Monday, March 10, 2025

Suniel Shetty Birthday special : एक सफाई कर्मचारी के बेटे है सुनील शेट्टी, आज सुनील है बॉलीवुड के दिग्गज आभिनेताओ मे से एक

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Suniel Shetty Birthday special : एक सफाई कर्मचारी के बेटे है सुनील शेट्टी, आज सुनील है बॉलीवुड के दिग्गज आभिनेताओ मे से एक

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन है । सुनील शेट्टी को लोग प्यार से अन्ना भी कहते है । अभिनेता सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मुल्की, कर्नाटक मे हुआ था । सुनील आज अपना 63 जन्मदिन मना रहे है ।

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज आभिनेत में से एक हैं, इसके साथ-साथ सुनील एक ऐसे हीरो भी हैं जिन्होंने फिल्मों में खूब एक्शन किया हुआ है। इसके साथ ही सुनील रोमांटिक अंदाज भी लोगो के बी काफी मशहूर रहा था। सुनील ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1942 में आयी फिल्म ‘बलवान’ के साथ करी थी।

सुनील को कई लोग समझते थे शराबी

सुनील एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें शराब पीने का बिल्कुल भी शौक नहीं है। लेकिन बावजूद भी कई लोग उन्हें बवड़ा समझते थे। एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था की इंडस्ट्री में लोग उन्हें बहुत बड़ा शराबी समझा करते थे । लेकिन सुनील ने आज तक तंबाकू या शराब को हाथ तक नहीं लगाया है। सुनील ने कहा था कि लोगों को ऐसा लगने लगा था की सुनील काफी फेमस होने के बाद शराबी हो गए हैं।

सुनील शेट्टी के पिता थे एक सफाई कर्मचारी

सुनील शेट्टी का जन्म तो कर्नाटक मे हुआ था। लेकिन उनके पिता के पास वहाँ पर कोई काम नहीं था । तभी सुनील के पिता काम की तलाश में मुंबई आ गए थे। जहां पर सुनील के पिता ने एक बिल्डिंग में सफाई कर्मचारी का काम करना शुरू कर दिया था। सुनील का बचपन अपने पिता को इस बिल्डिंग मे काम करते हुए देखते हुए बिता है । लेकिन अब सुनील ने इस बिल्डिंग को खुद खरीद लिया हुआ है ।

सुनील बनना चाहते थे एक क्रिकेटर

आज इंडस्ट्री में सुनील शेट्टी की अलग पहचान है। मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था। वह तो क्रिकेटर बनना चाहते थे, इसलिए स्पोर्ट्स पर उनका ज्यादा फोकस था।

अभिनय के बारे में उन्होंने सोचा नहीं था। एक बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा था, ‘मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता था। खिलाड़ी बनने के लिए मैंने मार्शल आर्ट सीखा और फिटनेस पर ध्यान दिया,लेकिन क्या पता था कि मार्शल आर्ट्स एक्टिंग और फिल्मों में काम आएगी।’ बता दें कि सुनील शेट्टी किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हैं।

एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं। पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इनका प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने ‘खेल’, ‘रक्त’ और ‘भागमभाग’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं, लेकिन फिल्म प्रोडक्शन में इन्हें सफलता नहीं मिल पाई। एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन के अलावा सुनील शेट्टी बिजनेस की दुनिया में भी सक्रिय हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कई रेस्टोरेंट और क्लब हैं। दिलचस्प बात यह है कि सुनील शेट्टी ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री भी हासिल करी हुई है।

सुनील की लव स्टोरी भी है बेहद दिलचस्प

अभिनेता सुनील शेट्टी की अगर पर्सनल लाइफ की बात करी जाए तो सुनील की पत्नी का नाम माना शेट्टी है और इनकी एक बेटी है अथिया शेट्टी और एक बेटा है अहान शेट्टी ।

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही है। सुनील शेट्टी ने माना को एक पेस्ट्री की दुकान पर देखा था, जहां वह अक्सर अपने दोस्तों से मिलने को जाया करते थे। माना से दोस्ती करने के लिए अन्ना ने उनकी बहन को दोस्त बना लिया था । सुनील शेट्टी और माना को एक-दूसरे से शादी के लिए अपने-अपने परिवारों को मनाने में करीब नौ साल का एक लंबा वक्त लग गया था। 25 दिसंबर साल 1991 को दोनों ने शादी कर ली थी ।

सुनील शेट्टी की टोटल नेटवर्थ

सुनील की टोटल नेट वर्थ लगभग 88 करोड़ रुपये बैठती है। वहीं सलाना सुनील 15 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर लेते हैं।


यह भी पढे: Fulan devi birth anniversary : एक साधारण सी लड़की आखिर कैसे बनी डाकुओं की सरगना, आईए जानते है फूलन देवी से जुड़ी कुछ बातें

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page