
गोविंदा की मानें तो उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वे अभिनेता बनें। मां चाहती थी कि मैं बैंक में जॉब करूं। गोविंदा कहते है ये मेरे पापा थे, जिन्होंने मुझे एक्टिंग फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने मुझे कहा- ‘तुम अच्छा लिख सकते हो, अच्छे दिखते हो, एक्टिंग कर सकते हो, तुम्हें फिल्मों में जाना चाहिए।
फिर एक दिन मैंने मां से रिक्वेस्ट की कि वे मुझे फिल्मों में जाने की परमिशन दे दें। तब उन्होंने परमिशन देने के साथ-साथ मुझसे कहा- ‘नो शराब, नो सिगरेट। यदि तुम ट्राय करना चाहते हो तो करो, लेकिन ये चीजें लाइफ में नहीं आनी चाहिए।’
गोविंदा के लिए मां की कही बात सच साबित हुई :
गोविंदा के मुताबिक, उनकी मां एक अच्छी ज्योतिष थीं। ऐसे में उन्होंने जो-जो भविष्यवाणी की, वह सच साबित हुई। गोविंदा ने कहा था, ‘जब मैं 17 साल का हुआ तो मां ने कहा था कि 21 साल की उम्र में मैं कमाल करूंगा और इसी उम्र में मेरी पहली फिल्म आई। इसके 50 दिन बाद मैंने 49 फिल्में साइन की।’
इमोशन, एक्शन, डांस या ड्रामा… गोविंदा ने हर जॉनर में अपनी काबिलियत साबित की है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत कॉमिक किरदारों के लिए मिली। नब्बे के दशक और नई सदी के शुरुआती सालों में वो दर्जनों ऐसी फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें कॉमेडी फिल्म का मुख्य हिस्सा होती थी।
गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआती सालों में कई मल्टीस्टारर फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उन्होंने हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इनमें दिलीप कुमार, राज कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राजेश खन्ना, शशि कपूर, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और मिथुन चक्रवर्ती शामिल हैं।
ऐसा तो गोविंदा कि बहुत सारी फिल्में है जो बॉलीवुड मे सुपर हिट हुई लेकिन डेविड धवन निर्देशित 1997 में आई हीरो नंबर वन गोविंदा कि कॉमेडी मूवी थी इस फिल्म मे एक बार फिर गोविंदा ने करिश्मा कपूर, कादर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया और इस बार उन्हें परेश रावल का भी साथ मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और यह गोविंदा की हिट फिल्मों में से एक बन गई। और इस फिल्म के बाद बॉलीवुड मे गोविंदा हीरो नंबर वन के नाम से जाने जाते है
मीडिया से छुपाई थी गोविंदा ने अपनी शादी की बात :
गोविंदा ने अपनी मां के कहने पर मार्च 1987 में सुनीता से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की बात सभी से छुपाकर रखी थी। ऐसा इसलिए ताकि उनका करियर प्रभावित न हो। गोविंदा की शादी की बात तब सामने आई थी, जब बेटी टीना का जन्म हुआ था।
YOU MAY ALSO READ :- Top 12 Most venomous snakes in the world