Friday, November 29, 2024

BR Chopra birth anniversary : पत्रकारिता से किया था फिल्मों का रुख, ‘महाभारत’ का निर्माण कर रच दिया इतिहास !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

BR Chopra birth anniversary : पत्रकारिता से किया था फिल्मों का रुख, ‘महाभारत’ का निर्माण कर रच दिया इतिहास !

‘महाभारत’ सीरियल के निर्देशक बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) भले ही आज हम सभी के बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन कामों के कारण वह अमर हो गए है। बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) यानी कि बी आर चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन 22 अप्रैल साल 1914 को लुधियाना में हुआ था । बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) की एक और पहचान यह भी है कि एक दौर में वह पत्रकार भी हुआ करते थे। वहीं, उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी हैं, जिस पर हम गौर फरमा लेते हैं।

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने पत्रकारिता से किया था  फिल्मों का रुख:

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने अपनी पढ़ाई-लिखाई लुधियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की। एमए की डिग्री लेने के बाद उन्होंने बतौर फिल्मी पत्रकार अपने करियर की शुरुआत की। कहा जाता है कि 1944 के दौर में बलदेव राज चोपड़ा ने पत्रकारिता में खूब उपलब्धियां हासिल कीं।

सफल करियर के बाद भी बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) मन ही मन फिल्ममेकर बनने का ख्वाब बुन रहे थे। अपने ख्वाब को हकीकत में तब्दील करने के लिए उन्होंने साल 1947 में दिल्ली का रुख किया। फिर वह आगे बढ़ते चलें और मायानगरी मुंबई पहुंच गए।

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने 1948 में फिल्मी सफर किया शुरू:

मुंबई में साल 1948 में बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने फिल्मी सफर की शुरुआत करी थी ।उनकी पहली फिल्म करवट बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी । उनकी पहली हिट फिल्म अफसाना साल 1951 में रिलीज हुई थी ।इसमें अशोक कुमार ने डबल रोल किया था ।

इसके बाद उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स की शुरुआत करी थी । उन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया था। बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने नया दौर, हमराज, कानून, पति पत्नी और वो, निकाह, छोटी सी बात, द बर्निंग ट्रेन, बागबान, बाबुल आदि अनेक सफल फिल्म बनाई है । सिनेमा जगत में आशा भोसले की एंट्री का पूरा क्रेडिट सिर्फ बीआर चोपड़ा को जाता है ।

जब विदेशी फिल्ममेकर के आरोप का शानदार जवाब दिया था बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने :

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) को अपने सफल करियर के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा था। फिल्ममेकर का एक किस्सा काफी मशहूर है। जानकारी है कि एक विदेशी फिल्ममेकर ने बीआर चोपड़ा का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘तुम हिंदी वाले सिनेमा के बारे में क्या जानते हो? तुम्हें सिनेमा के नाम पर सिर्फ नाचना और गाना आता है।’ बीआर चोपड़ा की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म विदेशी फिल्ममेकर के इस तंज का जवाब बताई जाती है।

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) की “महाभारत” को देखने के लिए लोग टाल देते थे अपना सारा काम:

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) ने 1980 के दशक में महाभारत के रूप में ऐसी कृति रच दी कि हर कोई उनका कायल हो गया था । 80 के दशक मे 9 करोड़ रुपए में पूरी महाभारत सीरियल बनी थी ।महाभारत में बी आर चोपड़ा ने द्रोपदी के रोल में जूही चावला को कास्ट कर लिया था ।

लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते जूही ने इसको करने से मना कर दिया था ।बाद में द्रोपदी के रोल को रूपा गांगूली ने निभाया था । कहा ये भी जाता है कि साल 1980 के दशक के अंत में जब रविवार को सुबह 10 बजे दूरदर्शन पर महाभारत का प्रसारण हो रहा होता था तो देशभर में जिंदगी थम सी जाया करती थी ।

महाभारत सीरियल को देखने के लिए सारे काम एक घंटे के लिए टाल दिए जाया करते थे ।94 एपिसोड का महाभारत लगभग दो साल तक टीवी पर प्रसारित हुआ था । इसके बाद भी न जाने कितनी बार महाभारत कोटीवी पर प्रसारित किया जा चुका है ।

बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) को साल 1998 में हिन्दी सिनेमा के सबसे सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका था । इसके अलावा साल 1960 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘क़ानून’ के लिए बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था । 94 साल की उम्र में 5 नवंबर साल 2008 को बीआर चोपड़ा का निधन हो गया था ।YOU MAY ALSO READ :- Chetan bhagat birthday special : बैंक की नौकरी करते हुए चेतन भगत को लिखने का हुआ था शौक, चेतन आज के समय मे सिर्फ एक लेखक ही नही बल्कि एक युवा आइकन भी है !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page