Sunday, February 2, 2025

Madhuri Dixit birthday special : माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी कहलायी जाती है, धक-धक गर्ल के नाम से भी  है मशहूर !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Madhuri Dixit birthday special : माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी कहलायी जाती है, धक-धक गर्ल के नाम से भी  है मशहूर !

बॉलीवुड की एक अलग ही पहचान हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आज भी सभी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी आतुर हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान “पद्मश्री” से सम्मनित किया गया था।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की पृष्ठभूमि:-

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जन्म 15 मई साल 1965 को मुंबई में ही हुआ था। माधुरी के पिता शंकर दीक्षित और इनकी माता स्नेह लता दीक्षित अपनी लाडली बिटिया को बचपन से ही डॉक्टर बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह अभिनेत्री बन गयी है।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है। 80 और 90 के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया था। उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी है ।

 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की पढ़ाई और शादी:-

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से सम्पूर्ण की है। उसके बाद माधुरी दीक्षित ने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी की। माधुरी दीक्षित ने शादी डा. श्रीराम नेने के साथ करी थी । माधुरी और नेने के दो बच्चे भी हैं उनका नाम रियान और एरिन नेने।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का फ़िल्मी करियर:-

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से की थी। लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली। माद्री को अपने शुरुआती करियर में कई असफलताओं का मुंह देखना पड़ा। लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचना मिली फिल्म तेजाब से। इस फिल्म में उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर पुरुस्कार का पहला नामकंन भी मिला था।

इस फिल्म का गाना एक दो तीन आज भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का आइकॉनिक सांग माना जाता हैं। इस सफल फिल्म के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुद कर देखा और हिंदी सिनेमा में बैक-टू बैक हिट फ़िल्में दी। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के साथ उन्होंने तकरीबन बीस फिल्मों में काम किया जिनमे से अधिकतर उनकी फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई।साल 1990 में उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म दिल की हैं।

हर फिल्म की तरह उनकी यह फिल्म भी सुपर हिट साबित हुई।उनके करियर को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने राजश्री प्रोदुसतिओन की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की। इस फिल्म में उन्होंने निशा की भूमिका अदा की थी। यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड सब जयादा कमाई की थी।शादी के बाद माधुरी ने फिल्मों से लम्बी दूरी बनाकर विदेश में जाकर बस गयी।

साल 2006 में वापस आकर उन्होंने फिल्म आजा नचले से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कुछ अच्छा बिजनेस तो नहीं किया, लेकिन माधुरी के अभिनय को आलोचकों ने खूब सराहा। इसके बाद डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में काम किया। को दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचनें में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकीं।

 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का टीवी करियर:-

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो पेइंग गेस्ट से शुरू करी थी। वह इस शो में सिर्फ एक मेहमान की भूमिका में नजर आयीं थी। इसके बाद माधुरी साल 2001 में सोनी के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आयीं थी।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में भी बतौर जज नजर आ चुकी है । इसके साथ ही माधुरी डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4, 5, 6,7 को भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं। जज के रूप में माधुरी रियलिटी शो डांस दीवाने में भी नजर आ रही हैं।

YOU MAY ALSO READ :- Paridhi Sharma birthday special : जोधा अकबर सीरियल से दर्शकों के दिलों में बनाई थी अपनी जगह, लेकिन अपने कमबैक मे रही फ्लॉप !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page