DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
टाइगर श्रॉफ जन्मदिन विशेष (Tiger shroff birthday special):
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) आज यानी 2 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे है। टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का जन्म 2 मार्च साल 1990 को मुंबई मे हुआ था । टाइगर आज 34 साल के हो गए है । उन्होंने बॉलीवुड में हीरोपंती फिल्म से डेब्यू अपना किया था और इसके बाद हीरोपंती 2 बागी जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि टाइगर का ये फिल्मी सफर बेहद भी आसान नहीं था। चलिए आज टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) नहीं है उनका असली नाम:
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) के लिए उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। एक्टिंग के लिए टाइगर ने अपनी पढ़ाई को भी बीच में ही छोड़ दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, लेकिन बचपन में उनके पिता जैकी उन्हें टाइगर बुलाते थे। इस वजह से उनका नाम टाइगर श्रॉफ पड़ गया।
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) ने जमीन पर सो कर गुजारी रातें:
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) ने 2019 में GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बताया था कि साल 2001 में उनकी मम्मी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बूम’ लीक होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसकी वजह से बहुत नुकसान हुआ और हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई।टाइगर ने कहा था, उस वक्त वो सिर्फ 11 साल के थे। उन्होंने अपने घर का सारा सामान, फर्नीचर एक-एक करके बिकता हुआ देखा। यहां तक कि उनके कमरे का बेड भी बिक गया था, जिसकी वजह से टाइगर को कुछ दिनों तक जमीन पर सोना पड़ता था।
फुटबॉलर बनना चाहते थे टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff):
साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) को फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। उस समय टाइगर ने कहा कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह फुटबॉलर बनना चाहते हैं, लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि फुटबॉल का ज्यादा स्कोप नहीं हैं और उन्होंने फिल्मों में जाने का फैसला किया।
2014 में किया था टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) ने बॉलीवुड डेब्यू:
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) के पिता जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता है और उनकी मां आएशा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इसके बावजूद भी टाइगर को पहली फिल्म टाइगर के खुद के दम पर ही मिली थी। पेरेंट्स चाहते तो उनके लिए फिल्म बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टाइगर को अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कहा। 2012 में टाइगर को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म हीरोपंती में उनको मौका दिया था।
‘हीरोपंती’ फिल्म में डेब्यू करने से पहले टाइगर ने 3 साल तक बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी और मोशन के लिए बकायाद ट्रेनिंग ली थी। हीरोपंती के डायरेक्टर शब्बीर खान थे। साल 2012 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और साल 2014 में फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म से टाइगर के अलावा अभिनेत्री कृति सैनन ने भी अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म हिट रही थी ।
इसके बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) ने बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया था। इनमें से कुछ फिल्में पिट भी गईं जिससे टाइगर को झटका लगा।
पैदा होते ही टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) को सुभाष घई से मिल गया था साइनिंग अमाउंट:
जब जैकी श्रॉफ के घर टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का जन्म हुआ तो फिल्ममेकर सुभाष घई उनके घर टाइगर को देखने पहुंचे थे। टाइगर को देखकर सुभाष घई ने उनके हाथ में 101 रुपए दिया और कहा था कि “ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर अभिनेता मैं ही लॉन्च करूंगा।”
लेकिन जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला कर लिया तो सबको यही लगा था कि सुभाष घई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ का रीमेक टाइगर को लेकर बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।
बागी 2′ से दोबारा मिली टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) को सक्सेस:
टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) के फिल्मी करियर में अहमद खान की निर्देशित फिल्म ‘बागी 2’ टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दिशा पटानी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
इसके बाद साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने ग्लोबली 470 करोड़ रु. का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
YOU MAY ALSO READ :- Finally Yami Gautam breaks silence on her movie ‘Article 370’ ban on gulf countries!