DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Sachin Khedekar Birthday special : सचिन खेडेकर की इन 5 बेस्ट फिल्मों ने पूरी दुनिया में मचाया था तहलका !
बॉलिवुड और मराठी के फेमस एक्टर सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) आज यानी 14 मई को अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम आप को इस मौके पर सचिन खेडेकर की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमे इन्होंने धांसू एक्टिंग की दुनिया भर में चर्चा मे आ गए थे।
सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा के एक फेमस एक्टर बन गए हैं। सचिन खेडेकर एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम और गुजराती फिल्मों के साथ-साथ थिएटर में भी खूब काम किया हुआ है। एक्टर को ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो’ और ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। आज यानी 14 मई को सचिन खेडेकर अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर हम आपको सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे:
1- टेक केयर गुड नाइट:
सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) की फिल्म ‘टेक केयर गुड नाइट’ साइबर अपराध पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी में आज कल की दुनिया में हो रहे ऑनलाइन क्राइम और धोखे को दिखाया गया है। फिल्म ‘टेक केयर गुड नाइट’ में सचिन खेडेकर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है।
इस फिल्म में सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) ने सुधीर देशपांडे नाम का रोल किया है। फिल्म ‘टेक केयर गुड नाइट’ को गिरीश जोशी ने डायरेक्ट किया है।
2- ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ :
अभिनेता सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) की ये मराठी फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म की ये कहानी एक मिडल क्लास महारास्ट्रन आदमी के बारे में थी ।जिसका रोल सचिन खेडेकर ने बखूबी निभाया था। सचिन खेडेकर ने फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ में दिनकर भोसले नाम का रोल किया है। फिल्म में दिनकर भोसले समाज में बुराई के खिलाफ लड़ता है। फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ को संतोष मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है।
3- कच्चा लिम्बु :
अभिनेता सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar)र की फिल्म ‘कच्चा लिम्बु’ भी एक पारिवारिक फिल्म थी। इस फिल्म में चॉल में रहने वाले लोगों की गरीबी को काफी बारीकी से दिखाया गया था। फिल्म ‘कच्चा लिम्बु’ में सचिन खेडेकर ने मिस्टर पंडित जी नाम का रोल किया हुआ था। इस फिल्म में मिस्टर पंडित जी एक खुश मिजाज किस्म के आदमी होता है जो अपने जिंदगी में बिना किसी मोटिव के जी रहा होता है। फिल्म ‘कच्चा लिम्बु’ में सचिन खेडेकर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी।
4- नागरिक:
अभिनेता सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) ने फिल्म ‘नागरिक’ में एक निडर पत्रकार का रोल निभाया है। इस फिल्म में सचिन खेडेकर के फिल्म मे नाम श्याम जगदाले था । जो मुंबई की गन्दी राजनीति का पर्दाफाश करता है। इस फिल्म में सचिन ने रोल निभाकर पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। फिल्म ‘नागरिक’ को जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है।
5- नेताजी सुभाष चंद्र बोस(द फॉरगॉटन हीरो):
सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) की फिल्म ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो’ श्याम बेनेगल द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया। इस फिल्म में सचिन खेडेकर की एक्टिंग को काफी सराहा गया। फिल्म ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) ने ना सिर्फ बॉलीवुड की हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है बल्कि इसके साथ साथ सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) ने 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं ।
YOU MAY ALSO READ :- Madhurima Banerjee birthday special: स्टार किड के चलते फिल्मों से हटा दिया गया था नायरा बनर्जी का नाम, मधुरिमा के नाम से भी जानते हैं लोग !