Saturday, November 23, 2024

Singer Alka Yagnik : खतरनाक बीमारी का शिकार हुई अल्का याग्निक, सुनाई देना हुआ बंद, फैंस को दे डाली नसीहत !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Singer Alka Yagnik: खतरनाक बीमारी का शिकार हुई अल्का याग्निक, सुनाई देना हुआ बंद, फैंस को दे डाली नसीहत !

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री मे  अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन  बन चुकी अलका याग्निक (Alka Yagnik) को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा ।  अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने तमाम फिल्मों के गीतों को अपनी मधुर आवाज दि है ।

मगर बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ की अलका याग्निक (Alka Yagnik) जी  को सुनाई देना बन दो गया है ।इस बात की जानकारी अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दि है  । अलका यागनिक का कहना है की उनके कानों मे एक ऐसा वाइरल अटैक हुआ है जिससे उन्हे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है  ।

बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अचानक से ही अपने सुनने की क्षमता को खो दिया है । इसके बारे में अल्का ने एक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि उनके कानों मे एक ऐसा वायरल अटैक हुआ और मुझे ऐसा अहसास हुआ कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।

इसके तुरंत बाद अल्का ने डॉक्टर को दिखाया तभी अल्का को मालूम हुआ कि उन्हें Sensorineural nerve hearing loss नाम की रेयर या ये कहें कि एक अजीब सी बीमारी हो गई है। साथ ही अल्का ने अपने इस पोस्ट में ये भी बताया कि तेज आवाज में गाना सुनने वाले लोग सतर्क हो जाएं ।

 

अलका याग्निक (Alka Yagnik) की बीमारी क्या है?

अलका याग्निक (Alka Yagnik) को रेयर सेंसरिनुरल नर्व हियरिंग लॉस (Sensorineural nerve hearing loss) हो गया है। इस बीमारी मे भीतरी कान से दिमाग तक जाने वाली एक नस पूरी तरह से डैमेज हो जाती है। दरअसल, इस बीमारी की और भी कई वजह है जैसे

  •  ज्यादा उम्र बढ़ने की वजह से दिमाग की नसों का डैमेज हो जाना
  •  किसी भी इंसान के शरीर मे किसी भी वायरल इंफेक्शन के बाद जैसे मेनिनजाइटिस या फिर खसरा और मेनियार्स रोग जैसी ऑटोइम्यून बीमारियों के बाद दिमाग से कान की नसों का पूरी तरह से डैमेज हो जाना
  • किसी को भी कभी भी सिर या कान मे चोट लगने के कारण ऐसा हो सकता है
  • इसके साथ ही कुछ ऐसी दवाओं की वजह से भी जो कि आंतरिक कानों की कोशिकाओं को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसके साथ ही बहरेपन का एक बड़ा कारण भी बन सकती हैं।
  •  जो लोग काफी लंबे समय तक तेज शोर के संपर्क में रहते है उनको भी ये बीमारी हो सकती है

तेज म्यूजिक सुनने से भी हो सकती है लोगों को ये बीमारी:

अगर आप लोग भी हेडफोन या म्यूजिक सिस्टम पर तेज आवाज में गाना सुनने की आदत हैं तो ये बीमारी आप लोगो को भी हो सकती है। दरअसल,रेयर बीमारी सेंसरिनुरल नर्व हियरिंग लॉस का एक मुख्य कारण ये भी है कि आपके कान के उन सारी नसों का नुकसान होगा जो कि आप की ब्रेन तक जाती है और जब भी आप लोग तेज आवाज में गाना सुनते हैं तो ये सारी नसें भी डैमेज हो जाती हैं। इसलिए आज से ही तेज आवाज में गाना सुनना बंद कर दे और लंबे समय तक हेडफोन लगाकर गाना सुनने की आदत में भी सुधार लाएं।

क्या ठीक हो सकती है ये बीमारी?

National library of Medicine के अनुसार कुछ मामले जैसे वायरस इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक होने के साथ सुनने की क्षमता लौट सकती है। लेकिन, दुर्भाग्य से ये बीमारी आमतौर पर स्थायी होती है और ये पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती। हालांकि, लक्षणों को प्रबंधित करने और इस स्थिति वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कई उपचार विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें दवाएं, कॉक्लियर इम्प्लांट और हियरिंग डिवाइस आदि शामिल हैं।

YOU MAY ALSO READ :- WTC : विश्व कप में सुपर 8 टीमों में आज से होगी भिड़ंत, दो ग्रुप में बांटी गई 8 टीमें , किस टीम का कब होगा मुकाबला?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page