DGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Singer Mukesh birth anniversary : भारतीय संगीत इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक थे मुकेश, बतौर अभिनेता भी कर चुके थे काम !
मुकेश चन्द्र माथुर उर्फ गायक मुकेश (Mukesh) भारत में संगीत इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक थे। पेशे से एक इन्जीनियर के घर में पैदा होने वाले मुकेश (Mukesh) चन्द माथुर के अन्दर वह सलाहियत थी कि वह एक अच्छे गायक बनकर उभरें, और हुआ भी यही। कुदरत ने उनके अंदर जो काबलियत दी थी, वह लोगों के सामने आई और मुकेश की आवाज़ का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़ कर बोला।
गायक मुकेश (Mukesh) का जीवन परिचय :
मुकेश (Mukesh) का जन्म 22 जुलाई, साल 1923 को दिल्ली में हुआ था। इनका विवाह सरल के साथ हुआ था। मुकेश (Mukesh) और सरल की शादी 1946 में हुई थी। मुकेश के एक बेटा और दो बेटियाँ हैं, जिनके नाम है- नितिन, रीटा और नलिनी। मुकेश (Mukesh) के पोते नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं। इनके पिता जोरावर चंद्र माथुर अभियंता थे। दसवीं तक शिक्षा पाने के बाद पी.डब्लु.डी. दिल्ली में असिस्टेंट सर्वेयर की नौकरी करने लगे थे । मुकेश अपने सभी दोस्तों के बीच मे बैठ कर गायक के. एल. सहगल के गीत सुनाया करते थे
मुकेश (Mukesh) का फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश:
मुकेश (Mukesh) की मधुर आवाज़ की खूबी को उनके काफी दूर के रिश्तेदार मोतीलाल ने उस समय पहचाना था ।जब मुकेश को उन्होंने अपनी बहन की शादी में गाना गाते हुए सुना था। मोतीलाल उन्हें बम्बई ले आये थे ।और अपने घर में रहने दिया था। यही नहीं उन्होंने मुकेश के लिये रियाज़ का पूरा इन्तज़ाम किया। सुरों के बादशाह मुकेश (Mukesh) ने अपना बॉलीवुड मे गायकी का सफ़र साल 1941 में शुरू किया था।
‘उन्होंने सब से पहला गाना “दिल ही बुझा हुआ हो तो” गाया था। इसमें तो जरा सा भी कोई शक नहीं कि मुकेश (Mukesh) एक सुरीली आवाज़ के मालिक हुआ करते थे । और यही वजह है कि मुकेश के चाहने वाले सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं, बल्कि विदेशों मे भी बसते थे । के. एल. सहगल को मुकेश (Mukesh) इतना पसंद करते थे की मुकेश ने अपने शरूआती दिनों में उन्हीं के अंदाज़ में गाने गाए हुए थे। मुकेश (Mukesh) का गायकी का सफर तो साल 1941 से ही शुरू हो गया था, मगर एक महान गायक के रूप में उन्होंने अपना पहला गाना साल 1945 में फ़िल्म ‘पहली नजर’ में गाया हुआ था।
जब गायक मुकेश (Mukesh) ने जताई अभिनय करने की इच्छा:
मुकेश (Mukesh) के दिल मे हमेशा से ये अरमान था की वो एक अभिनेता बने । और यही वजह थी कि मुकेश गायकी में कामयाब होने के बावजूद भी अदाकारी करना चाहते थे। मुकेश (Mukesh) ने यह किया भी मगर एक के बाद एक तीन फ़्लॉप फ़िल्मों ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया था और मुकेश यहूदी फ़िल्म के गाने में अपनी आवाज़ देकर फिर से फ़िल्मी दुनिया पर छा गए।
गायक मुकेश (Mukesh) द्वारा गए हुए कुछ सदाबहार गाने :
- दुनिया बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई
- ई भाई, जरा देखके चलो, आगे ही नहीं.एन पीछे भी
- एक दिन बिक जाएगा, माँ के मोल
- एक प्यार का नगामा है , मौजो.न की रवानी है
- जिस गली में, तेरा घर ना हो बलामा
- जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे
- किसी की मुश्करहटों पे हो निशार
- कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
गायक मुकेश (Mukesh) का निधन:
मुकेश (Mukesh) का निधन 27 अगस्त, 1976 को दिल का दौरा पड़ने के कारण संयुक्त राज्य अमरीका में हुआ था । गायक मुकेश के गीतों की चाहत उनके चाहने वालों के दिलों में सदा जीवित ही रहेगी। मुकेश के गीत हम सबके लिए प्रेम, हौसला और आशा का वरदान हैं।
YOU MAY ALSO READ :- Devendra Fadnavis birthday special : एक जाने माने राजनेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का है आज जन्मदिन, जाने इनके बारे मे कुछ रोचक बातें !