Monday, February 3, 2025

झांसी में बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर , कार में बैठे दूल्हा समेत 4 की जिंदा जलकर मौत !

DIGITAL NEWS GURU UTTAR PRADESH DESK :- 

झांसी में बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर , कार में बैठे दूल्हा समेत 4 की जिंदा जलकर मौत !

झांसी में 10 मई शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के पश्चात ट्रक तथा कार में आग लग गई। कार में बैठे दूल्हा समेत 4 की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार सवार दो लोगों को बचा लिया गया है।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे में दूल्हे के अलावा उसके भाई, भतीजे और कार ड्राइवर की मौत हुई है। हादसा झांसी-कानुपर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवरब्रिज पर हुआ।बारात पहुंचने से पहले हुआ हादसा

एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव निवासी आकाश अहिरवार जिनकी उम्र 25 साल थी ।संतोष अहिरवार के बेटे की शुक्रवार को शादी थी। वह बारात लेकर दुल्हन के घर बड़ागांव थाना क्षेत्र के छपार गांव के लिए रवाना हुआ। कार में दूल्हा समेत 6 लोग थे। रात को उनकी कार जब हाईवे पर पारीछा ओवरब्रिज पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में लगा CNG सिलेंडर फट गया। कार और ट्रक में आग लग गई।

कार में दूल्हा आकाश, उसका बड़ा भाई आशीष अहिरवार (30), आशीष का 4 साल का बेटा मयंक और ड्राइवर जयकरन उर्फ भगत (32) जिंदा जल गए। जबकि गांव के रवि अहिरवार और रमेश को आसपास के लोगों ने बचा लिया। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

एक घंटे बाद बुझ पाई आग:

इस पूरी घटना के बाद पहले कार और फिर ट्रक में लगी आग भीषण हो गई। इन सबके बीच लोगो की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पीछे से अन्य वाहनों से रिश्तेदार और अन्य बाराती भी पहुंच गए। उन्होंने जल रही कार का शीशा तोड़कर दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

बहन बोली- काफी देर से पीछा कर रहा था ट्रक:

मृतक दूल्हे की बहन काजल ने कहा- मेरे छोटे भाई की शादी थी। एक ट्रक वाला काफी देर से पीछा कर रहा था। बड़े भाई ने मेरे पति को फोन लगाया और बताया कि पीछा कर रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार में आग लग गई और CNG सिलेंडर फट गया।

दुल्हन को हादसे की जानकारी हुई तो बेसुध हो गई:

वधु पक्ष के गांव के प्रधान भगवान सिंह यादव ने बताया कि हम लोग बारात का इंतजार कर रहे थे। करीब 10:15 बजे दुल्हन के चाचा दिनेश ने फोन लगाया तो पता चला कि बारात गुरसराय आ गई है। हमने सोचा कि एक घंटे में बारात आ जाएगी। इसके बाद हम तैयारियों में जुट गए। बाद में पता चला कि एक्सीडेंट हो गया। सजकर बैठी दुल्हन हादसे की खबर के बाद बेसुध है।

आज शवों का पोस्टमॉर्टम होगा:

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को रात करीब 12:45 बजे सूचना मिली कि एक्सीडेंट हो गया और कार-ट्रक में आग लगी है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। किसी तरह आग को बुझाया गया। हादसे में दूल्हा, दूल्हे के भाई, भतीजे और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।आज शवों का पोस्टमॉर्टम होगा

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को रात करीब 12:45 बजे सूचना मिली कि एक्सीडेंट हो गया और कार-ट्रक में आग लगी है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। किसी तरह आग को बुझाया गया। हादसे में दूल्हा, दूल्हे के भाई, भतीजे और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

YOU MAY ALSO READ :- Adah Sharma Birthday special : अदा शर्मा की पहली फिल्म रही थी फ्लॉप, लेकिन अदा का करियर हो गया था उस फिल्म से सुपरहिट !

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page