Sunday, November 24, 2024

उत्तराखंड सुरंग हादसा- 40 मजदूर सुरंग मे फँसे, बचाव कार्य जारी।

उत्तराखंड सुरंग हादसा- 40 मजदूर सुरंग मे फँसे, बचाव कार्य जारी।

Digital News Guru Uttarakhand Desk: उत्तरकाशी मे निर्माणाधीन सुरंग मे दिवाली की शाम को हादसा हो गया। उस हादसे मे 40 मजदूर उसी सुरंग मे फँसे हुए है। बचाव कार्य मे NDRF, SDRF समेत कई टीमे लगी हुई है। 15 मीटर दूर तक का मलबा देर रात तक साफ कर लिया गया है।

इसके अलावा टी एम मशीन द्वारा सीमेंट और कंक्रीट के मिक्सचर को तैयार करके एक मशीन मे डाल के स्लाइडिंग जॉन में स्प्रे किया जा रहा है ताकि मलबा नीचे न गिरे। और मलबा हटाने का कार्य जल्दी हो सके।

उतराखंड के उत्तरकाशी के यमुनोत्री नेशनल हाईवे मे बन रही सुरंग का 50 मीटर हिस्सा धंस गया। जिसके अंदर काम कर रहे 40 मजदूर फँस गये है। बचाव कार्य शुरू हो चुका है। 15 मीटर तक काम हो चुका है लेकिन अभी भी 35 मीटर का काम बाकी है। मजदूरों को टनल के अंदर ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
एसपी उत्तरकाशी साथ उप जिला अधिकारी सहित कई बड़े अधिकारी मौके मे मौजूद है।

एसपी ने कहा है की मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 24×7 पुलिस बल और राहत एवं बचाव कार्य की टीम मौके पर मौजूद है। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू की जानकारी और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर +917455991223 जारी किया है। किसी को भी कोई जानकारी चाहिए वो इस नंबर पे संपर्क कर सकता है।

ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट है हिस्सा

ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है ये सुरंग के चार किलो मीटर का हिस्सा बन चुका है। इसकी लंबाई 4.5 किलो मीटर है। पहले इस प्रोजेक्ट को सितम्बर 2023 को पुरा कर के देना था। लेकिन काम मे देरी होने के कारण अब इस प्रोजेक्ट को 2024 मार्च तक पुरा करने का लक्ष्य था

कम हो जायेगी गंगोत्री और यमुनोत्री की दूरी

यमुनोत्री राजमार्ग पर सिलक्यार और और जंगल चट्टी के बीच बन रही ये सुरंग 4.5 किलो मीटर लंबी और अत्याधुनिक सुरंग है ये सुरंग बनने से गंगोत्री और यमुनोत्री की दूरी 26 किलो मीटर कम हो जायेगी। ये सुरंग 853 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। ये सुरंग( NATM) यानी की न्यू ऑस्ट्रेलियन टनलिंग मेथड से बनाई जा रही है।

सीएम धामी बनाये हुए है नज़र

सी एम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी साझा करते हुए बताया पी एम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेपचा से लौटते ही उन्होंने सुरंग मे फँसे मजदूरों की स्थिति की पूरी जानकारी ली।
साथ ही पी एम मोदी ने कहा की इस दुर्घटना से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सी एम धामी ने कहा की वो पूरे ऑपरेशन पर अपनी नज़र बनाये हुए है। और जल्द ही इस विपति से हम लोग बाहर निकलेगे। और सारे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकल वाएगे। साथ ही उन्होंने कहा का NDRF और SDRF की टीमे मौके पर मौजूद है। और जल्द ही हम इस ऑपरेशन मे सफलता प्राप्त करेगे।

यह भी पढे: दरिंदगी की हदें हुई पार: छोटी दिवाली वाले दिन आगरा में युवती से हुई हैवानियत, यवती ने खुद बताई आपबीती।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page