Saturday, November 23, 2024

Sanjay Mishra birthday special : संजय मिश्रा को बचपन से ही था एक्टिंग का शौक, पिता की मौत के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग, रोहित शेट्टी ने करायी फिल्मों मे वापसी

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Sanjay Mishra birthday special : संजय मिश्रा को बचपन से ही था एक्टिंग का शौक, पिता की मौत के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग, रोहित शेट्टी ने करायी फिल्मों मे वापसी

 

अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों में अभिनय किया हुआ है और अपने अभिनय से सभी दर्शकों के दिलो मे एक अमिट छाप भी छोड़ी हुई है। आज के समय बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा ने कुछ समय ढाबे पर भी काम किया हुआ था।

हिंदी फिल्म जगत के एक ऐसे कलाकार जो हमें अपनी एक्टिंग से हंसा सकते हैं और उसके साथ ही रुला भी सकते हैं, और इसके साथ साथ डरा भी सकते हैं । आज उन्हें लगभग भारत का बच्चा-बच्चा जानता है । उस मझे कलाकार का नाम है संजय मिश्रा । उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में अभिनय से करके एक अमिट छाप छोड़ी है ।

आज पटना और मुंबई में अभिनेता संजय मिश्रा के कई घर हैं, लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने एक्टिंग को गुडबाय कह दिया था, और एक ढाबे पर जाकर काम करने लगे थे । आज संजय मिश्रा का जन्मदिन है । आज इस मौके पर चलिए हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं ।

एनएसडी से की एक्टिंग की पढ़ाई

अभिनेता संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर साल 1963 में बिहार के दरभंगा में हुआ था । संजय मिश्रा के पिता का नाम शंभू नाथ मिश्रा था इनके पिता एक पत्रकार थे । संजय को बचपन से ही एक्टिंग में बहुत ज्यादा रुचि थी । संजय मिश्रा ने पटना के ही एक कॉलेज से हाईस्कूल करने के बाद, उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपना ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा किया हुआ था । नेशनल स्कूल ड्रामा से पढ़ाई पूरी होने के बाद संजय मिश्रा ने एक्टिंग में अपना भाग्य आजमाने के लिए बॉलीवुड में अपना कदम रख दिया था ।

चाणक्य में मिला पहला रोल

हर अभिनेता की तरह संजय मिश्रा को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । संजय मिश्रा ने सबसे पहले टेलीविजन धारावाहिक चाणक्य में पहला पहला अभिनय किया हुआ था । इसके पहले संजय मिश्रा अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके थे ।संजय मिश्रा ने इसके साथ ही काफी छोटे-मोटे रोल के साथ कई कमर्शियल एड में भी काम किया हुआ है ।

साल 1995 में हुआ फिल्मी करियर की शुरुआत

संजय मिश्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 की फिल्म “ओ डार्लिंग ये है इंडिया” से करी थी । जिसमें उन्होंने एक हार्मोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा करी हुई थी । इस फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा की एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था । इसके साथ ही संजय मिश्रा ने सत्या और दिल से जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया हुआ था ।वहीं टेलीविजन धारावाहिक ऑफिस-ऑफिस में उनके किरदार शुक्ला जी से उन्हें काफी पहचान मिली थी । साल 2005 में सीरियल छोड़ने के बाद उन्होंने बंटी-बबली और अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्मों में भी भूमिका निभाई हुई थी ।

पिता की मौत के बाद छोड़ दी एक्टिंग


100 से भी ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद संजय मिश्रा को कोई खास पहचान नहीं मिल पाई थी । संजय को अपने पिता से कुछ अलग ही लगाव हुआ करता था ।यही वजह थी कि जब संजय मिश्रा के पिता का देहांत हुआ तो संजय ने फिल्म जगत से अपना नाता तोड़ लिया था और फिल्म जगत से बहुत दूर ऋषिकेश जाकर संजय मिश्रा एक ढाबे में काम करने लगे थे । संजय उस ढाबे मे सब्जियां तक काटते और खाना बनाते और वहां के लोगों को खिलाते भी थे । इसी तरह उनकी जिंदगी धीरे-धीरे बितने लगी थी । वो एक्टिंग की उम्मीद भी छोड़ चुके थे और जीवन से काफी निराश भी हो गए थे।

संजय मिश्रा को रोहित शेट्टी ने दिया था दोबारा ब्रेक


लेकिन ऐसा कहते हैं ना कि भाग्य में जो लिखा होता है, वो होकर ही रहता है । ऐसा ही कुछ संजय के साथ भी हुआ था।  एक बार उनके ढाबे पर जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी आ गए थे ।क्योंकि संजय रोहित की फिल्म गोलमाल में काम कर चुके थे। इसलिए संजय मिश्रा रोहित को तुरंत पहचान गए थे ।

रोहित को उनकी हालत पर बहुत ज्यादा अफसोस हुआ था। रोहित उस वक्त अपनी एक फिल्म ऑल द बेस्ट पर भी काम कर रहे थे, और उन्हें एक किरदार के लिए संजय मिश्रा की जरूरत थी । किसी तरह रोहित ने संजय को उस रोल के लिए राजी कर लिया था। ऑल द बेस्ट संजय मिश्रा के लिए मील का पत्थर साबित हो गयी ।फिल्म में उनकी एक्टिंग की बहुत ज्यादा तारीफ हुई। इस फिल्म ने उनके करियर को फिर से खड़ा कर दिया था।

उसके बाद तो जैसे चमत्कार ही हो गया था । ये फिल्म हिट हुई और उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और सभी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है । फिल्म ऑल द बेस्ट में बोले गए एक डायलॉग “धोंडू जस्ट चिल” काफी ज्यादा हिट हुआ था । उसके बाद कई फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले हुए है ।


यह भी पढे: Shweta Tiwari birthday special : श्वेता अपनी काया से आज भी 20 साल की युवतियों पर प्रति है भारी , श्वेता को असली पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की से मिली है

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page