Saturday, November 23, 2024

स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने नए फोन Oppo Reno 12 pro 5g को 12 जुलाई को करेगा लांच !

DIGITAL NEWS GURU GADGET DESK :- 

स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने नए फोन Oppo Reno 12 pro 5G को 12 जुलाई को करेगा लांच !

भारत की अग्रणी स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट और नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करती रहती है। इसी फेहरिस्त में अब ओप्पो ने दो नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि, ये दोनों मॉडल Oppo Reno 12 Pro 5G और Oppo Reno 12 5g के नाम से आगामी 12 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। बेहद लंबे समय से ओप्पो कंपनी भारत में शीर्ष स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रही है और अपने इसी आधिपत्य को बरकरार रखने के लिए ही कंपनी लगातार एक निहित समय पर नए और अपडेटेड स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करती रहती है।

नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस नए ओप्पो रेनो 12 सीरीज से पहले कंपनी ने रेनो 11 सीरीज लॉन्च की थी, जो की बेहद सफल साबित हुई थी। ऐसे में ओप्पो कंपनी की रेनो 12 सीरीज अपने दमदार फीचर्स, बेहतरीन एआई तकनीक के साथ ही, शानदार डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ भारतीय मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन बाजार में एक मजबूत पैठ बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि, 12 जुलाई को भारत में इसके लॉन्च से पहले ही ओप्पो ने रेनो 12 सीरीज को चीन और अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है, जहां उसे शानदार सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। आइए अब विस्तार से जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और खूबियों के बारे में-

भारत में कब होगा लॉन्च

•डेट या तारीख: 12 जुलाई, 2024

•समय: दोपहर 12 बजे IST( भारतीय समय)

  •  फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध

•रेनो 12 सीरीज के भारतीय वेरिएंट अपने में बेहतरीन डिजाइन दी जाएगी।

 • इसके ऊपरी बाएं कोने पर उभरे हुए आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम को जोड़ा जाएगा 

• इस इसके बैंक में बेहतर फिनिश दिया जाएगा।

कलर्स ऑप्शन 

रेनो 12 5G एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा तथा रेनो 12 प्रो 5G स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर और डिस्प्ले 

•इस सीरीज के दोनों ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट दिया गया हैं।

•प्रोसेसर में AI क्लियर फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी और AI इरेजर 2.0 जैसे AI फीचर भी होंगे।

डिस्प्ले क्वॉलिटी 

•रेनो 12 सीरीज़ में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है।

•अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइट लाइट में भी बेहतरीन व्यूइंग के लिए 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

• बेस वेरिएंट में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।

•प्रो वर्जन में अपग्रेडेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

बैटरी और कैमरा

•इस सीरीज के दोनों फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

• इस सीरीज 80W सुपरVOOC चार्जिंग तकनीक को जोड़ा गया है।

• कैमरा क्वॉलिटी की बात करे तो इन फोन में शानदार फोटो व वीडियो के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ एक 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है।

•साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो सेंसर है, वहीं प्रो वेरिएंट में 50MP का टेलीफोटो कैमरा है।

•Reno 12 5G में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करता है, जबकि Pro में 50MP का सेल्फी शूटर के साथ है।

YOU MAY ALSO READ :- राजस्थान रॉयल्स के इन तीन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप स्क्वाड मे मिला मौका मगर टीम मे नहीं दि गई जगह ! और “कैसे हैं भौजी ? चहल भैया कहां गए” – धनश्री की तस्वीरों पर फैंस ने लिए मजे !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page