DIGITAL NEWS GURU KANPUR DESK :
कानपुर आईपीएस – कांस्टेबल विवाद मामला –
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ भी वायरल हो जाता है , ऐसे मे उस खबर की सत्यता जाने बिना ही लोग उसमे यकीन करने लगते है । ऐसा ही कुछ मामला कानपुर मे देखने को मिल रहा है जहाँ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई जिसमे एक आईपीएस द्वारा हेड कांस्टेबल को डंडे से मारा गया है ऐसी जानकारी दि जा रही थी। खैर पोस्ट वायरल हुई तो हमारी डिजिटल न्यूज गुरु की कानपुर डेस्क की टीम इसकी ख़ोजबीन में जुट गई और फिर जो जानकारी प्राप्त हुई उसने पूरे सिस्टम की कार्यशैली पर ही प्रश्न चिन्ह उठा दिए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद महज एक कांस्टेबल का थाना छीने जाने के बाद से तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहा एक ओर कांस्टेबल ने आईपीएस पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है वही दूसरी ओर कांस्टेबल खुद तमाम आरोपों से घीरा हुआ नजर आ रहा है।
कानपुर : कांस्टेबल पर लगे हत्यारोपी को बचाने और पैसा उगाही के आरोप
कानपुर आईपीएस – कांस्टेबल विवाद मामला – हमारी कानपुर डेस्क को प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 18 अक्टूबर से जुड़ा बताया जा रहा है ,जहा थाना महाराजपुर में सूरज नामक व्यक्ति की कुछ व्यक्तियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बारे में थाना महाराजपुर पर 302 IPC में अभियोग विवेचनाधीन है। अभियुक्तों से प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया की सूरज उनके घर घुस रहा था, जब इनलोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वो भागने लगा जिससे उसे चोट लग गई और बाद में वो मर गया। मगर गहराई से पूछताछ करने पर बाद में अभियुक्तों ने ये बात मानी की उन्होंने खुद सूरज को घर में बंद करके पीटा था और कांस्टेबल महोदय जो अब खुद को आईपीएस द्वारा पीटे जाने का ढ़िढोरा पीट रहे है उन्होंने अभियुक्तों से कहा था कि ” सच मत बताना कि तुमने उसे पीटा था। बल्कि यह बता देना की पकड़े जाने पर भागते समय गिर के सूरज को चोट लग गई थी “।
इन अभियुक्तों को बचाकर ये हेड कांस्टेबल अभियुक्तों से खुद पैसा उगाही की तैयारी में था पर एडीसीपी के हस्तक्षेप के बाद ये संभव नही हो पाया। अभियुक्त के उक्त बयान का साक्ष्य वीडियो के रूप में उपलब्ध हैं जिसमे अभियुक्त इस हेड कांस्टेबल को पहचान कर ये बात स्वयं बता रहे हैं। हेड कांस्टेबल पर हत्या के आरोपियों को बचाने का प्रयास करने के लिए एडीसीपी द्वारा कड़ी चेतावनी भी दि गई थी और वीडियो के साथ इस बात की रिपोर्ट 19 तारीख को ही अपने उच्च अधिकारियों को भेज दी थी, जिस पर डीसीपी ईस्ट द्वारा जांच चल रही है।
कानपुर :कांस्टेबल पर गोकशी का सिंडिकेट चलाने का है आरोप –
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल पर गो-कशी तथा गो-तस्करी करवाने वालों के साथ पूरी तरह संलिप्ता भी पूरे क्षेत्र मे किसी से छुपी नहीं है । कांस्टेबल का आतंक इतना था की महाराजपुर थाने से निकलने वाली सभी पशु गाड़ियों से वो वसूली करता है। जिसकी शिकायते लगातार प्रशासन को मिल रही थी जिस पर इसे कड़ी चेतावनी भी दी गई थी और इसको थाना महाराजपुर से हटाकर थाना नरवल ट्रांसफर कर दिया गया था। परंतु गाढ़ी कमाई के लालच के चलते यह थाना महाराजपुर छोड़ कर थाना नरवल ज्वाइन नहीं कर रहा था और अपना ट्रांसफर निरस्त कराने के लिए अपने राजनैतिक रसुक का इस्तेमाल कर रहा था।
आपको बात दे की कांस्टेबल के इससे पूर्व में भी महाराजपुर थाने से ट्रांसफर हुए है जिनको इसने अपने राजनैतिक रसुक और प्रशासन मे अच्छी पहुच के चलते निरस्त करवा लिया था। मगर जब इस बार इन महदोय का काम नही बना और इन्हे नरवल थाना ज्वाइन करना पड़ा तो इन्होंने एडीसीपी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। वही एडीसीपी पर कांस्टेबल के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते आईपीएस अधिकारी का जोन बदल दिया गया है।
YOU MAY ALSO READ :-वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बादशाहत कायम, इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची टीम इंडिया।