DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Kiara Advani birthday special : कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड मे कदम रखने से पहले बदला था अपना नाम, कबीर सिंह फिल्म से मिली थी कियारा को असली पहचान!
कियारा आडवाणी को इस समय किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। भारत देश से लेकर के विदेश तक के लोग भी कियारा को बहुत अच्छे से जानते हैं।
कियारा आडवाणी ने अब तक कई बॉलीवुड और तेलगु फिल्मों में काम किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज “लस्ट स्टोरीज” में अपनी किरदार से दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया हुआ था । इसके साथ ही कियारा को पहचान बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह से मिली थी ।
कियारा अडवाणी ने अब तक कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हुआ है जिनमें से ये कुछ फेमस फ़िल्मे हैं जैसे की कलंक और एमएस धोनी और गुड न्यूज और भूल भुलैया 2 आदि हैं। आज कियारा अपना 32 वा जन्मदिन मना रही है । आज इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि कैसे कियारा ने अपनी पहचान केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बनाई हुई है ।
अभिनेता स्वर्गीय सैयद जाफरी की नातिन हैं कियारा
अभिनेत्री कियारा आडवाणी का जन्म मुंबई शहर में 31 जुलाई साल 1991 को हुआ था। कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है और इनकी माता का नाम जेनेविव जाफरी है। कियारा के पिता एक बिजनेस मैन हैं और इनकी माता टीचर हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि कियारा के मां का संबंध पुर्तगाली और स्पेनिश मूल से भी है। कियारा का एक छोटा भाई है, जिसका नाम मिसाल आडवाणी है।
कियारा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी एक दूसरे की बचपन से बेस्ट फ्रेंड है । कियारा अडवाणी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल , मुंबई में ही पूरी करी है। इसके बाद कियारा ने स्नातक की शिक्षा जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन, मुंबई से पूरी की थी ।
वहीं, शायद आप लोगो को ये भी नहीं पता होगा कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी मशहूर अभिनेता अशोक कुमार जी की पोती हैं और इसके साथ ही अभिनेता स्वर्गीय सैयद जाफरी की नातिन भी हैं कियारा आडवाणी ।
बचपन में कियारा का नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया था
आप लोगो को जानकर ये काफी हैरानी होगी कि बचपन में कियारा का नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया हुआ करता था । लेकिन जब कियारा बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली थी तो सलमान खान ने कियारा से अपना नाम बदलने के लिए कहा था । और कियारा ने भी अपने नाम को बदलना सही ही समझा था । क्योंकि आलिया भट्ट पहले से ही बॉलीवुड में बहुत ज्यादा फेमस हैं।
कियारा ने कब रखा था बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम?
कियारा अडवाणी ने बॉलीवुड मे अपना डेब्यू कबीर सदानंद की कॉमेडी और ड्रामा फिल्म “फुगली” से किया हुआ था। ये फिल्म वैसे हिट तो नहीं हुई थी लेकिन इसमें कियारा के एक्टिंग को काफी ज्यादा सराहना मिली हुई थी।
इसके बाद बॉलीवुड मे साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह कियारा को मिल गयी थी । इस फिल्म मे कियारा ने प्रीति की भूमिका को निभाया था । दर्शकों को कियारा द्वारा निभाया गया ये रोल खूब पसंद आया था । कियारा की ये एक ऐसी फिल्म थी जो बड़े पैमाने मे हिट हुई थी । और इस फिल्म ने कमाई भी बहुत ज्यादा करी हुई थी ।
कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से करी है शादी
‘शेरशाह’ स्टार्स सिद्धार्थ और कियारा ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 7 फरवरी साल 2023 को राजस्थान में सात फेरे ले लिये थे। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ बी-टाउन के पावर कपल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।