DIGITAL NEWS GURU LIFESTYLE DESK :-
वेलेंटाइन डे स्पेशल (VALENTINE DAY SPECIAL):
वह दिन आ गया है जिसका हर प्यार करने वाले को बेसब्री से इंतजार रहता है। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन (VALENTINE) वीक का आखिरी दिन कपल्स के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है। यूं कहें कि प्यार का ग्रैंड फिनाले।
कहते हैं किसी बात को जब किसी खास अंदाज़ से बयां किया जाए तो उसका असर ही कुछ और होता है…इसलिए तो अगर वेलेंटाइन डे के खास मौके पर आप करना चाहते हैं अपने दिल के अहसासों को बयां तो ये बेहतरीन मौका अपने हाथ से जानें ना दें और सहारा लें वेलेंटाइन डे शायरी का।
जो आपके दिल की बात को बखूबी बयां कर देगा। वैसे भी अगर बात और जज्बात को एक ऐसे शख्स से कहना चाहते हैं जिसको आप अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहते है तो फिर उसे कहने का तरीका कुछ स्पेशल ही होना चाहिए। वेलेंटाइन डे को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।
ये दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को लेकर कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती है और खासतौर से युवा सेलिब्रेट करती है। आज इस दिन के खास मौके पर हम आपके लिए लाएं हैं वेलेंटाइन डे शायरी जिन्हे आप अपने पार्टनर के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
अपने वेलेंटाइन के लिए जब आप ये अनमोल शायरी कहेंगे या उन्हे भेजेंगे तो उन्हें आपका ये अंदाज़-ए-बयां खूब पसंद आएगा। आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) का इंतज़ार सभी को खासतौर से होता है। क्योंकि ये दिन है ही बेहद खास…तो आप नीचे दी गई शायरी को खूब शेयर करें और अपने दिल में दबी बात को बाहर आने दें।
वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) स्पेशल शायरी :
- आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है
आईना छोड़िए, आईने में क्या रखा है
– हिना तैमूरी - मेरा हक़ नहीं है तुम पर,
ये जानता हूं मैं,
फिर भी न जाने क्यों,
दुआओ में तुझको मांगना,
अच्छा लगता है - बड़ी नादानी से पूछा उन्होंने,
क्या अच्छा लगता हैं
हमने भी धीरे से कह दिया,
एक झलक आपकी - मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की। - अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ! - वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना - पूछते है हमें,
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताये?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है… - करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरी मोहब्बत के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले। - इश्क में बहुत से रास्ते मुश्किल होते हैं,
वैलेंटाइन डे पर तेरे संग हर रास्ता आसान बनाना है। - इश्क में बहुत सी राहें मुश्किल होती हैं,
वैलेंटाइन डे पर तेरे संग हर कठिनाइ आसान बनानी है। - तेरे होने से ही रोशनी है मेरे जीवन में,
वैलेंटाइन डे पर तेरी मुस्कान बन गई मेरी जान। - तेरे होने से ही रोशनी है मेरे जीवन में,
वैलेंटाइन डे पर तेरी मुस्कान बन गई मेरी जान। - कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है - दिल की बातें बयां करना मुश्किल है,
वैलेंटाइन डे पर कर रहा हूं इजहार ए मुहब्बत। - दिल से दिल तक तेरे इश्क में हूं बसा,
वैलेंटाइन डे के मौसम में, तेरा ही साथ चाहिए कसा। - YOU MAY ALSO READ :- Madhubaala birthday special: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रि थी मधुबाला,आखिर क्यों अधूरी रह गयी दिलीप और मधुबाला की प्रेम कहानी!