DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
अभिनेता सुनील जन्मदिन विशेष (Sunil birthday special):
साउथ के पॉपुलर अभिनेता सुनील (Sunil) 28 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अल्लू अर्जुन कि पुष्पा फिल्म में मंगलम शीनू का किरदार निभाने वाले सुनील (Sunil) का करियर संघर्ष से काफी भरा था। जानिए सुनील से जुड़ी खास बातें।
साउथ के पॉपुलर अभिनेता सुनील (Sunil) का आज जन्मदिन है। सुनील साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने विलेन चंदन तस्कर मंगलम शीनू का किरदार निभाया था। सुनील (Sunil) भले ही फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए थे। लेकिन, फैंस के लिए वह एक कॉमेडियन ही हैं। अपने करियर में सुनील 177 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है।
सुनील (Sunil) अभिनेता ने तेलुगु के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। सुनील जब सिर्फ पांच साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था। सुनील (Sunil) ने अपने होमटाउन मे ही एक डायगनॉस्टिक सेंटर में असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी करना शुरू कर दिया था। फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने के बाद सुनील ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। भारी कद काठी और भारी-भरकम आवाज के कारण उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। बाद में वह हैदराबाद आए तो अपने दोस्त और तेलुगु फिल्मों के बड़े डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक ही कमरे मे रहने लगे थे.
सुनील (Sunil) फिल्मों में बने थे बैकग्राउंड डांसर:
सुनील (Sunil) साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बहुत बड़े फैन रहे थे। वह मंदिर में जाकर घंटों तक चिरंजीवी के डांस स्टेप्स को कॉपी किया करते थे। इसके बाद वह तीन से चार फिल्मों में सुनील (Sunil) ने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया था। आगे चलकर सुनील (Sunil) ने साल 1996 में पवन कल्याण की फिल्म अकड़ा इंबई, इकाड़ा इंबई में नजर आए थे।
इस फिल्म के लिए सुनील (Sunil) को जरा सा भी क्रेडिट तक नहीं मिला था। चार साल तक सुनील काम की तलाश करते रहे थे। सुनील कि कई फिल्में डिब्बा बंद हो गई थी। सुनील (Sunil) को काफी लंबे इंतजार के बाद फिल्मों में कॉमेडियन के रोल मिलने शुरू हो गए, अपनी कॉमिक टाइमिंग के कारण वह साउथ के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन बन गए है।
एसएस राजामौली के साथ किया सुनील (Sunil) ने काम:
साल 2010 में सुनील ने एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी Maryada Ramanna फिल्म में काम किया था ये फिल्म सुपर हिट हिट रही थी। तब सुनील के बारे में कहा गया कि वो अब कॉमेडी हीरो की तरह नहीं दिखेंगे। उनका डांस काफी सिंपल लेकिन शानदार था।
सुनील (Sunil) को मिलने लगीं तारीफें, होने लगे पॉप्युलर:
सुनील (Sunil) ने Veerabhadram Chowdhary के निर्देशन में बनी फिल्म Poola Rangadu में लीड रोल निभाया था, ये फिल्म दुनियाभर में 450 थिएटर्स पर रिलीज हुई थी। वो इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आए थे, जिसकी क्रिटिक्स ने काफी तारीफ करी थी। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में सुनील ने एक सीरियस गैंगस्टर मंगलम श्रीनु का किरदार निभाया और विलेन के किरदार में सुनील छा गए थे।
सुनील (Sunil) का परिवार:
सुनील (Sunil) वर्मा ने साल 2002 में श्रुति इंदुकुरी से शादी कर ली थी। जिनसे उन दोनो एक बेटी है जिसका नाम कुंदना इंदुकुरी वर्मा हैं। सुनील आज भी कई फिल्मों में सक्रिय हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्में की हैं।
कॉमेडी, रोमांटिक और खूंखार विलेन के तौर पर सुनील ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म जेलर थी जिसमें वह विलेन की भूमिका में भी नजर आए थे। सुनील वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी हर छोटी और बड़ी अपडेट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को देते हैं क्योंकि वहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।YOU MAY ALSO READ :- Digvijay singh birthday special : 77 वर्ष के हुए पूर्व सीएम की दिग्विजय सिंह , मोदी से लेकर ठाकरे परिवार तक से ले चुके हैं पंगा!