DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :
Esha gupta birthday special : “मिस इंडिया इंटरनेशनल” का खिताब कर चुकी है ईशा गुप्ता, ईशा का बॉलीवुड करियर भी रहा है शानदार !
अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha gupta) बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री के साथ साथ एक सफल मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं।अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha gupta)ने ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब भी जीता हुआ था ।
ईशा ने म्यूजिक वीडियो ‘मैं रहूँ या ना रहूँ’ में अभिनेता इमराम हाशमी के साथ अभिनय भी किया था। ईशा गुप्ता अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए अक्सर मीडिया में चर्चित रहती हैं। ईशा को कई सारे अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चूका है। ईशा एक बेहतरीन डांसर भी हैं ।
ईशा गुप्ता (Esha gupta) का प्रारंभिक जीवन
ईशा गुप्ता (Esha gupta) का जन्म 28 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। ईशा के पिता एक सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी हैं और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। ईशा ने अपना पूरा बचपन देहरादून और हैदराबाद और दिल्ली में बिताया हुआ था। अपने मॉडलिंग के करियर को आगे बढ़ाने से पहले ईशा ने ‘न्यूकैसल यूनिवर्सिटी’ में ‘लॉ’ की डिग्री भी प्राप्त की थी।
ईशा गुप्ता (Esha gupta) ने जीता था ‘फेमिना मिस इंडिया’:
साल 2007 में ईशा गुप्ता ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ की प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में ईशा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद ईशा ने ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस प्रतियोगिता की विजयता भी बनी थी। इसके बाद ईशा ने भारत का नेतृत्व ‘मिस इंटरनेशनल’ प्रतियोगिता में भी किया था।
इसके बाद ईशा गुप्ता (Esha gupta) को साल 2010 में ‘किंगफ़िशर केलिन्डर’ में देखा गया था। इन्होने इस केलिन्डर के लिए टॉपलैस शूट कराया था और इसी दौरान महेश भट्ट ने इन्हे अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए प्रस्ताव दिया था।
ईशा गुप्ता (Esha gupta) का फिल्मो का सफर:
साल 2012 में ईशा गुप्ता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू महेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ के साथ किया था। इस फिल्म में ईशा ने ‘डॉ. जहान्वी सिंह तोमर’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में ईशा के साथ अभिनेता इमरान हाशमी ने अभिनय किया था।
उसी साल ईशा गुप्ता (Esha gupta) को एक और फिल्म में देखा गया था जिसे ‘विक्रम भट्ट’ द्वारा निर्देश किया गया था।इस फिल्म का नाम ‘राज़ 3डी’ था। फिल्म ने कुल 990 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2012 में ही ईशा को फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में देखा गया था। इस फिल्म में ईशा ने ‘रिहा मेनोन’ नाम का किरदार अभिनय किया था।
साल 2013 में ईशा ने फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में एक अतिथि का किरदार दर्शाया था। इस फिल्म में उन्हें ‘धत तेरिकी’ गाने में देखा गया था और फिर कुछ चंद मिनटों के अभिनय को दर्शाने के बाद उनका किरदार फिल्म से ख़त्म हो गया था। फिल्म के मुख्य किरदारों को अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री करीना कपूर ने दर्शाया था। साल 2014 में ईशा ने निर्माता ‘साजिद खान’ की फिल्म ‘हमशकल’ में अभिनय किया था।
साल 2017 में ईशा को फिल्म ‘कमांडो 2’ में देखा गया था, जहाँ उन्होंने ‘मारिया’ और ‘विक्की चड्डा’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्माता ‘विपुल शाह’ थे। इस फिल्म में एक बार फिर ईशा को नकरात्नक किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था।ईशा की तेलुगु फिल्म का नाम ‘विदेवडु’ था।
इसी फिल्म को तमिल सिनेमा में ‘यार इवन’ नाम से जाना जाता है। फिल्म के अभिनेता, किरदार और कहानी, सब एक ही थी बस नाम और भाषा में ही बदलाव किया किया गया था। दोनों ही फिल्मो में ईशा के किरदार का नाम ‘श्रुति’ था। साल 2018 की बात करे तो ईशा गुप्ता ने इस साल सिर्फ 1 ही फिल्म में अभिनय किया था। ईशा की इस फिल्म का नाम ‘पलटन’ था।
इस फिल्म में ईशा ने एक अतिथि की भूमिका निभाई थी। साल 2019 में ईशा को एक बार फिर तेलुगु फिल्म में देखा गया था, जिसका नाम ‘विनय विद्या राम’ था। इस फिल्म में ईशा ने एक आइटम गाने में डांस किया था जिसका नाम ‘एक बार एक बार’ था। इसके बाद उन्हें इसी साल हिंदी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में देखा गया था। फिल्म में ईशा ने ‘प्राची’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।
YOU MAY ALSO READ : Yami Gautam birthday special : यमी गौतम ने ने टीवी सीरियल से करी थी अपने करियर की शुरूआत, अपनी प्रतिभा के दम पर आज करती है मे बॉलीवुड राज !