Monday, March 10, 2025

Ravi Kishan birthday special : भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले रवि किशन का है आज जन्मदिन, सिनेमा से लेकर राजनीति तक मे है सक्रिय

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Ravi Kishan birthday special : भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले रवि किशन का है आज जन्मदिन, सिनेमा से लेकर राजनीति तक मे है सक्रिय

भोजपुरी फिल्मों से अभिनेता रवि किशन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है । अभिनेता रवि किशन एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी वाले इंसान है ।

रवि किशन एक अभिनेता के साथ – साथ गीतकार तथा फिल्म निर्माता भी है । उसके साथ रवि किशन एक राजनेता भी है। रवि किशन ने किरदार से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है । रवि किशन हिंदी, भोजपुरी, कन्नड़ तथा तेलुगु एवं अन्य कई भाषाओं के फ़िल्मों में काम कर चुके है।

रवि किशन का शुरूआती जीवन

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई साल 1969 को उत्तर प्रदेश के ज़ौनपुर में हुआ था । रवि किशन एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते है। रवि किशन को बचपन से ही अभिनय करने का काफी शौक था। रवि किशन के पिता का नाम पंडित श्यामा नारायण शुक्ला है जो अपने गांव में ही पुजारी हुआ करते थे और डेयरी(दूध) का बिज़नस करते थे तथा डेयरी बिज़नस में रवि किशन अपने पापा का हाथ बटाते थे।

रवि किशन की माँ का नाम जदावती देवी है जो एक हाउस वाइफ है। रवि किशन चार भाई-बहन है।रवि किशन अपनी स्कूली शिक्षा जौनपुर के स्कूल से किए तथा आगे की पढ़ाई के लिए वह मुंबई चले आए और मुंबई के रिजवी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल किए, अपनी पढ़ाई के दौरान ही रवि किशन फ़िल्मों में ऑडीशन दिया करते थे।

रवि किशन अपनी मां से पैसे लेकर आ गए थे मुंबई

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि उनके पिता को उनका डांस करना पसंद नहीं था, इसलिए जब भी वह रवि किशन का डांस करते देखते थे तो पिटाई करते थे। वह चाहते थे कि रवि किशन पंडित बनें। महज 17 साल की उम्र में रवि किशन अपनी मां से 500 रुपए लेकर मुंबई आ गए थे। लेकिन, 6 साल के लंबे संघर्ष के बाद रवि किशन को बॉलीवुड की फिल्म पीताम्बर में एक रोल मिला, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए हुए थे ।

बी ग्रेड फिल्मों में भी किया काम

अपने करियर की शुरुआती दिनों में रवि किशन ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया हुआ है । लेकिन उनको असली पहचान साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम से मिली’। इसके बाद साल 2006 में रवि किशन बिग बॉस के घर में दाखिल हुए और वहां से निकलते ही उनके पास भोजपुरी फिल्मों की लाइनें लग गई थी । वहां, से शुरू हुआ रवि किशन की सफलता का सफर जो आज तक बनी हुई है। आज के वक्त में रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे स्टार्स में से एक माने जाते हैं।

रवि किशन का फिल्मी करियर

साल 2003 में अभिनेता रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्म ‘तेरे नाम’ मे किशन रामेश्वर नामक पुजारी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद रवि किशन ने फिल्म ‘बुलेट राजा’ मे एक फीमेल का किरदार निभाते हुए नजर आये थे । इस फिल्म मे रवि किशन की काफी तारीफ़ हुई थी । साल 2006 में रिलीज ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म एक कॉमेडियन फिल्म है तथा इस फिल्म में रवि किशन एक तोतले विलेन का किरदार निभाते हुए नज़र आते है। दर्शकों द्वारा इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म में विलेन के किरदार में भी लोगों को काफी मनोरंजन किए थे।

रवि किशन की भोजपुरी फ़िल्में

रवि किशन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भोजपुरी फिल्मों के टॉप अभिनेता भी है । साल 2003 में अभिनेता रवि किशन की पहली भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार’ रिलीज हुई थी रवि किशन की यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी । इसके बाद से ही रवि किशन की कई बेहतरीन फिल्म भोजपुरी में रिलीज हुई थी ।

रवि किशन का राजनीतिक कदम

साल 2014 में रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के ज़ौनपुर से कांग्रेस में शामिल हो कर चुनाव लड़े थे । लेकिन साल 2017 में रवि ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गए थे । वर्तमान में रवि किशन गोरखपुर से लोकसभा के सांसद है तथा इस दौरान रवि किशन राजनीति में भी काफी सक्रिय है।

रवि किशन का नेट वर्थ कितना है!

रवि किशन के पास 15 करोड़ रुपय की अपनी संपत्ति होने के बावजूद भी कई पुश्तैनी संपत्तियाँ भी है । इसके अलावा रवि किशन के पास एक, दो नही बलकी कुल 11 घर है तथा यह घर मुंबई से लेकर गोरखपुर तक है। रवि किशन को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास काफी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमें से BMW, मर्सिडीज़ तथा फ़ोर्चयूनर जैसी कार शामिल है।


यह भी पढे: Sanjay Narvekar birthday special : संजय ने फिल्मों मे आने के लिए किया था कम से कम 10 साल तक संघर्ष, संजय दत्त के साथ आये थे फिल्म मे नज़र

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page