Sunday, November 24, 2024

‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ के क्लैश से मचा बॉक्स ऑफिस पर तहलका, जानें ऐसे अन्य मौके जब एक साथ रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर एनिमल और सैम बहादुर की भिड़ंत के साथ पहले दिन से ही हंगामा शुरू हो गया है। एक्टर और डायरेक्टर कॉम्बो को देखते हुए दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। जहाँ एक तरफ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है वही दूसरी तरफ सैम बहादुर की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गयी है। ये दोनों ही फ़िल्मे एक ही दिन रिलीज़ हुई।

दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो गया है। ऐसा पहली बार नही हुआ है कि बॉलीवुड फिल्मों कि रिलीज़ डेट एक साथ क्लैश हुई हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है । जिसके चक्कर मे एक फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। आईए जानते है कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे मे।

एनिमल – सैम बहादुर

एनिमल और सैम बहादुर फिल्म एक साथ 1 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई है।

पहले एनिमल फिल्म की बात करे तो कबीर सिंह जैसी फिल्म बनाने वाले डारेक्टर संदीप रेड्डी वांगा नई फिल्म है। एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में है। ‘एनिमल’ एक आदमी और अपने पिता के प्रति उसके जुनून को दर्शाती है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 60 करोड़ रुपए थी।

सैम बहादुर यह फिल्म भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। विक्की के साथ इस फिल्म मे फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा भी हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। इस फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपए कमाए।

एनिमल और सैम बहादुर
एनिमल और सैम बहादुर

एनिमल और सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़े क्लैश-

गदर 2 – ओएमजी 2

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ दोनों एकसाथ ही रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में हिट फिल्म की सीक्वल है और इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा था।

गदर 2 – गदर 2’ सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सिक्वल था अपने पहले पार्ट की तरह ही ‘गदर 2’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया, लगभग 22 साल बाद पर्दे पर तारा और सकीना को देख फैंस काफी उत्साहित हुए थे। इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई करी थी।

ओएमजी 2 -ओएमजी 2’ भी अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओएमजी की सीक्वल है।अमित राय द्वारा इस को निर्देशित किया गया था। इस फिल्म की कहानी भगवान शिव भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार शिवदूत बने हैं वहीं पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल ने भी अहम रोल निभा रहे है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 9.50 करोड़ रुपए थी।

 

ओम शांति ओम – सांवरिया

ओम शांति ओम और सांवरिया ये दोनों ही फिल्में 12 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी । ये बॉक्स ऑफिस पर सबसे चर्चित दिवाली क्लैश देखा गया था।

सांवरिया-साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च किया गया था. इस फिल्म मे सोनम कपूर भी थी इस फिल्म के गाने रिलीज से पहले काफी हिट हुए थे. लोगों को ऐसा लगा कि ये फिल्म भी खूब चलेगी. लेकिन ऐसा नही हुआ और ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई । इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपये की कमाई करी थी।

ओम शांति ओम – इस फिल्म को कोरियोग्राफर फराह खान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म मे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मेन रोल मे नज़र आये थे। ये फिल्म 30 करोड़ में बनी थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। और किंग खान की ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

दिलवाले – बाजीराव मस्तानी

दिलवाले और बाजीराव मस्तानी एक ही दिन रिलीज हुई थी। शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली का ये दूसरी बार बॉलीवुड क्लैश था। इन दोनों ही फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन विदेशों में ‘दिलवाले’ के कारण ‘बाजीराव मस्तानी’ को थोड़ा नुकसान हुआ था।

दिलवाले – इस फिल्म मे शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन थे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म मे पांच साल बाद शाहरुख-काजोल की जोड़ी को एक साथ नज़र आई थी। इस फिल्म ने 162.35 करोड़ रुपए की कमाई करी थी।

बाजीराव मस्तानी- इस फिल्म मे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा थे। ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने निर्देशित करी थी। बाजीराव मस्तानी मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की प्रेम कहानी बताती है। जहां रणवीर बाजीराव और दीपिका मस्तानी की भूमिकाएं निभाते हैं ।वहीं प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई की भूमिका निभाती नजर आयी थी। इस फिल्म का कलेक्शन 15.52 करोड़ रुपए था।

बड़े मियां छोटे मिया – कुछ कुछ होता है

ये 90 के दशक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक हुई थी।शाहरुख खान,काजोलऔर रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है वही दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन,गोविंदा,रवीना टंडनऔर राम्या कृष्णन कॉमेडी फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ।

बड़े मियाँ छोटे मियाँ

इस फिल्म मे 90 दशक के मजेदार कॉमेडी के राजा गोविंदा थे । इस फिल्म मे गोविंदा के साथ अमिताभ बच्चन भी थे। इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपए कमाए थे।

कुछ कुछ होता है – शाहरुख -रानी-काजोल के प्रेम त्रिकोण की ये कहानी युवाओं को काफी पसंद आयी थी। इस फिल्म को करण जौहर ने बनाया था। इस फिल्म 80.12 करोड़ रुपए थी।

बॉक्स ऑफिस पर जारी है क्लैश का सिलसिला

बहुत सी फिल्में ऐसी है जो क्लैश के कारण हिट नही हो पाती है। फिल्म मे हर चीज अच्छी होने के बावजूद जो फिल्म को नुकसान होता है उसकी सिर्फ एक वजह है वो है। फिल्मों मे क्लैश हो जाना। एक ही दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ कर देना। फिल्म वालोँ को फिलहाल क्लैश से बचना चाहिए।


also read- मैडम वेब का ट्रेलर रिलीज


 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page