Thalapathy Vijay Birthday Special : साउथ के सुपरस्टार हैं थलापति विजय, आज नहीं है किसी भी पहचान के मोहताज
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay)आज किसी को भी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ-साथ ही हिंदी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है और फैंस उनके हर एक अंदाज पर मरते हैं।
22 जून साल 1976 को चेन्नई, तमिलनाडु में विजय ने काफी कम उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। और विजय ने बचपन में ही ये साबित कर दिया था कि वह काफी लंबी रेस के घोड़े हैं। दक्षिण के सुपरस्टार विजय ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी यादगार भूमिका निभाई है, इनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है लेकिन इनके प्रशंसक इन्हें विजय के नाम से जानते हैं। साउथ सुपरस्टार थलपति विजय आज 49 साल के हो गए हैं।
हॉट चाइल्ड आर्टिस्ट कर चुके हैं डेब्यू
22 जून साल 1976 को चेन्नई, तमिलनाडु में विजय किसी परिचय के मोहताज नहीं है, विजय के पिता एसए चंद्रशेखर भी कॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक भी हैं। विजय ने अपने पिता की 15 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 6 में विजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। अभिनेता विजय रजनीकांत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और साल 1985 में आई फिल्म ‘नान सिवापू मनिथन’ में विजय ने रजनीकांत के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।
18 साल की उम्र में किया अपना एक्टिंग डेब्यू
विजय ने 18 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म का नाम विजय था. इसी यानी विजय नाम से उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया हुआ है। वर्ष 1992 में ‘नालैया थीरपू’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी। लेकिन इसके बाद से अभिनेता विजय ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी। अभिनेता विजय ने अब तक के करियर में 65 फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर
विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ की फीस ली है। फीस के मामले में विजय ने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया था। विजय ने फिल्म ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान विजय और संगीता का शुरू हुआ था प्यार
विजयकी फिल्म पूवे उनक्कागा वर्ष 1996 में रिलीज हुई थी, इसी फिल्म से विजय को बहुत सारी लोकप्रियता हासिल हुई थी। यह विजय की पहली ऐसी फिल्म थी, जो न केवल सभी स्थानीय प्रशंसकों बल्कि विदेशों में रहने वाले तमिल प्रशंसकों के बीच भी काफी वाहवाही लूटी थी। ऐसे में ही यूके में रहने वाली संगीता की मुलाकात अभिनेता विजय से ही पर हो सकती थी और संगीता को पहली बार मिलते ही विजय संगीता को दिल दे बैठे थे।
अभिनेता विजय ने संगीता से साल 1999 में की शादी
संगीता ने शूटिंग के सेट पर ही विजय को अपनी कहानी में बताया था, बाद में दोनों की बातों का सिलसिला काफी लंबे समय तक चलता रहा। इसके बाद एक दिन विजय के पिता ने संगीता को अपने घर पर बुलाकर शादी का प्रस्ताव दे दिया। संगीता ने भी शादी के लिए हमी भर दी थी और 25 अगस्त साल 1999 को अभिनेता विजय ने संगीता से शादी कर ली थी। और आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी बन गए हैं।
यह भी पढे: शादी से पहले बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हो गयी थी प्रेग्नेंट , प्रेग्नेंट होने के बाद रचाई शादी !