Monday, March 10, 2025

Sanket Bhosale birthday special :रियल लाइफ में MBBS डॉक्टर हैं TV के ‘मुन्ना भाई’, ऐसे बन गए कॉमेडियन !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Sanket Bhosale birthday special :रियल लाइफ में MBBS डॉक्टर हैं TV के ‘मुन्ना भाई’, ऐसे बन गए कॉमेडियन !

‘द कपिल शर्मा शो’ में मुन्ना भाई यानी संजू बाबा का रोल करने वाले संकेत भोसले (Sanket Bhosale) के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वे पेशे से डॉक्टर हैं। संकेत ने बताया कि वे एक ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं, जहां ज्यादातर फैमिली मेंबर्स डॉक्टर हैं। हालांकि, उनके पापा सिविल इंजीनियर और मां का खुद का बिजनेस है। MBBS डॉक्टर हैं संकेत भोसले (Sanket Bhosale)

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) बताते हैं कि, “मेरी छोटी बहन भी एक डॉक्टर है। संकेत कहते है कि मैंने पुणे के पास स्थित सांगली से एमबीबीएस कि पढाई पूरी करी है और मैं डर्मेटोलॉजी की प्रैक्टिस भी कर रहा हूं। हालांकि, मैं हमेशा से सिर्फ एक्टिंग ही करना चाहता था।

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) बताते है कि बचपन में वो कई फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया करते थे और इसके लिए मैंने कई प्राइज भी जीते हुए थे। मैं लोगों को हमेशा हंसाता था और लोगों का जो रिएक्शन आता था, उसने मुझे कॉमेडियन बनने के लिए इंस्पायर भी किया था। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि हंसी सभी के लिए सबसे अच्छी मेडिसिन है।

 

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का मराठी परिवार मे हुआ है जन्म:

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का जन्म 9 मई साल 1988 को एक मराठी परिवार में हुआ था । संकेत भारतीय हास्य अभिनेता, अभिनेता, डॉक्टर और टेलीविजन प्रस्तोता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई बॉलीवुड और हॉलीवुड मशहूर हस्तियों, विशेष रूप से सलमान खान और संजय दत्त की आवाज़ की नकल करने के लिए जाना जाता है।

 

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का  करियर “असली नंबर 1” से शुरू हुआ  :

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने करियर की शुरुआत सीरियल ‘असली नंबर 1’ से की। लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2012 में आए कॉमेडी शो ‘लाफ इंडिया लाफ’ से। इसके अलावा, उन्हें ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ और ‘कॉमेडी का रॉकेट’ में भी काम किया है। लेकिन उनके टैलेंट का बेस्ट फेज ‘द कपिल शर्मा शो’ रहा है। संकेत कहते हैं, “कपिल शर्मा की टीम के साथ शूटिंग करना दिलचस्प रहा था। यह टैलेंट को दिखाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे कपिल के शो के जरिए लोगों को एंटरटेन करने का मौक़ा मिला था।

संजय दत्त से मिल चुके हैं संकेत भोसले (Sanket Bhosale):

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) कई बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं। लेकिन संजय दत्त की मिमिक्री ने उन्हें पॉपुलर कर दिया था। जब संकेत से पूछा गया कि क्या कभी उनकी मुलाक़ात असली संजय दत्त से हुई तो उन्होंने कहा, “जी हां, मै उनसे मिला हू। वे मुझे जानते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरे वीडियो देखे हैं और वे मेरे काम को पसंद भी करते हैं। उनके शब्दों ने मुझे बहुत मोटीवेट किया।”

 

शादी के ढाई साल बाद माता पिता बने हैं सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (Sanket Bhosale):

बता दें कि सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है । तब से ये कपल लगातार अपने इस खूबसूत फेज की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहे रहते थे । कपल ने मराठी रीति-रिवाजों से बेबी शॉवर सेरेमनी भी की थी।

वहीं शादी के करीब ढाई साल के बाद सुगंधा और संकेत के घर फाइनली किलकारी गूंज उठी है । एक बेटी के जन्म से सुगंधा और डॉ संकेत खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।YOU MAY ALSO READ :- IPL 2024: अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की धुआंधार बल्लेबाजी ने दिलाई हैदराबाद को जीत,लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद ने 10 विकेटों से जीता मुकाबला;हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page