Sunday, November 24, 2024

Yogi Adityanath Birthday: मंदिर में योगी और राजनीति में आते ही राजयोगी, जानिए- हिन्‍दुत्‍व के पोस्‍टर ब्‍वॉय से कैसे राजनीति के चाणक्‍य बन गए ‘बुलडोजर बाबा’

Yogi Adityanath Birthday: मंदिर में योगी और राजनीति में आते ही राजयोगी, जानिए- हिन्‍दुत्‍व के पोस्‍टर ब्‍वॉय से कैसे राजनीति के चाणक्‍य बन गए ‘बुलडोजर बाबा’

 

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज 5 जून को जन्मदिन होताहै। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज 52 साल के हो चुके है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तमाम लोग उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

If Yogi Adityanath Is Removed...: BJP Former Legislator Takes A Swipe

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 25 मार्च साल 2022 को पूर्ण बहुमत से दूसरी बार उत्तर प्रदेश मे चुनाव में काफी अच्छी जीत हासिल करी हुई थी । और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ भी ली थी। वो अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर चुके हैं। अपने इन छह सालों के कार्यकाल के दौरान योगी ने उत्तर प्रदेश में कई ऐसे बदलाव किए जिसको लेकर एक बड़ा तबका उनकी सराहना करता है, जबकि  योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भारी मतों से जीत हासिल भी करी थी ।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अपने आक्रामक तेवर के चलते जाना पड़ा था जेल

योगी को एक बार अपने काफी आक्रामक तेवर के चलते जेल भी जाना पड़ गया था लेकिन योगी आदित्यनाथ हर तरह की बाधा को पार करते गए,थे आदित्यनाथ पर एक कहावत काफी सटीक बैठती है- ‘रमता योगी, बहता पानी’। मंदिर में योगी और मंदिर की दहलीज लांघते ही राजयोगी। योगी की किताब में दो शब्द हैं हिंदुत्व और विकास।

योगी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा- यह जाति और धर्म में बांटकर देश को

42 साल की उम्र में ही वो लगातार पांच बार सांसद रहे थे। योगी आदित्यनाथ को कई लोग नाथ सम्प्रदाय का अगुवा, और कई लोग गोरक्षपीठ के महंत,और यूपी के मुख्यमंत्री, के साथ साथ बुलडोजर बाबा न जाने और कितने नामों से पुकार जाता है।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से राजयोगी बनने तक का सफर

योगी से राजयोगी बने हिंदुत्व के पोस्टर ब्‍वॉय योगी आदित्‍यनाथ के अजय सिंह बिष्‍ट से यूपी के सीएम बनने का सियासी सफर भी काफी दिलचस्प है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्‍म 5 जून साल 1972 को उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था।

up top news today 21 february cm yogi adityanath gorakhpur rahul gandhi  bharat jodo nyay yatra akhilesh yadav - UP Top News Today: योगी देंगे  टाउनशिप की सौगात, यूपी में सीटों पर

योगी आदित्यनाथ के पिता का नाम आनंद सिंह बिष्‍ट और माता का नाम सावित्री देवी था। योगी आदित्यनाथ ने 22 साल की उम्र में वे सांसारिक मोह-माया छोड़कर योगी बन गए थे। गढ़वाल विश्‍वविद्यालय श्रीनगर से गणित से बीएससी करी थी। साल 1993 में वे गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर आए। 15 फरवरी साल 1994 को गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान ही उन्‍होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर योगी बन गए और उनका नाम अजय सिंह बिष्‍ट से योगी आदित्‍यनाथ हो गया था।

बीजेपी से बगावती तेवर भी अपनाए

योगी आदित्‍यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल जैसे संगठनों को मजबूती प्रदान कर हिन्दुत्व और विकास का नारा बुलंद किया। साल 2007 के विधानसभा चुनाव और साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व में चल रही उथल-पुथल और पार्टी की गिरती साख को लेकर बगावती तेवर भी दिखाए।

CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने पर उन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी से प्रत्याशियों की घोषणा तक करने का ऐलान कर दिया। इससे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में खबबली मच गई। इसके बाद बीजेपी ने उनको तवज्जो दी और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में अपनी साख बचाए रखने का मन बनाया। इसका फायद जहां एक तरफ बीजेपी को हुआ तो वहीं योगी आदित्यनाथ का कद भी बढ़ता गया।

19 मार्च, 2017 को यूपी के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 

योगी ने आतंकवाद और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ खुलकर भाषण भी दिए। यहां तक कि उन्होंने अपने तरीके से ऐसे अराजक तत्वों से निपटने तक का ऐलान किया। साल 1998, 99, 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज की। इन जीतों ने योगी को एक अलग पहचान दी।

Cm Yogi Said: Non-bjp Governments Are Not Able To Provide Security To  Shobha Yatras, Appeasement Is The Reason - Amar Ujala Hindi News Live -  सीएम योगी बोले:शोभा यात्राओं को सुरक्षा नहीं

2014 के लोकसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर उन्‍होंने स्‍टार प्रचारक की भूमिका निभाई। साथ ही गोरखपुर से चुनाव जीतकर अपनी हनक को कायम रखा। साल 2017 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने 19 मार्च साल 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें: Anil ambani birthday special: फिटनेस फ्रीक हैं अनिल अंबानी, कैसे शुरू हुई थी अनिल और टीना की लव स्टोरी

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page