Monday, February 24, 2025

कानपुर देहात: चालक को झपकी आने पर पेड़ से टकराई कार, सगे भाई बहन समेत 4 की मौत

कानपुर देहात में तेज रफ्तार अर्टिगा कार पेड़ से जा टकराई।  इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

Digital News Guru Kanpur Desk: कानपुर देहात में गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 गंभीर घायल हैं।

जिस युवक की मौत हुई उसकी 5 दिन बाद यानी 28 नवंबर को शादी होनी थी। वह ससुराल से बहन को रिश्तेदारों के साथ लेकर लौट रहा था। मृतकों में परिवार की 14 साल की बच्ची और 75 साल की वृद्धा भी है। हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के पामा इलाके में हुआ है।

यहां हुआ हादसा
ये सड़क हादसा कानपुर के गजेनर में हुआ। बताया जा रहा है कार गजनेर के पामा के पास थी कि गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई और कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस रोड एक्सीडेंट में भाई, बहन और बच्ची सहित एक महिला की मौत हो गई। ड्राइवर और 4 बच्चे घायल हो गए. बच्चे की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस बल के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।  पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस जरूरी कार्रवाई में जुटी है।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुरुआती जांच के मताबिक, हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना है। अर्टिगा कार में 9 लोग सवार थे। हाइवे में कार की स्पीड तेज थी, ड्राइवर को झपकी आते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया। कार को कटर से काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। हादसा युवक के घर से महज 10 किमी. पहले हुआ।

पुलिस के मुताबिक, गजनेर थाना क्षेत्र के भैथाना गांव के रहने वाले राजपाल के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी। इस कारण जय सिंह बुधवार रात साढ़े आठ बजे गाड़ी बुककर बहन प्रिया सेंगर को लेने औरैया के बिधूना बंथरा गए थे। रात करीब 11 बजे वह बहन के पास पहुंचे। वहां करीब ढाई घंटे रुकने के बाद रात को डेढ़ बजे बहन, उनके बच्चे और अन्य रिश्तेदार को लेकर कार से भैथाना आने के लिए निकले। इसी दौरान घर से 10 किमी. पहले गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हादसा हो गया।

हादसे में जय सिंह, उनकी बहन प्रिया, उनके परिवार की प्रिया नाम की ही एक 14 साल की बच्ची, 75 साल की रन्नो देवी की मौत हो गई। वहीं, प्रिया की बेटियां प्रज्ञा, प्रतीक्षा, बेटा कन्हैया व रिश्तेदार अंश और ड्राइवर प्रदीप घायल हैं। कार ड्राइवर और बच्ची को कानपुर हैलट रेफर किया गया है।

कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस टीम के साथ सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को संज्ञान मे लेते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर वह खुद अस्पताल घायलों से मिलने भी पहुंचे।परिजन के मुताबिक, जय की बहन प्रिया की प्रीतम से शादी हुई थी। इनके एक बेटा और दो बेटियां हैं। वहीं मृतका रन्नो देवी का भी मायका भैथना गांव में है। वह रिश्ते में जय सिंह की दादी लगती हैं। वह भी शादी में शामिल होने जा रही थीं।

यह भी पढे: स्कूटी पर 121 क्विंटल भूसा लादकर पहुंचाया दूसरे शहर!…पढ़िये कैसे खुली 1.31 करोड़ के चारा घोटाले की पोल !

नोट- अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा धीरे ड्राइव करे, टू व्हीलर मे हमेशा हेलमेट लगाकर ही ड्राइव करे, और 4 व्हीलर मे सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइव करे… डिजिटल न्यूज़ गुरु

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हमारे साथ जुड़े रहे हैं।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page