DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Sunidhi chauhan birthday special : एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज मे है सुनिधि का नाम, चार साल की उम्र से कर दी थी अपने करियर की शुरूआत !
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) बॉलीवुड की बेस्ट गायिकाओं मे से एक है। सुनिधि ने हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु,तमिल,पंजाबी,बंगाली,असमी ,नेपाली ,उर्दू में भी गाना गाया करती है । सुनिधि चौहान जितनी अच्छी गायिका है उतनी खुद सुंदर वो दिखती भी हैं। सुनिधि चौहान आज के समय मे किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। सुनिधि ने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई हुई है ।
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) का सिंगिंग करियर:
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सिर्फ चार साल की उम्र में ही कर दी थी। सुनिधि ने बचपन मे कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में हिस्सा भी लिया हुआ था । लेकिन सुनिधि की जिंदगी तब बदल गयी थी जब टीवी एंकर तब्बसुम ने उनकी गायिकी को सुना था और सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कह दिया ।
इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनों’ में हिस्सा लिया। सुनिधि ने इस शो को जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।उन्हें लोकप्रियता राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म मस्त से मिली जिसमे उन्होंने एक गाना गाया था “रुकी रुकी सी ज़िंदगी” ये गाना काफी हीट साबित हुआ था । इसके बाद सुनिधि को कुल चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों का नामांकन और टोटल तीन में जीत भी हासिल हुई थी ।
सुनिधि ने सिंगिंग की शुरुआत तब कर दी थी, जब वे 13 साल की थीं। 1996 में आई फिल्म ‘शस्त्र’ में उन्होंने पहला गाना ‘लड़की दीवानी देखो’ गाया था। 21 साल के फिल्मी करियर में सुनिधि ने कई पॉपुलर गाने गाए हुए हैं। इनमें धड़क-धड़क फिल्म (बंटी और बबली) ,भागे रे मन फिल्म (चमेली) , महबूब मेरे फिल्म (फिजा), धूम मचाले फिल्म (धूम), बीड़ी जलइले फिल्म (ओमकारा), चोर बाजारी फिल्म(लव आज कल), और शीला की जवानी फिल्म (तीस मारखां) जैसे कई हिट गाने सुनिधि ने गाये हुए हैं।
सुनिधि अब तक के सफर में तकरीबन 3000 से अधिक गाने गा चुकी हैं। इस दौरान सुनिधि ने टेलेविज़न के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को भी जज किया। जिसमे इंडियन आइडॉल 5, इंडियन आइडॉल 6 और द वॉइस ऑफ़ इंडिया में बतौर जज काम किया हुआ है।
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) की नेटवर्थ :
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) आज बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगरों में से एक हैं, इसके अलावा सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) भारत सहित दुनियाभर में कई स्टेज शो करती हैं। इन लाइव कॉन्सर्ट मे सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) को सुनने के लिए लाखों की संख्यां में दर्शक आते हैं । एक मैगजीन की रिपोर्ट्स के अनुसार सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) की नेट वर्थ 73.67 से 76.67 करोड़ के आसपास है । सुनिधि एक गाना गाने का 8 से 10 लाख रुपए की फीस लेती हैं।
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) ने करी है 2 शादियां:
गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) का जन्म 14 अगस्त साल 1983 दिल्ली में हुआ था। सुनिधि के पिता एक गुजराती कलाकार हुआ करते थे । सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) की पहली शादी मात्र 18 साल की उम्र में कोरिओग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से हो गयी थी। हालंकि यह शादी सिर्फ एक साल तक ही टिकी और तलाक हो गया। सुनिधि ने दूसरी शादी 24 अप्रैल साल 2012 को अपने बचपन के दोस्त और संगीत निर्देशक हितेश सोनिक से की। इनके अभी एक बेटा भी है।
सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan) ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल बलरामपुर यूपी से की है। उसके बाद उन्होंने अपने आगे की ग्रीनवे पब्लिक स्कूल दिलशाद गार्डन दिल्ली से पूरी की। महज 4 साल की उम्र में वो लोकल गैदरिंग और मंदिरों में गाना गाने लगी थीं। कम उम्र से ही सिंगिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाली सुनिधि अपनी पढ़ाई कंटीन्यू नहीं कर पाई थीं। उन्हें बीच में ही स्कूल छोड़ना पड़ गया था।
YOU MAY ALSO READ :- इस साल 2024 में रक्षाबंधन के दिन पड़ रहा है भद्रा का साया ;जानिए कब होगा राखी बांधने का शुभ मुहूर्त !