Sunday, November 24, 2024

Ekta kapoor birthday special : पहला शो हुआ था फेल तो डूब गए थे एकता के 50 लाख रुपए, 135 से ज्यादा डेली सोप को किया है प्रोड्यूस

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Ekta kapoor birthday special : पहला शो हुआ था फेल तो डूब गए थे एकता के 50 लाख रुपए, 135 से ज्यादा डेली सोप को किया है प्रोड्यूस

Ekta kapoor: टेलीविजन क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta kapoor) आज 49 साल की हो चुकी हैं। एकता आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर हैं, हालांकि इनका शुरुआती सफर मुश्किलों से भरा रहा था। हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की जैसे बेहतरीन डेली सोप बनाकर सालों से एकता कपूर (Ekta kapoor) देश का दिल जीतती आ रही हैं।

Ekta Kapoor - IMDb

आज एकता कपूर (Ekta kapoor) ने करीब 39 फिल्मों के साथ साथ 45 सीरीज और साथ ही 135 डेली सोप भी प्रोड्यूस कर चुकीं है । एकता ने एक मामूली सी नौकरी से अपने करियर की शुरुआत करी थी। एकता कपूर (Ekta kapoor) के पिता स्टार थे, लेकिन एकता ने पिता के स्टार पावर का कही भी इस्तेमाल किए बिना अपना करियर बुलंदियों तक पहुंचाया है। आज जन्मदिन के खास मौके पर जानिए कैसा था एकता का सफर

Ekta Kapoor

पिता की हीरोइन से चिढ़ती थीं एकता कपूर (Ekta kapoor)

7 जून 1975 में एकता कपूर का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। पिता जितेंद्र अपने जमाने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे वहीं मां शोभा कपूर प्रोड्यूसर थीं। पिता के कारण एकता का बचपन फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमा, लेकिन उन्हें फिल्मों के सेट पर जाने की इजाजत नहीं थी। एकता कपूर अपने पिता के लिए बेहद पजेसिव थीं। घरवालों को डर रहता था कि अगर एकता ने पिता जितेंद्र को दूसरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते देखा तो कहीं वो उन पर हमला न कर दें।

Tusshar on his relationship with sister Ekta Kapoor: We give each other a  lot of space now

पिता की डांट के बाद 17 साल में एकता कपूर (Ekta kapoor) की पहली नौकरी

एक स्टारकिड होने के कारण एकता के लगभग सभी शौक पूरे किए जाते थे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब पिता ने उन्हें पॉकेट मनी देने से इनकार कर दिया। वजह थी महज 17 साल की एकता का जरुरत से ज्यादा पार्टी करना। पिता ने उनसे साफ कहा- या तो तुम शादी कर लो, या काम करो जैसा मैं चाहता हूं, न की पार्टी।

Ekta Kapoor birthday: Ekta Kapoor Turns 48! K-Soaps Queen Has Built Careers  & Transformed How India Watches TV | EconomicTimes

पिता की मदद से एकता कपूर (Ekta kapoor) बन गईं प्रोड्यूसर

पिता की इस बात का एकता पर ऐसा गहरा असर पड़ा कि उन्होंने एड फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी। इंटर्नशिप पूरी हुई तो एकता उसी एड कंपनी में नौकरी करने लगीं। एकता की लगन देखकर पिता ने उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया। पैसे मिलने के बाद एकता ने बतौर प्रोड्यूसर बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने लगीं।

Supreme Court slams Ekta Kapoor: You are polluting minds of young  generation of this country | Hindi Movie News - Times of India

पहला शो हुआ था फेल तो एकता कपूर (Ekta kapoor) के डूब गए थे 50 लाख रुपए

एकता कपूर ने चंद शो बनाए और उनके कुछ एपिसोड चैनल को दिखाए। सभी चैनलों ने उनके शो को रिजेक्ट कर दिया, जिससे उनके पूरे 50 लाख रुपए डूब गए। 1995 में एकता कपूर के बनाए शो मानो या ना मानो को जीटीवी चैनल में जगह मिल गई। वहीं इनके म्यूजिकल शो धुन-धमाका को दूरदर्शन में प्रसारित किया गया। इसी साल एकता ने हम पांच शो बनाया जो उनका पहला हिट शो रहा।

Ekta Kapoor India's Soap Opera Queen on Being a Film Festival Virgin

K’ की दीवानी एकता कपूर (Ekta kapoor), टाइटल के साथ बनाए करीब 63 शो

एकता कपूर ने सबसे पहले साल 1999 में कन्यादान शो बनाया था। इसके बाद से ही एकता ने के लेटर से शुरू होने वाले सीरियल बनाने शुरू कर दिए था। इसका एक सबसे बड़ा कारण था एकता का वो था ज्योतिष पर विश्वास। एकता ने अपने अभी तक के करियर में लगभग 63 ऐसे शो बनाए हुए ।हैं जिनका टाइटल ‘K’ से शुरू होता है। इनमें से सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी,और कसौटी जिंदगी की,और कहानी घर-घर की, इसके साथ ही कभी सौतन कभी सहेली, और कोई अपना सा, और कहीं किसी रोज, और कुटुंब, और कुसुम, और कितनी मोहब्बत है, और काव्यांजलि, और कयामत सबसे juada पॉपुलर रहे थे।

Ekta Kapoor: I like the game when it's tough - Bollywood News & Gossip,  Movie Reviews, Trailers & Videos at Bollywoodlife.com

39 फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं एकता कपूर (Ekta kapoor)

साल 2001 की फिल्म क्योंकि..मैं झूठ नहीं बोलता से एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया। तब से लेकर आज तक एकता ने लगभग 39 फिल्में प्रोड्यूस की हुई है ।

Happy Birthday, Ekta Kapoor - India Today

95 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है एकता कपूर (Ekta kapoor)

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी प्रोडक्शन की वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपए है। वहीं एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए है। एकता ने साल 2012 में मुंबई में घर खरीदा था जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। घरों के अलावा एकता की देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। एकता की पर्सनल इन्वेस्टमेंट 45 करोड़ रुपए है। इन्होंने 2012 में बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर तले एक इंस्टीट्यूट भी शुरू किया है। 2017 में एकता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी लॉन्च किया जो भारतीय टीवी शो स्ट्रीम करने वाला पहला डिजिटल ऐप था।

कार कलेक्शन में लग्जरी गाड़ियां

एकता कपूर के कार कलेक्शन में फोर्ड, मर्सडीज बेन्ज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां है जिनकी कुल कीमत करीब 4-5 करोड़ है।

बचपन में था शादी का शौक आज 49 साल में सिंगल मदर

एकता कपूर को बचपन से ही शादी करने का बहुत क्रैज था, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उनका शादी से विश्वास उठ गया। एकता कपूर कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मां बनना था। 36 साल की उम्र में एकता ने अपने एगk फ्रीज करवा लिए। 44 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए 2019 को एकता कपूर का एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है।

YOU MAY ALSO READ :- Neha Kakkar birthday special : मात्र 4 साल की उम्र से ही जगरातों में गाना गाने वाली एक साधारण सी लड़की, आज बन गयी है बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की सुपरस्टार, लंबी है नेहा कक्कड़ के संघर्ष की कहानी

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page