Saturday, November 16, 2024

Kumar Sanu birthday special : 90 के दशक की सबसे ज्यादा सुपरहिट गायकों मे से एक थे कुमार सानू, पद्मश्री से किया जा चुका है सम्मानित

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Kumar Sanu birthday special : 90 के दशक की सबसे ज्यादा सुपरहिट गायकों मे से एक थे कुमार सानू, पद्मश्री से किया जा चुका है सम्मानित

90 के दशक की सबसे ज्यादा सुपरहिट गायक कुमार सानू का आज जन्मदिन है । कुमार सानू का 20 अक्टूबर साल 1957 को कोलकाता में हुआ था ।

गायक कुमार सानू ने हिंदी के साथ – साथ बंगाली, कन्नड़ और नेपाली भाषा में गाना गाया हुआ है । 90 के दशक में फिल्मों में रोमांटिक गानों का मतलब होता था कुमार सानू । कुमार सानू के नाम एक दिन में 28 गाने को गाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ है ।

बचपन से ही गाने की ट्रेनिंग लेने लगे थे कुमार सानू 

गायक कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य था । कुमार सानू के पिता भी एक अच्छे गायक और संगीतकार हुआ करते थे । कुमार सानू गाना गाने और तबला बजाने की ट्रेनिंग उनके पिता जी ने ही दी थी । अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के तुरंत बाद ही गायक कुमार सानू ने स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे ।

गायक कुमार सानू गायक किशोर कुमार को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानते हैं । गायक कुमार सानू को उनका पहला ब्रेक जगजीत सिंह ने दिया हुआ था । जगजीत सिंह ने ही कल्याणजी आनंद से कुमार सानू का परिचय कराया हुआ था । जिन्होंने साल 1989 में कुमार सानू  के साथ मिलकर फिल्म ‘जादूगर’ के लिए एक गाना गाया हुआ था । हालांकि कुमार सानू ने साल 1986 में एक बांग्लादेशी फिल्म में गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत करी थी ।

28 गाने गाकर बनाया था कुमार सानू ने गिनीज बुक रिकॉर्ड

लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ देने वाले गायक कुमार सानू को साल 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से सबसे ज्यादा सफलता मिली थी । ये फिल्म ही नही बल्कि इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट हुए थे । और इसी फिल्म के बाद गायक कुमार सानू लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए थे । इस फिल्म के गानों ने ऐसा जादू बिखेरा था कि हर कोई इनका दीवाना हो गया था ।

इसके बाद गायक कुमार सानू ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था । और लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला दिया था । गायक कुमार सानू ने एक दिन में 28 गानों को गाकर एक रिकॉर्ड बना दिया था । और गायक कुमार सानू ने अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज करवा दिया था ।

2009 में पद्मश्री से किया गया था कुमार सानू को सम्मानित

अपने करियर में कुमार सानू ने लगभग सभी बड़े निर्माताओं की फिल्मों मे अपनी आवाज़ दी हुई है । गायन के अलावा कुमार सानू हम आपके दिल में रहते हैं और दम लगा के हईशा जैसी फिल्मों में एक कैमियो भूमिका के लिए एक अभिनेता के रूप में भी दिखाई दिए थे। कुमार सानू ने अनु मलिक के लिए 60 फिल्मों, जतिन-ललित के लिए 30 फिल्मों और राजेश रोशन के लिए 25 फिल्मों में गाने गाए हुए है । संगीत में अपने इतने ज्यादा योगदान के लिए गायक कुमार सानू को साल 2009 में पद्मश्री जैसे एक बड़े सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है

दो शादियां करी हुई है कुमार सानू ने

गायक कुमार सानू ने दो शादी करी हुई है । 80 के दशक में कुमार सानू ने रीता भट्टाचार्य से शादी की थी । इसी बीच अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू के अफेयर की खबरें रीता तक पहुंच गयी थी । और साल 1994 में दोनों ने तलाक ले लिया था । साल 1994 में कुमार सानू ने दूसरी शादी सलोनी से करी हुई थी ।


यह भी पढे: Rimi Sen birthday special : रिमी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कमाया है काफी नाम, अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना रख दिया है राजनीति मे कदम

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page