Wednesday, November 27, 2024

Elvish Yadav को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर की पूछताछ, फिर किया रिहा !

Elvish Yadav को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर की पूछताछ, फिर किया रिहा !

Elvish Yadav Arrest: यूट्यूबर और बिग बॉस सीजन-2 के विनर Elvish Yadav से राजस्थान की कोटा पुलिस ने पूछताछ की गई। राजस्थान पुलिस ने बताया ने बताया की गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एल्विश यादव से पूछताछ की गई। एल्विश के बारे में बता चला था कि नोएडा में इनके खिलाफ केस दर्ज है, इसके चलते तुरंत नोएडा पुलिस को सूचना दी गई और वहा से पता चला कि वह अभी वांछित नहीं और मामले में जांच चल रही है। इसके चलते उसे छोड़ दिया गया।

यूट्यूबर पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने का आरोप है। मामले में उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है।

25 एमएल जहर भी बरामद हुआ
बता दें कि नोएडा पुलिस ने गुरुवार को सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है। वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर को पकड़ा है। एल्विश के पास से एक प्लास्टिक की बॉटल में 25 एमएल जहर बरामद किया गया था।

डीसीपी ने बताया पूरा मामला
डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि गौरव गुप्ता द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई थी। एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था। इस पर उसने राहुल यादव नाम के एक व्यक्ति का नाम बताया था, जिनसे संपर्क किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पीपल्स फॉर एनिमल की फाउंडर चेयरपर्सन और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने बताया की एक हफ्ते पहले हमने पुलिस की मदद से मथुरा के वृंदावन में छापेमारी की थी। आठ सांपों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं लोगों ने बताया था कि इनका गैंग रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करता है। जहर का इस्तेमाल ड्रग्स में होता है

यह भी पढे: पोलीमेरा 2 – एक रोमांचक लेकिन डरावना सीक्वल

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page