Saturday, September 21, 2024

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज हीट वेव का रेड अलर्ट , 46 डिग्री तक पहुंच सकता हैं तापमान !

DIGITAL NEWS GURU UTTAR PRADESH DESK :-

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज हीट वेव का रेड अलर्ट , 46 डिग्री तक पहुंच सकता हैं तापमान !

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज हीट वेव का रेड अलर्ट है। तेज गर्म सतही हवाएं चलेंगी। जो कहीं-कहीं आंधी का रूप ले लेंगी। तापमान 46°C तक जा सकता है। अगले 5 दिन प्रचंड गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग ने जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। जबकि पश्चिमी यूपी में फिलहाल राहत है। हिमालय से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की कारण से 25-26 अप्रैल को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रयागराज सबसे गर्म रहा

अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद आगरा 41.8 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा।

आज 30 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट:

 

संतरविदासनगर,कौशांबी,गाजीपुर,प्रयागराज,अलीगढ़,फतेहपुर,मऊ,प्रतापगढ़,बलिया,सोनभद्र,देवरिया,मिर्जापुर,गोरखपुर,कुशीनगर,महराजगंज,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,कानपुर देहात,कानपुर नगर,चंदौली,वाराणसी, संतकबीर नगर,उन्नाव,रायबरेली इन जिलों मे आज हीट वेव

 पश्चिमी यूपी में राहत की वजह:

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, पश्चिमी यूपी में अभी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ रही। हिमालय से आ रही नम हवाएं अब भी तापमान को ज्यादा बढ़ने नहीं दे रही है। ज्यादातर शहरों में तापमान 40 या इससे कम बना हुआ है।

न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से कम बना हुआ है। प्रदेश में मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान सबसे कम 17.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके चलते सुबह और रातों में ठंडक का अहसास बना हुआ है।

यूपी में कल का मौसम26 अप्रैल को इन जिलों में बारिश के आसार:

सहारनपुर,फिरोजाबाद,शामली,मैनपुरी,मुजफ्फरनगर,इटावा,बागपत,औरैया,मेरठ,बिजनौर,गाजियाबाद,जालौन ।

आगरा26 अप्रैल को इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट:

कौशाम्बी,आजमगढ़,मऊ,प्रयागराज,फतेहपुर,बलिया,देवरिया,प्रतापगढ़,गोरखपुर,सोनभद्र,संतकबीर,नगर, मिर्जापुर,बस्ती,वाराणसी,कुशीनगर,संत रविदास,महाराजगंज नगर,सिद्धार्थनगर,जौनपुर,गोंडा, उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी,सुल्तानपुर,अयोध्या,अंबेडकरनगर,इटावा,औरैया ,गाजीपुर इन जिलों मे 26 अप्रैल तक हीट वेव पड़ने के आसार मौसम विभाग द्वारा व्यक्त कीये गए है ।

 

जुलाई महीने तक चलेगी हीट वेव:

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अनुमान है कि कई जिलों का मई-जून में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक जा सकता है। लोगों को 20 दिन ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस बार हीट वेव का असर जुलाई महीने तक रह सकता है। हालांकि, मानसून भी अच्छा रहने की संभावना है।जुलाई महीने तक चलेगी हीट वेव

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अनुमान है कि कई जिलों का मई-जून में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक जा सकता है। लोगों को 20 दिन ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस बार हीट वेव का असर जुलाई महीने तक रह सकता है। हालांकि, मानसून भी अच्छा रहने की संभावना है।

40°C से ज्यादा तापमान पर हीट वेव मौसम वैज्ञानिक मुताबिक, अगर मैदानी इलाकों में किसी स्थान का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा होता है, तो हीटवेव की स्थिति बनती है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसा 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान होने पर होता है। इसके अलावा सामान्य तापमान 7 डिग्री सेल्सियस या इससे बढ़ने को गंभीर हीटवेव की स्थिति माना जाता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण गर्मी और हीटवेव के पीछे एंटी साइक्लोन जिम्मेदार है। एंटी साइक्लोन वो स्थिति होती है, जब सतह पर हवा का दबाव अधिक हो जाता है। इसकी वजह से ऊपर की हवा नीचे आकर गर्म हो जाती है। फिर इसकी वजह से लू की स्थिति पैदा हो जाती है। बता दें कि विश्व बैंक के अनुसार पिछले 100 साल में भारत का औसत वार्षिक तापमान 0.62 तक डिग्री बढ़ा है।

इस भीषण गर्मी से बचने के लिए निरंतर पानी  पीते रहे , धूप मे निकलने से पहले अपने सिर को टोपी , कपड़े इत्यादि से ढक  के चले जिससे गर्मी का प्रभाव आपके शरीर पर काम पड़े ।

YOU MAY ALSO READ :- Shriya Pilgaonkar birthday special : श्रिया पिलगांवकर ने पाँच साल की उम्र मे ही  शुरू कर दिया था  काम करना,  “मिर्जापुर” से मिली असली पहचान !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page