Saturday, November 23, 2024

SP MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी के मुकदमे में आज सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट सुना सकती है फैसला :

SP MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी के मुकदमे में आज सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट सुना सकती है फैसला

SP MLA Irfan Solanki: कानपुर के चर्चित इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) आगजनी केस में MP/MLA सेशन कोर्ट आज सोमवार को दोपहर तक फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने महराजगंज जेल से विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और अन्य आरोपियों को तलब किया है।

Kanpur SP MLA Irfan Solanki, Mukhtar Baba and Haji Wasi Property will be  seized soon | Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुख्तार बाबा और हाजी  वसी पर कसेगा शिकंजा, पुलिस ने

12 आरोपियों में से विधायक, उनके भाई समेत 5 आरोपियों पर फैसला सुनाया जा सकता है। सात आरोपियों की चार्जशीट बाद में आने से गवाही नहीं हो सकी है। इरफान पर फैसले को लेकर कानपुर पुलिस ने अलर्ट मोड में है। एहतियातन 300 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

इससे पहले कोर्ट 9 बार तारीख देकर टाल चुकी है फैसला

इससे पहले कोर्ट 9 बार तारीख देकर टाल चुकी है फैसला इरफान सोलंकी आगजनी केस में एमपी/एमएलए सेशन कोर्ट इससे पहले भी 9 बार फैसले की तारीख देकर टाल चुका है। अब 10वीं बार इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसले को लेकर तारीख दी है।

सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकाने पर ED का छापा, काटा गया CCTV का कनेक्शन -  ED raids on Samajwadi Party MLA Irfan solanki in Uttar Pradesh ntc - AajTak

कोर्ट ने महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटावाला और मो. शरीफ को कोर्ट में तलब किया है। इन आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने महाराजगंज जेल में कैद सपा विधायक (इरफान सोलंकी के संग उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटावाला तथा मो. शरीफ) को कोर्ट में पेश होने का आदेश किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी।

विधायक पर फैसले से पुलिस अलर्ट :

इरफान सोलंकी पर निर्णय को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट है। इरफान को पेशी पर लाए जाने को लेकर 300 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं ।

इस केस में कोर्ट को करना है फैसला

आठ नवम्बर 2022 को जाजमऊ डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया कि नजीर फातिमा के प्लाट में बनी झोपड़ी में आरोपी जबरजस्ती कब्जा करना चाहते हैं।

Hearing in court today case of arson SP MLA Irfan Solanki

यह है पूरा मामला

सात नवम्बर 2022 की रात आठ बजे नजीर फातिमा का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। उसी दौरान विधायक और उनके भाई ने नजीर फातिमा की झोपड़ी में में आग लगा दी। जिसमें उनके गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया था। इसमे आर्टिकल 147, 436, 506, 327, 427, 386, 504, 106 बी की रिपोर्ट जाजमऊ पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। मामले में इन पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। कोर्ट में ट्रायल पूरा हो चुका है, सिर्फ फैसला आना बाकी है।

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari Birthday: ‘फ्लाईओवर मैन’ के नाम से जाने जाते हैं नितिन गडकरी, आज मना रहे 67वां जन्मदिन

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page