Saturday, November 23, 2024

कानपुर में खाली प्लॉट पर मिले नर कंकाल यह देख लोगों में दहशत की लहर दौड़ गई!

DIGITAL NEWS  GURU KANPUR DESK :-

कानपुर में खाली प्लॉट पर मिले नर कंकाल यह देख लोगों में दहशत की लहर दौड़ गई!

उत्तर प्रदेश के कानपुर में  दामोदर नगर स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास खाली पड़े प्लाट में नरमुंड मिलने से सनसनी मच गयी।स्थानीय लोगो की सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी पहुंचे और मौके पर जांच और पूंछतांछ की |  सूचना के बाद मौके पर बर्रा थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि कल तक प्लाट पर कुछ भी नहीं था लेकिन आज सुबह जब नरमुंड दिखे तो सूचना पुलिस को सौंपी गई। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

एडीसीपी अमृता सिंह ने बताया:

एडीसीपी अमृता सिंह ने बताया कि दामोदर नगर में सेंगर चौराहे के पास एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है, जिसमें किसी अराजक तत्व ने बोरे में भरकर मानव कंकाल फेंक दिया है। इलाकाई लोगो से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम जांच में लगी है। प्रथम दृष्टया देखने में यह अवशेष काफी पुराने लग रहे हैं। इसकी सांइटिफिक तरीके से भी जांच कराई जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका कारण तंत्र मंत्र भी हो सकता है:

 

में एक किनारे कूड़े के ढेर में मानव हड्डियां मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरफ फैल गई। क्षेत्रीय लोगों के साथ ही तमाशबीनों की भीड़ इकट्टा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची एडीसीपी, एसीपी समेत बर्रा थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार को नर कंकाल के अवशेष नहीं थे। लोगों का मानना है कि तंत्र-मंत्र में भी इसका इस्तेमाल किया गया हो। नरमुंड में सिन्दूर के निशान देखे गए हैं।

पुलिस टीम के साथ आई फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जमा किए | वही स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कंकाल बहुत पुराना है | अक्सर ऐसे कंकाल का लोग तंत्रमंत्र में प्रयोग करते हैं, फिर उसे फेक देते हैं |

फील्ड यूनिट का कहना है कि:

फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने मोहल्ले वालों से बातचीत करने के बाद बताया कि नर कंकाल को दूसरी जगह से लाकर बोरी में भरकर फेंका  गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना बर्रा थाना क्षेत्र की है।

 क्या था निठारी कांड ? 

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 31 की कोठी नंबर नंबर-5 में रहने वाले मोनिंदर सिंह पंढेर पर 2005 से लेकर 2006 तक बच्चों की हत्या का आरोप था। मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से पुलिस को 19 नरकंकाल मिले थे। ये कंकाल बच्चों और महिलाओं के थे। इस घटना के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरिंदर कोली को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई को इंसानी हड्डियों के कुछ हिस्से और 40 इस तरह के पैकेट मिले थे जिनमें मानव अंगों को भरकर नाले में फेंका गया था। इस मामले का खुलासा पायल नाम की लड़की की हत्या की जांच के बाद हुआ था। जांच में पाया गया था कि 19 लोगों की हत्या की गई थी।

17 बच्चों को बनाया शिकार:

अदालत ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को भले ही कई मामलों में बरी कर दिया हो, लेकिन आज भी निठारी कांड की बात आते ही हर उस शख्स की आंखों में वह मंजर तैर जाते हैं, जब एक-एक कर नाले से नर कंकाल निकल रहे थे।

करोड़पति मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी डी-5 पर आज फिर मीडिया का जमावड़ा लगा है। हालांकि अब कोठी की हालत ऐसी हो चुकी है जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि 17 साल पहले यहां पर कोई कोठी थी।

बताया जा रहा है कि काफी सालों से यह प्लॉट खाली पड़ा हुआ था |  इससे पहले यहां पर नरमुंड कभी नहीं देखे गए. लेकिन बुधवार को जैसे ही नरमुंड खाली प्लॉट में देखने को मिले | यहां भी लोगों को निठारी कांड की याद आ गई यह सब बिल्कुल वैसे ही पाए गए जैसा कि निठारी कांड में हुआ था । नर कंकाल को देखते ही आग की तरह तुरंत पूरे इलाके में  खबर फैल गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने लगे. मौके पर आई बर्रा पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

YOU MAY ALSO READ :- Virat kohli spotted with his daughter Vamika in London’s cafe , Photo goes viral !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page