Saturday, November 23, 2024

डॉक्टर बना यमराज! सैफ़ई में 600 मरीजों को घटिया पेसमेकर लगाई गई, अब तक 200 मरीजों की गई जान!

डॉक्टर बना यमराज! सैफ़ई में 600 मरीजों को घटिया पेसमेकर लगाई गई, अब तक 200 मरीजों की गई जान!

Digital News Guru Uttar Pradesh Desk: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सैफई मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को विदेश की ऐसी हवा लगी कि वो गरीब मरीजों की जान से खेलने लगा।

दिल के डॉक्टर समीर सर्राफ ने करीब 600 मरीजों को नकली पेसमेकर लगाए, जिसमें से अब तक 200 मरीजों की मरने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर इस समय जेल में बंद है।

9 गुना अधिक कीमत वसूली
इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर समीर सर्राफ ने एसजीपीजीआई की तय कीमत से ज्यादा रेट पर मरीजों को नकली पेसमेकर लगाया था। मरीज के परिजनों की शिकायत के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की थी। जांच में शिकायत सही मिली।

जांच कमेटी को तय कीमत से 9 गुना अधिक कीमत वसूलने की बात सामने आई। साथ ही नकली पेसमेकर की भी पुष्टि हुई। इसके बाद एक्सपर्ट की राज्य स्तरीय एक बड़ी जांच टीम का गठन किया गया। साथ ही सैफई मेडिकल कॉलेज के तल्कालीन कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा ने तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार को पत्र लिखा था, जिसमें गया था कि यह मामला अस्पताल से जुड़ा हुआ है।

स्टोर में सामान फिर भी खरीदा
24 दिसंबर 2022 को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा गया था। जिसकी तत्कालीन पीजीआई पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक केके यादव ने जांच की थी और मामला दर्ज किया था। आरोप यह था कि सैफई मेडिकल कॉलेज के कैथ लैब में पहले से ही एक से डेढ़ साल का सामान उपलब्ध होने के बावजूद यहां तैनात डॉक्टर समीर और अन्य लोगो ने साल 2019 में करीब एक करोड़ मूल्य की अनावश्यक सामान खरीदा। इसमें लाखों रुपये की धांधली की गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कई स्तर की जांच के बाद पेमेंट भी रोक दिया था।

सरकार है पीड़ितो है साथ- केशव प्रसाद
मध्य प्रदेश से लौटे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सैफई हवाई पट्टी में कुछ देर के लिए रुके। डॉक्टर समीर के मामले पर कहा कि जिन लोगों के साथ दिक्कत हुई है, सरकार उनका पता करेगी और उनकी जीवन रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी। वहीं, कुलसचिव डॉक्टर चंद्रवीर सिंह ने कहा कि समीर जेल में हैं। आगे का जो भी फैसला होगा परिषद की बैठक में किया जाएगा।

यह भी पढे: चौबेपुर सीएचसी में हुई बड़ी लापरवाही! वैक्सीन लगवाने से हुई कक्षा 2 की छात्रा की मौत!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page