Saturday, November 23, 2024

वेलेंटाइन वीक: इसका पहला दिन होता है रोज डे और दूसरा दिन जाना जाता है प्रपोज डे !

DIGITAL NEWS GURU LIFESTYLE DESK :- 

वेलेंटाइन वीक: इसका पहला दिन होता है रोज डे और दूसरा दिन जाना जाता है प्रपोज डे !

बस यूं समझ लीजिए कि ‘जैसा नाम वैसा काम’, यानी कुछ समझने या समझने का जरूरत बचती नहीं है। वेलेंटाइन वीक, 7 फरवरी, इसका पहला दिन होता है रोज डे और दूसरा दिन जाना जाता है प्रपोज डे । यानी आप अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं। ये भावनाएं पत्नी, प्रेमिका , मां , बहन किसी के लिए भी हो सकती हैं। इस प्रपोज को आप निवेदन कहें या फिर इल्तजा या गुज़ारिश लेकिन मकसद एक है। और वो है अपने दिल की बात को उस शख्स से बेझिझक कहना जिसे आप अपना दोस्त, साथी या हमसफर बनाना चाहते हैं। इसलिए इस दिन को प्रपोज डे कहा जाता है।

प्यार को खोजना नहीं पड़ता…

मशहूर अमेरिकी एक्टर लोरेटा यंग (Loretta Young) ने एक बार कहा था- प्यार वो चीज नहीं जिसकी तलाश की जाए, प्यार तो खुद आपको तलाश कर लेता है। उनकी बात को ही आगे बढ़ाते हैं और इसे Propose Day से जोड़ते हैं। अगर प्यार ने आपको तलाश कर ही लिया है तो फिर वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी Propose Day पर उनके प्रति अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं। अगर आप उनसे सीधे-सीधे अपने दिल की बात नहीं के सकते तो उन्हें आप कुछ प्रपोज डे कोट्स Propose Day Quotes भी भेज सकते है जो आपके दिल की बात उन तक पहुंचा देंगे।

ये भी कर सकते हैं…

अगर आपको उनसे पहली मुलाकात का दिन और जगह याद है तो इस दिन उसी जगह जा सकते हैं। यानी उस दिन का पूरा घटनाक्रम आप उनसे शेयर करते हुए प्रपोज कर सकते हैं। दुनिया के कई देशों में इन दिनों Propose Day पर टेक्स्ट नोट्स और पजल भेजने का तरीका अपनाया जाता है। इसमें आप अपने काउंटरपार्ट से सवाल करते हैं और फिर इस सिलसिले को बढ़ाते हुए आखिर में उससे दिल की बात कह देते हैं। अगर आपको और उनको संगीत का शौक है तो गुनगुनाते हुए भी दिल की बात किसी रोमांटिक जगह पर की जा सकती है।

 

आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। इस दिन आशिक अपने प्यार का इजहार करते हैं। जिस से मुहब्बत है, उसे दिल में छुपा हाल ए इश्क बतलाते हैं। हालाँकि प्यार के वो तीन मैजिकल शब्द कहना प्यार करने वालों के काफी मुश्किल होता है। उन्हें ये डर होता है कि जिसे वह पसंद करते हैं, वो उनके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा न दें।

इसलिए प्यार का इजहार ऐसा करना चाहिए कि वो झट से हाँ बोल दें। आई लव यू के साथ उसमे कोई रोमांटिक शायरी या प्यार भरी पंक्तियों के साथ हो तो वो प्रेम प्रस्ताव को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं। यहाँ कुछ सुंदर प्रेम प्रस्ताव के वॉलपेपर दिए जा रहे हैं, जिन्हें व्हाट्सएप या ग्रीटिंग कार्ड के जरिये अपने प्रिय तक पहुंचा कर प्यार का इजहार कर सकते हैं। यहाँ से प्रपोज डे की शायरियाँ डाउनलोड करें।

यूं तो तेरे लिए चांद तारे तोड़ के ले आउ
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ के आऊं।
तुम भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
तो सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं

 

आज प्रपोज डे मेरी जान मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की मै वजह बन सकूं

तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं

मेरा हर दिन तुम्हारे साथ अच्छा गुजरे

यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!

 

आसमां में जिस तरह से इतने सारे सितारे चमकते हैं

उसी तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो

तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो

 

तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो जिसको

मैं हमेशा के लिए याद रखना चहुंगी

तेरे सारे दुख मेरे, हो और मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।

 

“अगर मैं एक हजार वर्ष जीवित रहूं,
तो उन सभी वर्षों में मैं सिर्फ तुम्हारा होना चाहूंगा।
अगर हमें एक हजार जिंदगियां जीनी हों,
तो मैं हर एक में सिर्फ तुम्हें अपना बनाना चाहूंगा।”

 

तेरा नाम लेकर हमेशा चलता रहूंगा

ठोकर भी खाकर हमेशा संभलता रहूंगा

बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम

कभी भी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम

 

 

जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं

उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं

बातों में तेरी खो जाते हैं

आऊं न होश में मैं कभी

बाहों में है तेरी जिंदगी!

तुम मेरे उस चांद की तरह हो जिसे मैं रोज़ खिड़की से निहारता हु

 

तुम्हारे करीब आने के सपने संवारता हूं

वैलेंटाइन्स वीक ही नहीं हर दिन करूंगा का प्यार

मैं खुद पर इतना यकीन मानता हूं

हैप्पी प्रपोज डे मेरी दुनिया

 

दिल पे तो कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे

 

लफ़्ज़ तो कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं- जलील’आली’

 

तुम सिर्फ वह इंसान नहीं हो जिससे मैं प्यार करता हूं, बल्कि तुम मेरा जीवन का सबसे बड़ा सहारा हो

 

प्रपोज डे की तारीख :

प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के एक दिन
के रूप में मनाया जाता है. रोज़ डे के अगले दिन, लोग अपने प्यार के प्रति प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाते हैं.

 

प्रपोज डे का इतिहास:

ऐसा माना जाता है कि प्रपोज डे की शुरुआत वैलेंटाइन वीक के रूप में हुई थी, जो काफी सदियों से मनाया जा रहा है लेकिन माना जाता है कि वैलेंटाइन सप्ताह और उससे जुड़े दिनों की शुरुआत पश्चिमी दुनिया में हुई थी और तब से यह भारत सहित अन्य देशों में फैल गया है.

 

प्रपोज डे का महत्व :

प्रपोज डे उन जोड़ों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है जो रिश्ते में हैं और अपने पार्टनर को प्रपोज करके अपने प्यार को आफिशियल बनाना चाहते हैं।

YOU MAY ALSO READ :- Sophie Choudry birthday special : 40 की उम्र पार कर चुकी है सोफी चौधरी , पर अभी भी कर रही है अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page