DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Mukesh rishi birthday special :90’s का वो ख़ूंख़ार विलेन मुकेश ऋषि जो बुल्ला’ और ‘सलीम’ जैसे किरदारों से काफी मशहूर हुए थे ,आखिर अब कहां है मुकेश ऋषि?
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर विलेन मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) आज अपना 68वा जन्मदिन मना रहे है। यू तो बॉलीवुड (Bollywood) में एक से बढ़कर एक विलेन हुए हैं। 70 से लेकर 90 के दशक के अंत तक बॉलीवुड में प्राण, प्रेम चोपड़ा, अजीत, रंजीत, अमजद ख़ान, अमरीश पूरी, डैनी डेंज़ोंग्पा, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और आशुतोष राणा समेत कई विलेन काफ़ी मशहूर हुये थे ।
इन्हीं में से एक नाम मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) का भी था । मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) अपनी लम्बी कद काठी और दमदार आवाज़ के लिए आज भी काफी मशहूर हैं। आमिर ख़ान स्टारर ‘सरफ़रोश’ फ़िल्म का ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर ‘सलीम’ हो या फिर ‘गुंडा’ फ़िल्म का डॉन ‘बुल्ला’ मुकेश ऋषि अपनी दमदार एक्टिंग से हर किरदार को यादगार बना ही देते थे ।
कौन हैं मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi)?
बॉलीवुड के विलेन मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) का जन्म जम्मू मे 19 अप्रैल, साल 1956 में हुआ था। मुकेश के पिता ‘स्टोन क्रशिंग’ का बिज़नेस करते थे। मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जम्मू में रह कर ही पूरी करी थी । वो क्रिकेट अच्छा खेलते थे इसलिए उनका दाखिला स्पोर्ट्स कोटे से ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ में हो गया था ।कॉलेज के दौरान ही मुकेश कि रुचि फ़िल्मी दुनिया में भी बढ़ने लगी थी ।
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) की पर्सनेलिटी और हाइट देखकर हर कोई उन्हें फ़िल्मों में काम करने की सलाह देता था।कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुकेश ऋषि अपने फ़ैमिली बिज़नेस में पिता और बड़े भाई का हाथ बंटाने मुंबई चले आये थे । लेकिन कुछ समय तक ये काम करने के बाद इसमें मन नहीं लगा तो वो काम की तलाश में फिजी चले गये थे ।
फिजी में उनकी मुलाक़ात कॉलेज के समय की गर्लफ्रेंड केशनी से हुई जिनका परिवार फिजी में एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाया करता था । इस दौरान मुकेश उसी डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने लगे थे और कुछ समय बाद उन्होंने केशनी से शादी भी कर ली थी । मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) को फिजी में काम करते हुए एक मॉडलिंग कोर्स के बारे में पता चला और उन्होंने ये कोर्स ज्वाइन कर लिया था ।
लेकिन कुछ समय बाद मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) अपने स्टोर के काम के चलते न्यूज़ीलैंड चले गये थे न्यूज़ीलैंड में उन्हें एक मॉडलिंग एंजेसी के बारे में पता चला और अपने शौक को पूरा करने के लिए वो वहां चले गए थे ।मॉडलिंग एंजेसी के मालिक ने मुकेश की लंबी कद काठी और रैंप वॉक देखकर इन्हें सलेक्ट कर लिया था ।
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने मॉडलिंग छोड़ बॉलीवुड का किया रुख:
90 के दशक की शुरुआत में मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) मॉडलिंग छोड़ न्यूज़ीलैंड से भारत लौट आये थे ।इसके बाद उन्होंने मुंबई में रहकर ही बॉलीवुड में काम करने का फ़ैसला कर लिया था l बॉलीवुड में जहां हर कोई लोग हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आते है, वहीं मुकेश बतौर विलेन बनकर मशहूर होना चाहते थे । इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की और बारीकियों को सीखने के लिए ‘रोशन तनेजा’ के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया था ।
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने इस सीरियल से की एक्टिंग की शुरुआत:
रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से निकलने के बाद मुकेश ने बॉलीवुड में स्ट्रगल शुरू कर दिया और कुछ समय बाद उन्हें ‘थम्सअप’ और ‘च्यवनप्राश’ के विज्ञापनों में काम मिल गया था ।इस दौरान काम की तलाश में भटक रहे मुकेश को देख निर्देशक संजय ख़ान ने साल 1990 में अपने टीवी सिरियल ‘The Sword of Tipu Sultan’ में उन्हें ‘मीर सादिक’ के किरदार के लिए कास्ट कर लिया था ।इस किरदार से मुकेश को ज़्यादा पहचान तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां ज़रूर सीख ली थी ।
इस फ़िल्म से किया था मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने बॉलीवुड में डेब्यू:
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने साल 1993 में ‘सुनील दत्त और विनोद खन्ना, आमिर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘परंपरा’ में एक छोटे से किरदार से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया था ।इसके बाद मुकेश ने फिल्म ‘बाज़ी, और ‘साजन चले ससुराल’, ‘गर्दिश’, ‘सपूत’, ‘घातक’, ‘जुड़वा’, ‘गुप्त’, ‘गुंडा’, ‘बंधन’, ‘सरफ़रोश’, ‘सूर्यवंशम’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘इंडियन’ और ‘दम’ जैसी कई हिट फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया था ।
आखिर अब कहां हैं मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi)?
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) अब बॉलीवुड फ़िल्मों में कम ही नज़र आते हैं। पिछले 10 सालों की अगर बात करें तो मुकेश केवल 10 फ़िल्मों में ही नज़र आये है । फ़ोर्स’ और ‘खिलाड़ी 786’ उनकी आख़िरी बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में थीं । हालांकि, मुकेश तेलुगु फ़िल्मों में लगातार काम कर रहे हैं।
90’s के ख़ूंख़ार विलेन से मशहूर मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) अब तक बॉलीवुड की 76 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा मुकेश 80 से अधिक तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी और भोजपुरी फ़िल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुके हैं।YOU MAY ALSO READ :- Mukesh Ambani Birthday special: आखिर क्यों कहा जाता है मुकेश अंबानी को धन कुबेर, अपनी काबिलियत के आगे दौलत को यूं कर दिया बौना !