Saturday, November 23, 2024

Mobile on Surveillance : मोबाइल चोरी या कहीं गुम हो गया है ?तो आपको घबराने की जरूरत नहीं,दूरसंचार विभाग के सीइआइआर पोर्टल में जाकर मिलेगी मदद :

Digital News Guru Tech Desk

Mobile on Surveillance : मोबाइल चोरी या कहीं गुम हो गया है ?तो आपको घबराने की जरूरत नहीं,दूरसंचार विभाग के सीइआइआर पोर्टल में जाकर मिलेगी मदद 

Mobile on Surveillance : आपका मोबाइल चोरी या कहीं गुम हो गया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं। अब आप अपने मोबाइल को सर्विलांस (Surveillance)  पर खुद ही लगाकर ढूंढ सकते हैं। दूरसंचार विभाग के (CEIR)पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।

जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वैसे ही आपका मोबाइल सर्विलांस (Surveillance) पर लग जाएगा और इसकी सूचना हल्द्वानी के मोबाइल सेल के पास पहुंच जाएगी। मोबाइल चोरी या कहीं खो गया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। अब आप अपने मोबाइल को सर्विलांस (Surveillance)  पर खुद ही लगाकर ढूंढ सकते हैं। ये सब संभव हो पाएगा दूर संचार विभाग की सीइआइआर पोर्टल की हेल्प से। बर्शत आपके पास थाने की गुमशुदगी की रिपोर्ट संख्या व मोबाइल का बिल अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

How do enterprises use video surveillance? | Security Magazine
मोबाइल लोगों की जरूरत बन गया है। हालांकि आज मोबाइल ने दैनिक जीवन की गतिविधियों को बहुत आसान बना दिया है। लाइव ट्रैफिक स्थिति का आंकलन कर सकते हैं और समय पर पहुंचने के लिए उचित निर्णय ले सकते हैं। इसके साथ मौसम की जानकारी, आनलाइन खरीददारी व बैंकिंग और बिजली-पानी का बिल जमा करने तक की सुविधाएं मोबाइल पर हैं।

मोबाइल चोरी व गुम हो जाने पर अनेक काम अटक जाते हैं। ऐसे में लोग चाहते हैं कि पुलिस उनका मोबाइल सर्विलांस (Surveillance)  पर लगाकर तुरंत बरामद कर लें, लेकिन यह संभव नहीं है। कम लोग जानते हैं कि उन्हें मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के लिए थाना-चौकी में जाने की जरूरत नहीं है।

What is A Video Surveillance System?

दूरसंचार विभाग के सीइआइआर पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वैसे ही आपका मोबाइल सर्विलांस पर लग जाएगा और इसकी सूचना हल्द्वानी के मोबाइल सेल के पास पहुंच जाएगी।

मोबाइल ऐसे लगेगा सर्विलांस (Surveillance) पर

गूगल पर जाकर सीइआइआर टाइप करें। इस पर क्लिक करते ही सबसे पहले सीइआइआर लिखा होगा। इसमें क्लिक करें। अब ब्लाक स्टोलक/ लास्ट मोबाइल, अनब्लाक फांड मोबाइल, चेक रिकवेस्ट स्टे्टस व फोरगोट रिक्वेस्ट आइडी लिखे चार आप्शन आएंगे।

Top Reasons Why Your Business Needs A Video Surveillance, 41% OFF

मोबाइल चोरी या गुम हुआ है तो लाक स्टोलक/ लास्ट मोबाइल को ओपन करें। ओपन होते ही गुम व चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक करने का आप्शन लिखा होगा। इसमें मांगी गई पूरी जानकारी को भर लें। लास्ट में सबमिट लिखा होगा। इसमें क्लिक करें अब आपकों सबसे ऊपर डिजिट नंबर दिखाएगा। जैसे ही यह नंबर आएगा तो आपका मोबाइल सर्विलांस पर लग जाएगा।

मोबाइल खोने के बाद करें इंतजार

अक्सर लोग मोबाइल खोते ही उसे सर्विलांस पर लगवा देते हैं। मगर इसका कोई औचित्य नहीं है। जो युवक मोबाइल चोरी करता है वह इस बात को जानता है कि अगर मोबाइल ओपन किया तो पकड़ा जा सकता है। इसलिए महीने-चार महीने तक मोबाइल को स्विच आफ ही रखता है। मोबाइल खोने के दो या पांच महीने में आप मोबाइल को सर्विलांस पर लगाएं। ताकि उसके मिलने की उम्मीद हो।

आपका फोन चोरी हो गया? इससे पहले कि फोन से आपका डेटा और पैसा भी चोरी हो जाए,  कर लें ये 3 काम

मोबाइल सेल का यह रहेगा काम

मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के दौरान थाना, तहसील व जिला भी पूछा जाता है। उदाहरण के लिए जैसे नैनीताल जिले का आप्शन भरा तो इसकी जानकारी हल्द्वानी मोबाइल सेल के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद मोबाइल सेल मोबाइल चोरी करने वाले को ट्रेप कर मोबाइल रिकवर करेगी।

Mobile Surveillance System And NVR Neousys Technology, 50% OFF

प्रतिदिन गुम हो रहे 10 मोबाइल

कोतवाली में बने हैल्पडेस्क पर हर दिन मोबाइल चोरी व गुम होने की 10 शिकायतें आ रही हैं। लोग आवेदन फार्म लेकर आते हैं। जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज की जाती है। गुमशुदगी फार्म में रिपोर्ट नंबर लिखा जाता है। कम पढ़े लिखे लोगों के नंबर को सर्विलांस पर पुलिस लगवा देती है। पढ़े-लिखे लोगों को सीइआइआर पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि वह खुद भी नया सीख सकें।

• क्या है सर्विलांस (Surveillance)
इस सर्विस में एग्जैक्ट लोकेशन पता लगाई जाती है।
मोबाइल सर्विलांस तभी ही कार्य करेगा, जब मोबाइल किसी अपराधी के पास हो।
यदि आपका फोन कहीं गिर जाए, तब भी सर्विलांस की सहायता से अपराधियों की लोकेशन का पता लगाई जा सकती है।

Ekta kapoor birthday special : पहला शो हुआ था फेल तो डूब गए थे एकता के 50 लाख रुपए, 135 से ज्यादा डेली सोप को किया है प्रोड्यूस

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page