Monday, November 11, 2024

आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे 830 भारतीय खिलाड़ी, कितने खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़?

आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे 830 भारतीय खिलाड़ी, कितने खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़?

Digital News Guru Sports Desk: आईपीएल 2024 के शुरू होने में कुछ ही महीने रह गए है ऐसे में इसी महीने होने वाले आईपीएल ऑक्शन चर्चाओं में लगा हुआ है।

बता दे कि आईपीएल ऑक्शन के लिए 1166 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 830 भारतीय और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपना नाम नहीं दिया है।

मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जेराल्ड कूट्जी और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ी बड़े विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। भारतीय खिलाड़ियों में हर्षल पटेल, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनकी कीमत 10 करोड़ रुपए के पार जा सकती है।

19 दिसंबर को दुबई में होगा आईपीएल ऑक्शन
10 टीमों में 77 खिलाड़ियों की ही जगह खाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को UAE के दुबई शहर में होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे, जिनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी रहेंगे। इस बार आईपीएल में टीमों के पास की धन राशि 5 करोड़ बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई है।

इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़

ऑक्शन में 25 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, इनमें ऑस्ट्रेलिया के 7 और भारत के 4 खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। भारतीयों में हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है। इनके अलावा 20 प्लेयर्स की बोली 1.50 करोड़ और 16 प्लेयर्स की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू होगी। बाकी 1105 प्लेयर्स की बेस प्राइस 20 से 95 लाख रुपए के बीच है।

न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर रचिन भी ऑक्शन में उतरेंगे
विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कीवी टीम के ऑल राउंडर रचिन रविंद्र भी ऑक्शन में उतरेंगे। पहली बार आईपीएल ऑक्शन ने रहने वाले रचिन की बेस प्राइस महज 50 लाख रूपए है। रचिन ने 3 सेंचुरी लगाकर पिछले दिनों खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में 578 रन बनाए थे। रचिन के आलावा कीवी टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी ऑक्शन ने उतरेंगे।

करीब 5 साल बाद ऑक्शन में उतरेंगे मिचेल स्टार्क
वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने भी ऑक्शन में अपना नाम दिया है। तेज गेंदबाज स्टार्क 5 साल बाद ऑक्शन में उतर रहे हैं, 2018 में उन्हें आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था। हालांकि वह इंजरी के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके थे, उन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से आखिरी IPL मुकाबला खेला था।

एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल

रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1166 प्लेयर्स में 212 खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं और 909 अनकैप्ड खिलाड़ी (इंटरनेशनल डेब्यू नहीं करने वाले) रहेंगे। जबकि 45 खिलाड़ी नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और नेपाल जैसे एसोसिएट देशों के हैं। भारत के 812 घरेलू खिलाड़ियों पर बोली लगेगी 1166 में भारत के 830 खिलाड़ी रहेंगे। इनमें भी 18 को ही इंटरनेशनल खेलने का एक्सपीरियंस है, जबकि घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 812 खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल रहेंगे। कैप्ड प्लेयर्स में 4 ही खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं। बाकी 14 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं।

कब होगा आईपीएल 2024 का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रिक्रेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि आईपीएल 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है, इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अगले साल मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर मई के तीसरे सप्ताह तक खत्म हो सकता है। टूर्नामेंट की तारीखें 2024 में होने लोकसभा चुनाव के कारण जारी नहीं की गई। चुनाव की संभावित तारीखें पता चलते ही IPL का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढे: भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम के हेड कोच,साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जायेंगे द्रविड़।

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page