DIGITAL NEWS GURU EDUCATIONAL DESK :-
UPSC 2024 :जान लें UPSC की इस परीक्षा में शीट भरते समय आपको किन गलतियों से बचने की हैं जरूरत!:
यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2024 {यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024)} का नोटिफिकेशन आ चुका है। आज हम आपको बताएंगे कि UPSC की इस परीक्षा में शीट भरते समय आपको किन गलतियों से बचने की जरूरत है। नहीं तो सही आंसर लिखने के बाद भी आपका साल हो जाएगा बर्बाद और वंचित रह जाएंगे आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने से ।
यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) का नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर आ चुका है। इसी के साथ संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी है। इसके लिए आपको पहले OTR प्रोफाइल बनाना होगा। upsconline.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2024 है।
अगर आप इस यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है। ये एग्जाम में शीट भरने की गाइडलान हैं जो खुद UPSC ने बताई है। आयोग ने ऐसी 6 गलतियों को हाईलाइट किया है जो कैंडिडेट्स आमतौर पर करते हैं। जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। UPSC Prelims में ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट भरते समय इनका खास ख्याल रखें।
यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) की बुकलेट सीरीज में गलती :
मान लीजिए यदि आपको यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) में टेस्ट बुकलेट सीरीज ए मिलती है। तो आपको अपनी ओएमआर शीट में उस सीरीज की पूरी जानकारी भरनी होती है। इसके लिए स्पेस दिया गया होता है। साथ ही संबंधित गोला भी भरना होता है। आपको सही बुकलेट सीरीज लिखकर, सही गोला भरना है। इसमें से एक में भी गलती हुई तो शीट रिजेक्ट हो सकती है।
एनकोडिंग नहीं करना:
ओएमआर (OMR) शीट में बुकलेट सीरीज भरना जरूरी है। अगर किसी भी कारण आप ये काम नहीं करते हैं, तो भी आपकी आंसर-शीट की जांच नहीं की जाएगी। नतीजा, आपका रिजल्ट भी नहीं आएगा। सही आंसर्स लिखने के बाद भी आप क्वालिफाई नहीं होंगे।
यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) मे सब्जेक्ट कोड और रोल नंबर :
ओएमआर शीट के मेन फ्रंट पेज के ऊपर ही आपको अपना यूपीएससी विषय कोड तथा यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) का अपना रोल नंबर भरना होगा। उसके नीचे दिए गए संबंधित गोले भी ठीक इसी प्रकार भरने होंगे। यदि इनको भरने में एक छोटी भी गलती की,तो यह आपकी उम्मीदवारिता को रद्द करवा देगी।
प्रतिबंधित क्षेत्रों में मार्किंग :
यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) में आपकी ओएमआर शीट की दोनों तरफ डॉटेड लाइन बनी होगी। आपको गलती से भी इसे बिल्कुल भी नहीं छेड़ना है। यदि आपने यहां कुछ भी लिख दिया या किसी भी तरह की मार्किंग कर दी, तो चाहे वो एक छोटी लाइन ही क्यों न हो, तो आयोग इसे अनुचित मानेगा और शीट की चेकिंग नहीं होगी।
गोला भरने का तरीका :
किसी भी सवाल का उत्तर बताने के लिए आप UPSC OMR Sheet में संबंधित ऑप्शन A, B, C या D के गोले भरते हैं। इसे पूरी तरह रंगें। आधे अधूरे रंगे हुए गोले चेक नहीं किए जाएंगे।
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सिविल सेवा एग्जाम 2024 के लिए 1056 रिक्तियां की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है ,अभ्यर्थी 5 मार्च तक आवेदन करने के पात्र हैं। आयु एक अगस्त 2024 को 21-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एसटी-एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट है। प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपए देना होगा। एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
YOU MAY ALSO READ :- Hardeep Singh Puri Birthday special:आईए जानते है हिंदू कालेज से हरदीप सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने तक का सफर