निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, कलांजलि युवा संसद में मुखरित हुआ भारतेंदु मंत्र।
Digital News Guru Kanpur desk : निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिट न हीय को शूल। जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में हो रहे कलांजलि फेस्ट 2024 में कल नई शिक्षा नीति पर आयोजित हुए यूथ पार्लियामेंट में युवाओं के कंठ से यही स्वर मुखरित हुए। कलांजली महोत्सव में कल कानपुर के महाविद्यालयों के छात्रों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के सूत्र वाक्यों को जोर शोर से उठाया। इतना ही नहीं बल्कि प्रतिभागियों ने नई शिक्षा नीति के पक्ष और विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने अपने विचार भी रखे।
जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में हो रहे कलांजलि 2024 फेस्ट में कल युवाओं ने नई शिक्षा नीति पर पक्ष और विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने अपने विचार रखे। आपको बता दे कि जागरण कॉलेज में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक कलांजलि फेस्ट 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसमे कल फेस्ट के दूसरे दिन कानपुर के महाविद्यालयों के छात्रों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के सूत्र वाक्य, निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिट न हिय को शूल को जोर शोर से उठाया।
जागरण कॉलेज में कल हुए इस फेस्ट में प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वी एस एस डी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ए एस भटनागर एवं शिक्षक नेता वेणु रंजन भदौरिया शामिल रहे। इनके अलावा जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ जे एन गुप्ता और जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ उपेंद्र पांडे ने हो रहे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। वही यूथ पार्लिमेंट का संयोजन राम कृष्ण बाजपाई द्वारा किया गया।
इसके आगे डॉ ए एस भटनागर ने शिक्षा नीति को लेकर कहा कि हर नीति अपने आप में पूर्ण होती है, कुछ न कुछ सुधार की गुंजाइश सदैव रहती है और यहां पर इस डिबेट में भी यह बात बच्चो के विचारो में आई है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा नीति के अनुसार ही शिक्षण नीति भी होनी चाहिए। इनके बाद शिक्षक नेता वेणु रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि – छात्रों को मंच पर आने के जो भी अवसर मिले है उनका आगे बढ़कर लाभ उठाना चाहिए। इससे आपकी प्रतिभा में निखार आता है।
सी कोडिंग कांटेस्ट और स्टार्टअप आइडिया विजुलाइजेशन का भी आयोजन हुआ
जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में कल कलांजलि फेस्ट के दौरान टेक्नोफेस्ट के अंतर्गत कोड मेनिया 2024 ( सी कोडिंग कांटेस्ट और स्टार्टअप आइडिया विजुलाइजेशन ) दो इवेंट आयोजित किए गए। जिसमे संस्थान के अतिरिक्त शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों एवं महाविद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में पहले सत्र पर आयोजित हुए कोड मेनिया 2024 (सी कोडिंग कांटेस्ट) एवं दूसरे सत्र में आयोजित हुए स्टार्टअप (आइडिया विजुलाइजेशन) कार्यक्रम के अंतर्गत 2 सेक्शंस में राउंड्स हुए।
जिसमे पहला राउंड आइडिया पिचिंग राउंड एवं बिजनेस प्लानिंग / प्रश्नोत्तरी राउंड रहे। इस इवेंट के अंतर्गत प्रतिभाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने अपने प्रेजेंटेशन में स्टार्टअप योजनाओं में विभिन्न उद्योगों के विस्तार हेतु प्रभावी बनाने के तरीकों पर बात की। इस इवेंट में छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु इवेंट में शामिल हुए प्रमुख वक्तगणों ने राहुल पटेल (आई आई टी कानपुर स्टार्टअप इनक्यूबेशन एवम् इनोवेशन सेंटर (SIIC)), हरिविनय वरदराजू ( मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर, सिमैक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ), अनुभव त्रिपाठी ( बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, सिमेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर) ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
क्रिएटिव फेस्ट में आयोजन हुए कई अन्य प्रोग्राम
जागरण कॉलेज में हो रहे कलांजलि 2024 फेस्ट के क्रिएटिव फेस्ट में पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग और ई- गेमिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे कानपुर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस क्रिएटिव फेस्ट में ई गेमिंग में दो वर्गों में, फ्री फायर और बीजीएम आई गेम प्रतियोगिताएं हुई।कलांजलि फेस्ट के इस कार्यक्रम में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉक्टर दिव्या चौधरी, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनीमेशन के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, जागरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ अस्मिता दुबे, फैकल्टी सदस्य धीरज शर्मा, सैफाली दीक्षित, शिवम शुक्ला, अक्षिता वर्मा, अखिलेश मिश्रा, शनि रेमंड सिंह आदि उपस्थित रहे।