Naseeruddin Shah Birthday special : बॉलीवुड के शानदार कलाकार है नसीरुद्दीन शाह, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नसीरुद्दीन शाह
बॉलीवुड के शानदार कलाकार नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थकते। नसीरुद्दीन शाह सिनेमा जगत के उन सितारों में से एक हैं, जिनकी चमक समय के साथ लगातार बढ़ती ही गई। उनके अभिनय का लेवल ही कुछ अलग है। वह हीरो की तरह अभिनय नहीं करते थे बल्कि एक्टर की तरह एक्टिंग करते थे। उनका थियेटर से लेकर फिल्मों तक का सफर बहुत लाजवाब रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नसीरुद्दीन शाह आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में हुआ था। उनके जन्मदिन के अवसर पर आपक बताते हैं उनकी जिंदगी के प्यार और शादी के बारे में।
पढ़ाई से बचने के लिए चुनी एक्टिंग की दुनिया
नसीरुद्दीन शाह को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। वह फिल्मों में काम भी करना चाहते थे लेकिन फिल्मों में आने की उनकी एक वजह ये भी थी कि वह पढ़ाई से बचना चाहते थे। एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि वह पढ़ाई में बहुत कमजोर थे। बात बात पर शिक्षकों से मार खाते थे। उस वक्त उन्होंने सोचा था कि फिल्मों में करियर बनाना चाहिए ताकि पढ़ाई से बचा जा सके। उस वक्त नसीरुद्दीन शाह केवल 12 साल के ही थे। जब नसीरुद्दीन शाह की पढ़ाई पूरी हो गई थी । तब उनके पिता ने पूछा आगे क्या करना चाहते हो तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना है।
19 साल की उम्र में कर ली थी नसीरुद्दीन शाह ने पहली शादी
आपको ये बता दें कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने मात्र 19 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। शाह ने एक परवीन (मनारा) से शादी की थी । जो की एक पाकिस्तानि लड़की थी । परवीन और नसीरुद्दीन शाह की जब शादी हुई थी उस समय परवीन 34 साल की थीं । शादी के केवल 10 महीने ही परवीन ने एक बेटी को जन्म दिया था । जिसका नाम हिबा है । लेकिन इन दोनो की यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी । और परवीन बेटी के साथ भारत छोड़कर हमेशा के लिए पाकिस्तान वापस चली गईं थी।
रत्ना पाठक से की थी दूसरी शादी
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई थी। ये दोनो पहली बार थिएटर में एक प्ले के लिए मिले हुए थे । इसके बाद ही नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन इन दोनो का शादी मे बंध जाना इतना आसान भी नहीं था। दरअसल नसीरुद्दीन ने उनकी पहली पत्नी परवीन को तलाक नहीं दिया था। ऐसे में वह रत्ना पाठक के साथ लिव इन में रहने लगे थे। परवीन से तलाक के बाद उन्होंने रत्ना पाठक के साथ शादी कर ली थी। नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के दो बेटे इमाद और विवान हैं। वहीं नसीर और परवीन की बेटी हीबा भी उनके साथ भी अब यही रहती है।
इस फिल्म से शुरू हुआ था करियर
साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करी हुई थी । इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह रोल काफी छोटा था । लेकिन इस रोल के कारण ही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनके लिए अपने दरवाजे खोल दिए हुए थे। इस फिल्म के बाद उन्होने ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘स्पर्श’ और ‘जुनून’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। अपने करियर में नसीरुद्दीन शाह ने कई दिलचस्प किरदार निभाए हैं।
इन फिल्मों के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी शानदार अदाकारी से ‘स्पर्श’ और ‘पार’ जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड को जीत लिया हुआ था । नसीरुद्दीन शाह को पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे बड़ा सम्मान भी हासिल हो चुका है । अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने सिर्फ फिल्मों मे ही नहीं बल्कि कई टीवी सीरियल भी काम किया हुआ हैं । नसीरुद्दीन शाह ने मिर्जा गालिब’ और ‘भारत’ एक खोज जैसे सीरियल मे काम किया हुआ हैं।