Friday, November 29, 2024

NT Rama Rao Jr birthday special : जूनियर एनटीआर, कहलाते हैं टॉलीवुड के सलमान खान,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एनटी रामा राव के पोते है जूनियर एनटीआर

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

NT Rama Rao Jr birthday special : जूनियर एनटीआर, कहलाते हैं टॉलीवुड के सलमान खान,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एनटी रामा राव के पोते है जूनियर एनटीआर

NT Rama Rao Jr birthday: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआररामा (NT Rama Rao Jr)  राव इंडस्ट्री के हिट कलाकार हैं। जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एनटी रामा राव के पोते हैं। वो इंडस्ट्री में तारक नाम से भी बेहद मशहूर हैं। अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) का यूथ के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है।लोग उनकी फिल्मों के लिए पागल हैं।

अपने एक्शन से वो फैंस का दिल तो जीत ही लेते हैं साथ ही अपने गुड लुक्स से लड़कियों को भी दीवाना बना देते हैं। सिर्फ दक्षिण सिनेमा में ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शक भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) की फिल्में पर्दे पर जबरदस्ट हिट होती हैं। अपनी फिल्मों के चलते ही वो अब तक कई अवॉर्ड्स जैसे की नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड और फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगु अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) का परिवार

20 मई साल 1983 को हैदराबाद में एक तेलुगु अभिनेता और साथ ही एक नेता नंदमुरी हरिकृष्णा और शालिनी भास्कर राव के घर पर जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) का जन्म हुआ था। जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वो अपने समय के मशहूर अभिनेता भी रहे थे। जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) का परिवार फिल्मों के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ा रहा है। खास बात ये है कि उनके पिता और दादा के अलावा परिवार के और भी सदस्य राजनीति और सिनेमा दोनो से संबंध रखते हैं।

ब्रह्मर्षी विश्वमित्र’ मे बाल कलाकार के रूप मे किया था जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) ने काम

जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) ने साल 1991 में बतौर बाल कलाकार के रूप मे ‘ब्रह्मर्षी विश्वमित्र’ में काम किया हुआ था। साल 1996 में आई दक्षिण भारतीय फिल्म ‘रामायणम’ में भी उन्होंने भगवान राम का का किरदार निभाया था। इसे इनको नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट चिल्ड्रेंस फिल्म से सम्मानित भी किया गया था।

2001 में ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से जूनियर एनटीआर ने बतौर मुख्य कलाकार अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में तो की हीं साथ ही तेलुगु रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर उन्होंने खूब सफलता पाई। आज के समय में जूनियर एनटीआर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं।

टॉलीवुड के सलमान खान है जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr)

जूनियर एनटीआर अपने 20 साल के करियर में कई धमाकेदार रिकॉर्ड बना चुके हैं, उन्हें टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। जूनियर एनटीआर फिल्मों में सिंगल टेक और बिना अभ्यास के डांस सीन्स देने के लिए मशहूर हैं। अगर इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में रियल एस्टेट बिजनेसमैन नर्ने श्रीनिवास की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी करी हुई थी।

जिस समय दोनों की सगाई ही हुई थी उस समय लक्ष्मी सिर्फ 17 साल की थीं। इसके चलते जूनियर एनटीआर विवादों में भी फंस गए थे। दरअसल विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने उनके खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी के 18 साल पूरे होने का इंतजार भी किया था और फिर शादी की थी। जूनियर एनटीआर के दो बेटे भी हैं।

जूनियर एनटीआर (NT Rama Rao Jr) टॉप फिल्मों के बेस्ट किरदार

नन्नाकू प्रेमाथो
नन्नाकू प्रेमाथो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने एक व्यापारी के बुद्धिमान बेटे की भूमिका निभाई है।

जनता गैराज
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने आनंद का किरदार निभाया है, जो प्रकृति से खिलवाड़ होते देख पर्यावरण को बचाने की राह पर निकल जाता है। जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में मोहनलाल, समांथा अकिनेनी और नित्या मेनन भी हैं। 2016 में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है।

अधुर्स
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने नरसिंहा और चारी नाम के दो जुड़वा भाइयों का किरदार निभाया था। आगे जाकर नरसिंहा एक अंडरकवर एजेंट बन जाता है जबकि चारी ब्राह्मण पंडितों के परिवार में पहुंच जाता है। आगे जाकर जब दोनों मिलते हैं तो उनकी जिंदगी बदल जाती है।

राउडी बादशाह
ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता ने बादशाह की भूमिका निभाई है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ काजल अग्रवाल ने लीड रोल निभाया है।

सिंहाद्री
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने एक जमींदार के नौकर का किरदार निभाया है। जो अपने मालिक के लिए पूरी तरह वफादार होता है। राजामौली और एनटीरामा राव की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui birthday special : कभी वॉचमैन की नौकरी किया करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए 15 साल किया था संघर्ष

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page