DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Sunil Grover birthday special: सुनील है कॉमेडी जगत का एक जाना पहचाना नाम, फिल्मों मे भी कर चुके है काम
सुनील ग्रोवर एक भारतीय कलाकार और स्टैंडअप कमेडियन है। सुनील ग्रोवर को टीवी इंडस्ट्री में पहचान कॉमेडी नाइट्स शो के गुत्थी किरदार से मिली। उसके बाद सुनील द कपिल शर्मा शो से अपने प्रसिद्ध किरदार डॉ मशहूर गुलाटी के रूप में दर्शको के दिलो में छा गए।
लोग इनको देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है। उन्होंने थिएटर, रेडियो, टीवी के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है। आज वह कॉमेडी जगत के एक जाने पहचाने नाम बन गए है।
शुरूआती जीवन
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त साल 1977 हरियाणा के सिरसा में हुआ था। सुनील के पिता का नाम जे एन ग्रोवर है।
सुनील ग्रोवर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर डबवाली सिरसा स पूरी करी हुई है । उसके बाद सुनील ने अपने स्नातक तक की पढ़ाई गुरु नानक कॉलेज हरियाणा से पूरी करी हुई थी । पढ़ाई के दौरान ही सुनील को एक्टिंग करने का शौक़ लग गया था । जिसके चलते सुनील ने स्नातक के बाद चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ले ली थी ।
सुनील का करियर
ग्रोवर ने अपने करियर की शरुआत दिवंग जसपाल भट्टी के साथ की थी। सुनील के टीवी करियर की शुरुआत शो लल्ला चला हीरो बननें से हुई थी, । सुनील ने अपना पहला टीवी सीरियल ‘फुल टेंसन’ जसपाल भट्टी साहेब के साथ किया था। सुनील सभी दर्शकों का प्यार भी बटोरते रहे थे।
सुनील ने टेलीविजन पर बहुत सारे शो किये जिसमे ‘कौन बनेगा चम्पू’ और ‘चला लल्लन हीरो बनने’ जो की फिल्मी टीवी चैनल पर आया करता था। इसके बाद ‘मैड इन इण्डिया’ स्टार प्लस पर, ‘कॉमेडी सर्कस’ सोनी इन्टरटेमेंट पर आये, जिसकी वजह से ये काफी मशहुर बन गए थे।इसके अलावा सुनील सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी लोगों को हँसाते हुए नज़र आये थे। लेकिन सुनील ग्रोवर को देशव्यापी लोकप्रियता कलर्स के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के किरदार गुत्थी से मिली थी।
साल 2008 में आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और हिट फ़िल्म ‘गजनी’ का भी हिस्स्सा रहे थे । इसमें उन्होंने संपत के किरदार को जीवंत किया था। सुनील साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में एक दम नए अवतार में नजर आये थे। क्रिटिकस से उन्हें उनके किरदार के लिए काफी काफी सरहाना भी मिली थी।
उसके बाद सुनील ग्रोवर सोनी टीवी के सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में अपने किरदार डॉ मशहूर गुलाटी से सबको खूब हंसाया। इस किरदार ने सुनील को एक नही पहचान दी थी ।लेकिन कुछ समय बाद ही कपिल शर्मा से सुनील का झगडा हो गया था । जिसके बाद सुनील ने इस शो को छोड़ दिया था । लेकिन अब वापस इन दोनो की दोस्ती हो गयी है।
टीवी और स्टेज शोज के अलावा सुनील ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। तथा सुनील मुख्य भूमिका में फ़िल्म कॉफ़ी विद डी में नजर आए। फ़िल्म ने सुनील को मन माफिक सफलता दिलाई।