DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Prabhu Deva birthday special : प्रभु देवा कैसे बने है इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ ?
जब भी कही भी इंडिया के टॉप डांसर और कोरियोग्राफर्स की बात अगर होती है। तो डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) का नाम टॉप पर जरूर आ जाता है । कमाल के अभिनेता, डांसर और कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा (Prabhu Deva)आज यानी 3 अप्रैल को अपना 51 वा जन्मदिन मना रहे हैं । नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रभु देवा उम्र के 50 दशक पूरे करने के बाद भी सभी यंग डांसर्स को कड़ी टक्कर दे देते है ।
और लगातार प्रभु देवा (Prabhu Deva) फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए रहते है ।साउथ इंडिया में प्रभु देवा को लोग बहुत पहले से ही जानते थे, लेकिन साल 2000 के बाद बॉलीवुड में उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ गयी है ।माधुरी दीक्षित के साथ उनका डांस आइटम सॉन्ग ‘मुक्काला मुकाबला’ खूब पॉपुलर हुआ था । गाने में अपने डांस से प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने भारत के हर कोने में अपनी पहचान बनाई है ।
प्रभु देवा (Prabhu Deva) के पिता थे मशहूर कोरियोग्राफर:
प्रभु देवा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभु देवा का जन्म कर्नाटक के मैसूर में हुआ था । प्रभुदेवा के पिता मुगुर सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर थे । प्रभुदेवा ने अपने पिता की तरह ही डांसर बनने का सपना देखा और इसे साकार भी किया । उन्होंने भरतनाट्यम के अलावा कई क्लासिकल डांस फॉर्म सीखे हैं।
प्रभु देवा (Prabhu Deva) माइकल जैक्सन से हुए प्रभावित :
प्रभु देवा (Prabhu Deva) को साल 2019 में उनके काम और डांस के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है ।प्रभु देवा को कई लोग इंडियन माइकल जैक्सन भी कहते है । लेकिन असल में प्रभु देवा (Prabhu Deva) एक क्लासिकल डांसर हैं ।
अपने एक इंटरव्यू में प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने कहा था, ‘मैं एक क्लासिकल डांसर हूं, मैंने अपने गुरुओं से भरतनाट्यम सीखा है । उसी दौरान माइकल जैक्सन का एल्बम थ्रिलर भी आया था, जब मैंने उसे देखा तो हैरान रह गया था ।मैंने खुद से कहा, ये शख्स कौन है. मेरे ऊपर हमेशा सबसे ज्यादा असर माइकल जैक्सन का ही रहा है ।
90 के दशक प्रभु देवा (Prabhu Deva) लेते थे सबसे महंगी फीस:
प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने अपने जीवन मे कुछ खास पढ़ाई लिखाई नहीं करी है । उनके पिता भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर थे और अपने पिता को ही देखकर वो भी डांस करने लगे थे । प्रभु के मुताबिक डांस जैसी दूसरी कोई चीज हो ही नही सकती है ।
साल 1994 में प्रभु देवा (Prabhu Deva) की एंट्री एक्टर के तौर पर फिल्म ‘निधु’ में हुई थी । तब तक वो अपने डांस से काफी पॉपुलर हो चुके थे ।इसके बाद प्रभु देवा ने एक के बाद एक कई फिल्मी करी थी । प्रभु देवा का क्रेज ऐसा हुआ था कि एक टाइम पर उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक कर दी थी । धीरे-धीरे प्रभु ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाना शुरू किया और उसमें भी सफलता मिली है ।
2008 में हुई थी प्रभु देवा (Prabhu Deva) के बेटे की मौत:
प्रभु देवा (Prabhu Deva) पर दुखों का पहाड़ उस समय टूटा जब उनका एक बेटा साल 2008 में इस दुनिया को छोड़कर चला गया था ।प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने रामलता से साल 1995 शादी करी थी । रामलता भी अपने जमाने कि डांसर और कोरियोग्राफर हुआ करती थीं । शादी के बाद प्रभु देवा (Prabhu Deva) और रामलता के तीन बच्चे हुए थे । लेकिन बड़ा बेटा बसवाराजू सुंदरम अब इस दुनिया में नहीं रहा है ।
साल 2008 में कैंसर से पीड़ित प्रभु के बड़े बेटे की मौत हो गई थी । और बेटे की मौत के 3 साल बाद ही वो अपनी पत्नी रामलता से भी आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे । प्रभु देवा का साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा से अफेयर के भी चर्चे रहे थे ।दोनों को कई बार साथ देखा गया था हालांकि पत्नी रामलता के कोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें नयनतारा से दूरी बनानी पड़ी थी ।
YOU MAY ALSO READ :- Jaya Prada Birthday special : अभिनेत्री नही बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी जया प्रदा, 14 साल की उम्र मे ही रख दिया था अभिनय की दुनिया मे कदम !