Wednesday, November 27, 2024

Anurag Kashyap Birthday special : अपनी अलग-अलग फिल्मों के जरिए समाज की कड़वी सच्चाई को भी बड़े पर्दे पर दिखाते रहते हैं अनुराग कश्यप!

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Anurag Kashyap Birthday special : अपनी अलग अलग फिल्मों के जरिए समाज की कड़वी सच्चाई को भी बड़े पर्दे पर दिखाते रहते हैं अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए काफी जाने जाते हैं। अपनी अलग अलग फिल्मों के जरिए अनुराग समाज की कड़वी सच्चाई को भी बड़े पर्दे पर दिखाते रहते हैं। भले ही अनुराग की फिल्मों का बजट बड़ा नहीं होता है ।

लेकिन अनुराग ने अपना एक अलग दर्शक वर्ग बना रखा हुआ है। अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर साल 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। आज अनुराग के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम आप सभी को बताने जा रहे है उनसे जुड़ी खास बातों के बारे मे…

कई शहरों मे बिता था अनुराग का बचपन

निर्देशक अनुराग कश्यप के पिता का नाम प्रकाश सिंह था । अनुराग के पिता बिजली विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। अपने पिता की नौकरी के चलते अनुराग का बचपन कई अलग – अलग शहरों में बीता हुआ था । अनुराग की शुरुआती पढ़ाई देहरादून के ग्रीन स्कूल और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में हुई थी । उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अनुराग ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन ले लिया था ।

सिर्फ पांच हजार रुपये लेकर मुंबई आये थे अनुराग कश्यप

दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही अनुराग कश्यप ने थिएटर ग्रुप ‘जन नाट्य मंच’ से जुड़ गए था ।और अनुराग वही से स्ट्रीट प्ले करने लगे थे । अनुराग ने साल 1993 में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को खत्म करके उसी साल अनुराग मुंबई आ गये थे । जिस वक्त अनुराग मुंबई आये था उस वक्त उनकी जेब में सिर्फ पांच हजार रुपये थे। शुरुआत में अनुराग को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। धीरे धीरे जब अनुराग के पैसे खत्म होने लगे थे तो उन्हें सड़कों पर भी सोना पड़ गया था। फिर किसी तरह अनुराग को पृथ्वी थिएटर में काम मिल गया था।

अनुराग का करियर

साल 1998 में मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा को बतौर लेखक के लिए अनुराग कश्यप के नाम को सुझाया हुआ था। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने अनुराग के कुछ कामों को भी देख रखा था और उन्हें वो पसंद भी आया था। कुछ इस तरह ही फिल्म ‘सत्या’ के लिए सौरभ शुक्ला के साथ अनुराग कश्यप को कहानी लिखने का मौका मिल गया था ।
इसके बाद साल 2007 में अनुराग की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ आई थी । इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘अगली’, ‘रमन राघव 2.0’ और ‘मनमर्जिया’ सहित अन्य फिल्में भी बनाईं हुई थी ।

ऐसी रही है अनुराग कश्यप की निजी जिंदगी

साल 1997 में अनुराग ने फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी करी हुई थी । इसके बाद साल 2009 में उनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी आलिया कश्यप भी हैं। अनुराग अक्सर बेटी के साथ की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। अनुराग ने दूसरी शादी अभिनेत्री कल्कि  से करी हुई थी । उनकी ये शादी भी सिर्फ पांच साल चली और साल 2015 में तलाक हो गया था।


यह भी पढे: Vikram Batra birth anniversary : बचपन से ही सेना में भर्ती होना चाहते थे विक्रम बत्रा, कैप्टन बत्रा को आखिर क्यों कहा गया था”शेरशाह “

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page