Sunday, February 2, 2025

Rajesh Roshan birthday special : राजेश हमेशा से करना चाहते थे सरकारी नौकरी, लेकिन उनकी किस्मत ने बना दिया उन्हे संगीतकार, अमिताभ काे भी बनाया सिंगर

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Rajesh Roshan birthday special : राजेश हमेशा से करना चाहते थे सरकारी नौकरी, लेकिन उनकी किस्मत ने बना दिया उन्हे संगीतकार, अमिताभ काे भी बनाया सिंगर

Rajesh Roshan birthday: मशहूर संगीतकार रोशन के दूसरे बेटे हैं म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन (Rajesh Roshan)। 1974 में आयी फिल्म ‘कुंवारा बाप’ राजेश रोशन (Rajesh Roshan) की म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म थी। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने अपना काम जारी रखा। 1975 में आयी म्यूजिकल फिल्म ‘जूली’ ने राजेश रोशन (Rajesh Roshan) काे हिट कर दिया। हालांकि उन पर हॉलीवुड म्यूजिक कॉपी करने जैसे आरोप भी लगे, लेकिन 130 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक देने वाले राजेश की कई धुनें यंगिस्तान को बेहद पसंद हैं। राजेश रोशन (Rajesh Roshan) 24 मई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Happy Birthday: 10 साल की उम्र से ही लेनी शुरू कर कर दी थी राजेश रोशन ने  संगीत की तालीम, अपने करियर में दिए कई बेहतरीन गाने | Happy Birthday Rajesh  Roshan

सरकारी नौकरी करना चाहते थे राजेश रोशन (Rajesh Roshan)

रोशन परिवार में संगीत का माहौल शुरू से था, लेकिन म्यूजिक के इतर राजेश (Rajesh Roshan) सरकारी नौकरी करना चाहते थे। उनका मानना था कि 10 से 5 का जॉब सबसे बेहतर है। इससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। हालांकि इनके पिता रोशन की मौत के बाद ही इनकी मां फैयाज अहमद खान संगीत सीखने लगी जब इनकी माँ संगीत की तालीम लेने जाती थी तभी राजेश रोशन (Rajesh Roshan) भी उनके साथ जाया करते थे। इस दौरान उनकी ही राजेश की संगीत में रुचि बढ़ गयी थी और राजेश फिल्मी दुनिया में आ गए थे।

Rajesh Roshan Birthday Know Unknown Facts About Indian Music Director Song  Who Made Amitabh Bachchan Singer - Entertainment News: Amar Ujala - Rajesh  Roshan:राजेश रोशन ने असली किन्नरों के साथ रिकॉर्ड किया

राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने अमिताभ काे बनाया सिंगर

-‘जूली’ की सफलता के बाद राजेश को 4 साल और संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद उन्हें अमिताभ और रेखा की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर लिया गया।

– इसी फिल्म के गीत ‘मेरे पास आओ मेरे दोस्तों एक किस्सा सुनो..’ से अमिताभ बच्चन ने गायकी में भी हाथ आजमाया। राजेश रोशन ने ही अमिताभ से इस गाने में अपनी आवाज देने कहा था।
– अब तक दो बार सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। पहला 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ के लिए और दूसरा 2000 में आयी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए।
– राकेश रोशन (Rajesh Roshan) के प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बनने वाली लगभग हर फिल्म का म्यूजिक राजेश रोशन ने ही दिया है। इसमें लगभग 8 फिल्में शामिल हैं।

Rajesh Roshan - Photos, Videos, Birthday, Latest News, Height In Feet -  FilmiBeat

इन गीतों की धुन की कॉपी
– फिल्म लावारिस का गीत ‘तुमने जो कहा’ हॉलीवुड सिंगर एक्वा वेवो के ‘आई एम ए बार्बी गर्ल’ की कॉपी था।
– फिल्म जुर्म का फेमस सॉन्ग ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ एल्बम द बिग फोक हिट्स के फाइव हंड्रेड माइल्स की धुन पर बनाया गया।
– फिल्म कीमत का गीत ‘कोई नहीं तेरे जैसा’ अमेरिकन वीडियो ‘कॉटन आई जो’ से प्रेरित बताया गया। यह एल्बम 1994 में रिलीज हुआ था।
– दाग-द फायर फिल्म का गीत ‘चेहरा तेरा चेहरा’ 1997 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर टाईटेनिक के थीम सॉन्ग की कॉपी था।
– 50 के दशक में सिंगर नील सेडेका के गीत ओह केरोल का म्यूजिक कॉपी कर प्रीति जिंटा की फिल्म क्या कहना के टाईटल सॉन्ग को दिया।
– फिल्म खोटे सिक्के का गीत ‘झिलमिल सितारों ने कहा’ भी वेस्टर्न मूवी ‘बुच कैसिडी एंड सनडेंस किड’ के गीत “रेन ड्रॉप्स कीप फॉलिन ऑन माय हेड” की कॉपी है।
– हसीना गोरी-गोरी, फिल्म तराजू का यह गीत सिंगर मंगो जैरी के गीत ‘इन द समरटाइम’ की धुन से तैयार किया गया था।
– सिंगर मेडोना के सॉन्ग ला इस्ला बोनिटा को कॉपी करके ही फिल्म जुर्म का एक और सॉन्ग ‘मरने के डर से’ रिकॉर्ड किया गया।
– ऋतिक रोशन की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म कहो न प्यार है का गीत चांद-सितारे फूल और खुशबू भी कॉपी किया गया था। इस गीत को सिंगर वेन्जेलिस के एल्बम वॉइसेस से कॉपी किया था।

Rajesh Roshan - IMDb

यह भी पढ़ें: Chandra mohan birthday special : बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे अभिनेता चंद्रमोहन, हास्य अभिनेता के रूप में किया था खूब काम

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page